👉PET 2022 परीक्षा के लिए निर्देश
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
परीक्षा हॉल में इतनी सारी चीजें लेकर जाएं
👉एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट
👉फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उसके साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी
👉अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसके पीछे आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है।
👉काली या नीली बॉल पॉइंट पेन
👉सैनिटाइजर की बोतल
👉 परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं , गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जायेगा।
👉इस बार प्रश्न पुस्तिका का कोई सेट (A,B,C,D) नही होगा बल्कि केवल प्रश्न पुस्तिका क्रमांक होगी जिसके आधार पर कॉपी चेक होगी,अतः प्रश्न पुस्तिका क्रमांक को OMR पर अत्यंत सावधानीपूर्वक भरे नही तो OMR चेक नही होगी।
👉इस बार आप प्रश्न पुस्तिका को अपने साथ बाहर ले जा सकते है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
🌺 *EXAM G* 🌺
No comments:
Post a Comment
Useful