27 June 2024 Current Affairs Hindi & English
*1.* हर वर्ष 27 जून को दुनियाभर में *‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग दिवस’* मनाया जाता है।
Every year on June 27, *'Micro, Small, and Medium-sized Enterprises Day'* is celebrated worldwide.
*2.* 'पैरागुआ' अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने वाला 100वां देश बन गया है।
'Paraguay' has become the 100th country to join the *International Solar Alliance* as a full member.
*3.* आईसीसी टी-20 क्रिकेट पुरुष विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने 'अफगानिस्तान' को 9 विकेट से हराया है।
In the first semi-final match of the ICC T-20 Men's Cricket World Cup, *South Africa* defeated *Afghanistan* by 9 wickets.
*4.* 'रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन' (DRDO) ने भारतीय नौसेना को मीडियम रेंज-माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट सौंपा है।
The *Defence Research and Development Organisation* (DRDO) handed over *Medium Range Microwave Obscurant Chaff Rockets* to the Indian Navy.
*5.* नवीनतम बीडब्ल्यूएफ पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के पैरा बैटमिंटन खिलाड़ी 'सुहास एल यथिराज' दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए हैं।
In the latest BWF Para-Badminton World Rankings, Indian para-badminton player *Suhas L. Yathiraj* has become the world's No. 1 player.
*6.* 'सैम पित्रोदा' पुनः इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष बने हैं।
*Sam Pitroda* has once again become the president of the Indian Overseas Congress.
*7.* 'ओम बिड़ला' 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष बने हैं।
*Om Birla* has been elected as the Speaker of the 18th Lok Sabha.
*8.* नीदरलैंड के प्रधानमंत्री 'मार्क रूट' दुनिया के सबसे बड़े सैन्य संगठन NATO के सेक्रेटरी जनरल होंगे।
Dutch Prime Minister *Mark Rutte* will become the Secretary-General of *NATO*, the world's largest military organization.
*9.* 'वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग' ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 4 करोड़ 50 लाख वृक्षारोपण का उच्च लक्ष्य निर्धारित किया है।
The *Commission for Air Quality Management* has set a high target of planting 45 million trees in the National Capital Region of Delhi and surrounding areas.
*10.* 'स्मृति मंधाना' वनडे में लगातार शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं हैं।
*Smriti Mandhana* has become the first Indian woman cricketer to score consecutive centuries in ODIs.
No comments:
Post a Comment
Useful