Daily One liner Current affairs for pcs , SSC CGL RRB NTPC and other examination

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को  नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारत और मालदीव के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास और भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आदि को सम्मलित किया गया है.











 भारत और जिस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास एकुवेरिन के 10वें संस्करण का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है- मालदीव








• वह देश जिसके सरकार ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का फैसला किया है- ब्रिटेन











• भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सभी परिपक्वता अवधि के ऋण पर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) को जितने प्रतिशत कम करने की घोषणा की है-0.10 प्रतिशत













• भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 50वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में आयोजित किया जायेगा- गोवा












• नोबेल पुरस्कार समिति ने साल 2019 का नोबेल शांति पुरस्कार जिस देश के प्रधानमंत्री को देने की घोषणा की- इथियोपिया












• साहित्य में नोबेल पुरस्कार साल 2018 के लिए जिसे दिया गया है- ओल्गा तोकार्जुक








• विराट कोहली कप्तान के तौर पर जितने अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और कुल दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं-40












• वह देश जिसने हाल ही में पहली बार महिलाओं को सेना में शामिल होने की अनुमति दी- सऊदी अरब










• भारत ने उत्तर-पूर्व सीरिया में 'एकतरफा सैन्य कार्रवाई' को लेकर जिस देश की आलोचना की है- तुर्की










• हाल ही में जिस भारतीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गये हैं- मयंक अग्रवाल

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...