Current affairs June 13, 2024, in both Hindi and English// upsc current affairs June 2024

Current affairs  June 13, 2024, in both Hindi and English



📌 *भारत एवं कतर के मध्य 'निवेश पर संयुक्त कार्यबल' (JTFI) की प्रथम बैठक कहाँ आयोजित की गई?*
*Where was the first meeting of the 'Joint Task Force on Investment' (JTFI) between India and Qatar held on June 6, 2024?*  

   -- *नई दिल्ली में* (*New Delhi*)





📌 *नेपाल के प्रधानमंत्री ने नेपाल में अरुण-3 जलविद्युत परियोजना की हेड रेस टनल का उद्घाटन किया। इस जलविद्युत परियोजना का निर्माण किसके द्वारा किया जा रहा है?*  
*Who is constructing the Arun-3 Hydropower Project, whose head race tunnel was inaugurated by the Prime Minister of Nepal?*

   -- *एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड* (*SJVN Arun-3 Power Development Company Private Limited*)





📌 *हाल ही में किसने दो खरपतवारनाशक-सहिष्णु (HT) बासमती चावल की किस्मों को व्यावसायिक रूप से लॉन्च किया है?* 
*Who has recently launched two herbicide-tolerant (HT) varieties of Basmati rice commercially?* 

   -- *भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद* (*Indian Council of Agricultural Research*)





📌 *हाल ही में, वैज्ञानिकों ने सऊदी अरब में लाल सागर के उत्तर-पूर्वी तट पर स्थित शेबराह द्वीप (Sheybarah Island) पर किसकी खोज की है?*
*L*What have scientists recently discovered on Sheybarah Island off the northeastern coast of the Red Sea in Saudi Arabia?*  

   -- *जीवित स्ट्रोमेटोलाइट्स* (*Living Stromatolites*)






📌 *हाल ही में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) धारवाड़ के शिक्षकों और छात्रों की एक टीम ने आईआईटी हैदराबाद के TiHAN फाउंडेशन के वित्त पोषण सहयोग से कौन सा ड्रोन विकसित किया है?* 
*Which drone has a team of teachers and students from the Indian Institute of Technology (IIT) Dharwad developed with funding support from the TiHAN Foundation at IIT Hyderabad?* 

   -- *‘अग्नि बचाव सहायक ड्रोन’* (*'Agni Rescue Assist Drone'*)






📌 *हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड समिट ऑन द इन्फॉर्मेशन सोसाइटी 2024 के "चैंपियन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया?*  
*Who has recently been honored with the "Champion Award" at the United Nations World Summit on the Information Society 2024?* 

   -- *सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT)* (*Centre for Development of Telematics*)






📌 *5 जून, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसकी सिफारिश के पश्चात 17वीं लोक सभा का विघटन कर दिया?*
*On June 5, 2024, upon whose recommendation did President Droupadi Murmu dissolve the 17th Lok Sabha?*  

   -- *केंद्रीय मंत्रिमंडल* (*Union Cabinet*)




📌 *विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम क्या थी?*  
*What was the theme of World Environment Day 2024?*  

   -- *“भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव”* (*"Land Restoration, Desertification, and Drought Prevention"*)





📌 *5 जून, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने ‘स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली’ (AQ-AIMS) के उद्घाटन के दौरान किस ऐप का शुभारंभ किया?*  
*Which app was launched by S. Krishnan, Secretary of the Ministry of Electronics and Information Technology, during the inauguration of the ‘Indigenous Air Quality Monitoring System’ (AQ-AIMS) on June 5, 2024?*  

   -- *एयर-प्रवाह* (*Air-Flow*)





📌 *कर्नाटक के होसरिट्टी में स्थित गुडलेप्पा हल्लीकेरी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा किसे 2024 के प्रतिष्ठित गुडलेप्पा हल्लीकेरी पुरस्कार के लिए चुना गया है?* 
*Who has been selected for the prestigious Gudleppa Hallikeri Award 2024 by the Gudleppa Hallikeri Memorial Foundation in Hossaritti, Karnataka?*

   -- *सिद्धलिंग पट्टनशेट्टी* (*Siddhaling Pattanashetti*)

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...