🔅UPPSC:-RO/ARO-2022
📖 (बुक लिस्ट) 📚📚📚
👉जैसा क़ि आप सभी को पता है क़ि सभी एग्ज़ेम के कुछ निश्चित प्रकिया, पैटर्न और सेलब्स होते है । अतः किसी एग्ज़ेम में अंतिम रूप से सफलता पाना है तो सही रणनीति वा सेल्ब्स संबंधित संपूर्ण ज्ञान के साथ पाया जा सकता है।
🔥 💐👉 इसी क्रम में आज आपको RO/ARO-2022 क़ि पूरी बुक लिस्ट प्रोवाइड कराया जा रहा ताकि आप सही रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
सामान्य अध्यन वस्तुनिष्ठ RO/ARO-2022 "प्री"
(प्रश्न 120 Q) 2-घंटा 120 MARKS
1) भूगोल ( घटना चक्र, लुसेन्त- 2016(30 Q) वा RO/ARO 2017(26Q)भूगोल से पूछे गये थे
2) इतिहास (घटना चक्र, लुसेन्त:-2016(23Q) वा 2017(22 Q)
3)सामान्य विज्ञान(घटना चक्र , लुसेन्त :- 2016(16Q) वा 2017(19Q)
4)पॉलिटी( लक्ष्मीकांत वा घटना चक्र)
5) अर्थव्यस्था (लुसेन्त या रामेश्वर सर के नोट्स वा अंतिम समय में घटना चक्र क़ि वार्षिक आर्थिकी करेंट)
6) कृषी( वाणी पब्लिककेशन)
7) उत्तर प्रदेश स्पेशल(अंतिम समय में घटना चक्र वर्षिकांक)
8) रीजनिंग(RO/ARO घटना चक्र के प्रीवीस Q पेपर)
💐💐🔥👉 सामान्य हिन्दी(प्री) (60 प्रश्न) 1-घंटा 60 MARKS
( हरिदेव बहरी या पृथ्वीनाथ पाण्डे (कोई 1) + आदित्य पब्लिकेशन)
1) विलोम (10Q)
2) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि(10 Q)
3) अनेक शब्दो के एक शब्द(10 Q)
4) तत्सम एवं तद्भव शब्द(10Q)
5) विशेष्य और विशेषण(10)
6)पर्यायवाची शब्द(10)
उम्मीद है उपरोक्त जानकारी आप सभी के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगी ।
No comments:
Post a Comment
Useful