Nobel prize in Physiology For 2019 has been Announced

नोबेल पुरस्कारों का घोषणा साल 2019 के लिए शुरू हो चुका है. चिकित्सा (मेडिसन) के लिए साल 2019 का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के विलियम जी कायलिन जूनियर, सर पीटर जे रैटक्लिफ और ग्रेग एल सेमेंजा को संयुक्त रूप से दिया गया है.
इनको यह पुरस्कार कोशिकाओं के ऑक्सीजन ग्रहण पर किए गए खोज हेतु दिया जा रहा है. यह सम्मान तीनों वैज्ञानिकों को कोशिकाओं के काम करने के तरीके तथा ऑक्सीजन उपलब्धता के ग्रहण करने को लेकर किए गये खोज के लिए दिया जा रहा है.


वैज्ञानिकों के बारे में


विलियम जी केलिन जूनियर: विलियम जी केलिन जूनियर का जन्म साल 1957 में न्यूयॉर्क में हुआ था. उन्होंने दरहम के ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमडी (Doctor of Medicine) की डिग्री हासिल की.
सर पीटर जे रैटक्लिफ: सर पीटर जे रैटक्लिफ का जन्म इंग्लैंड में साल 1954 में हुआ था. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से नेफ्रोलॉजी में ट्रेनिंग हासिल की है.


ग्रेग एल सेमेंजा: ग्रेग एल सेमेंजा का जन्म न्यूयॉर्क में साल 1956 में हुआ था. 

उन्होंने बॉस्टन में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से बॉयोलॉजी में बीए की डिग्री हासिल की. उन्होंने पेन्सिवेनिया यूनिवर्सिटी से एमडी तथा पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
चिकित्सा के क्षेत्र में सर्वाधिक नोबेल पुरस्कार जीतने वाले दस देश
नोबेल पुरस्कार में स्थाननोबेल पुरस्कार जीतने वाला देशनोबेल पुरस्कार संख्या
1अमेरिका100
2ब्रिटेन30
3जर्मनी17
4फ्रांस11
5स्वीडन8
6ऑस्ट्रेलिया7
7स्वीटजरलैंड7
8ऑस्ट्रिया7
9डेनमार्क5
10इटली5


चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे युवा और सबसे उम्रदराजनोबेल पुरस्कार विजेताचिकित्सा के क्षेत्र में सबसे युवा नोबेल पुरस्कार विजेता फ्रेडरिक जी. बैंटिंग है. इन्हें 32 साल की उम्र में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उन्हें यह पुरस्कार इन्सुलिन की खोज के लिए साल 1923 में मिला था.


चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे उम्रदराज नोबेल पुरस्कार विजेता पेटोन राउस है. इन्हें 87 साल की उम्र में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. उन्हें यह पुरस्कार ट्यूमर इंड्यूसिंग वायरस की खोज के लिए साल 1966 में दिया गया था.



नोबेल पुरस्कार के बारे में• नोबेल पुरस्कार देने की शुरुआत साल 1901 में शुरू हुई थी.


• यह पुरस्कार शांति, साहित्य, भौतिक, रसायन, चिकित्सा विज्ञान तथा अर्थशास्त्र के क्षेत्र में दिया जाता है.


• यह पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस की तरफ से प्रदान किया जाता है.
• नोबेल पुरस्कार में पुरस्कार के तौर पर 7,70,000 पाउंड की राशि दी जाती है.


• अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार की शुरुआत साल 1968 से की गई थी.


• पहला नोबेल शांति पुरस्कार साल 1901 में रेड क्रॉस के संस्थापक ज्यां हैरी दुनांत तथा फ्रेंच पीस सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष फ्रेडरिक पैसी को संयुक्त रूप से दिया गया था.

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...