Current affairs August 2019

🎤 Current Affairs in Hindi

बाघों की जनगणना रिपोर्ट 2018 के अनुसार भारत के जिस राज्य में सबसे अधिक बाघ मौजूद हैं- मध्य प्रदेश

पाकिस्तान के जिस इलाके में मौजूद 1,000 साल पुराना शवाला तेजा सिंह मंदिर बंटवारे के बाद पहली बार पूजा के लिए खोला गया है- सियालकोट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस शहर में यूपी इन्वेस्टर्स समिट (UP Investors Summit) के दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया- लखनऊ

हाल ही में इटली के जिस सक्रिय ज्वालामुखी से लावा और धुआँ निकलने के कारण वहाँ का जन-जीवन प्रभावित हुआ- माउंट एटना

जिस भारतीय सैंड आर्टिस्ट को अमेरिका के प्रतिष्ठित 'सैंड स्कल्पटिंग फेस्टिवल' 2019 (Sand Sculpting Festival 2019) में 'पीपुल्स चॉइस अवार्ड' से सम्मानित किया गया- सुदर्शन पटनायक

वह देश जिसकी सेना ने युद्ध में बेहतर प्रदर्शन और दुश्मन पर त्वरित आक्रमण करने की अपनी क्षमता में वृद्धि करने के लिये ‘पहले एकीकृत युद्ध समूह (Integrated Battle Groups)’ का गठन करने का फैसला किया है- भारतीय सेना

•    विश्व भर में प्रसिद्ध जिस राज्य में पाए जाने वाले मकराना के संगमरमर को विश्व विरासत (Global Heritage) सूची में शामिल किया गया है- राजस्थान

हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा ने निजी विश्वविद्यालय विधेयक, 2019 पारित किया जिसका उद्देश्य राज्य के जितने निजी विश्वविद्यालयों को एक ही कानून के अंतर्गत लाना है-27

हाल ही में जिस देश ने बैटरी उत्पादन के लिये टेस्ला शैली की कम-से-कम चार गीगाफैक्टरीज़ (Tesla-style Gigafactories) स्थापित करने हेतु करीब 4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी-भारत 

सुप्रीम कोर्ट ने नियमों में संशोधन करके अब जितने लाख रुपए वार्षिक आय वालों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करने का निर्देश दिया है- पाँच लाख

8500 फीट की ऊंचाई से विंगसूट जम्प करने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट का नाम यह है- तरुण चौधरी

वह क्रिकेट खिलाडी जिसको बीसीसीआई द्वारा हाल ही में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है- पृथ्वी शॉ

कैफ़े कॉफ़ी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का शव हाल ही में दक्षिण भारत की जिस नदी से मिला है- नेत्रावती नदी

केंद्र सरकार द्वारा जिस भाषा को कलाकारों को फेलोशिप दिए जाने की श्रेणी में शामिल किया गया है- संथाली

जिसे हाल ही में नया वित्त सचिव नियुक्त किया गया है- राजीव कुमार
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
🌹Share🔜  
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▰▱▰

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...