अगर आप परीक्षा को लेकर तनाव में हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आंकलन करें.....| Great Motivation for all Students

अगर आप परीक्षा को लेकर तनाव में हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आंकलन करें...


 #तैयारी के कुछ मुख्य बिंदु...(नए अभ्यर्थी मित्रों के लिए)


●जब तक सिलेबस को ठीक से नही पढ़ेंगे,पढ़ाई में व्यवधान स्वाभाविक ही रहेगा...


●फ़ोन/fb/wtsapp बन्द करने की जगह कम use करें,
क्योंकि इनके बिना भी काम नही चलने वाला,
जैसे एग्जाम की #info और कुछ जरूरी #नोट्स आपको fb #ग्रुप से मिलेगें...


●लगभग दिन में जब भी पढ़ के उठे तो हर बार अपना वो aim याद करें जो आप पाना चाहते हैं..


●एक दिन में कम से कम 3 सब्जेक्ट्स पढ़ें,अगले दिन कुछ नया पढ़ने से पहले पुराने पढ़े हुए मैटर का #revision करें...


●अभी आपको पढ़ाई करते करते बोरियत हो सकती है
लगेगा कोई मेरी तरफ ध्यान ही नही दे रहा,
जबकि मैं इतना पढ़ रहा/रही हूँ
उस समय आपको अपना धैर्य बना के रखना होगा,
क्योंकि 1 साल की लगातार तैयारी ही आपको सिलेक्शन दिलवा सकती है।


●सबसे बड़ी बात गैप न करे;
यदि गैप हुआ तो चीजों में निरंतरता का अभाव रहेगा..ऐसी स्थिति में भूलने की समस्या रहेगी।


●जो भी पढ़ें वो इस तरह पढ़ें जैसे बचपन में पढ़ने की आदत थी,मतलब लगन से,
जितना लगन से उतनी जल्दी याद होगा।


●भगवान में आस्था बनाएं रखे
पहले ही प्रयास में आप सफल होंगे ये विश्वास दिल में बनाएं रखें।


●ध्यान रखिए जिस दिन रिजल्ट आता है उस दिन के वो हँसते हुए चेहरे लगभग 1 साल तक अनवरत अध्ययन/लगभग बहुत ही कम मनोरंजन से जी हुई जिदंगी का फल होते हैं।
इसलिए अपने शेड्यूल का कड़ाई से पालन करें...


●जब भी हौसलें टूटें,थकान हो, तो अपने #सपने को याद करें ।


●1 घण्टे की पढ़ाई में कम से कम 10 मिनट का गैप रखें जिससे याद की हुई पढ़ाई स्थिर हो सके...


●अपने #नोट्स बनाते चलें..
करंट अफेयर्स daily की daily तैयार करें।


●सबसे बड़ी बात जीवन में प्यार को महत्च दें और अपनी भावनाओं को भी,लेकिन किसी भी तरह की उम्मीद न पालें किसी से क्योंकि aim आपको हासिल करना है तो लिहाजा मेहनत आपकी ही होगी।


●अपनी पढ़ाई के लिए जो जगह और समय व्यवस्थित करें उसी समय पढ़ें
जरा सा आलस आपको लक्ष्य से दूर कर देगा।


●आखिरी बात जीवन में 'योग्यतम जीविता का सिद्धान्त' हमेशा लागू होता है..
यदि आप नही पढेंगे तो कोई और आपकी जगह लेने को हमेशा तैयार है...!!


#Always try to do your best😊....!!👍👍

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...