समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2022-23 हेतु बुकलिस्ट-(Strategy and booklist for RO /ARO Exam 2022-23)

समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेतु बुकलिस्ट-

प्राचीन भारत इतिहास,-

एस के पाण्डेय या सौरभ चौबe

मध्यकालीन भारत- एस के पाण्डेय या सौरभ चौबे

आधुनिक भारत का इतिहास- एस के पाण्डेय या परीक्षा वाणी
(अगर तीनों इतिहास एक ही पुस्तक में पढ़ना चाहते हैं तो दृष्टि क्विक बुक बेस्ट है)


भारत भूगोल- परीक्षा वाणी

विश्व भूगोल- परीक्षा वाणी

या दोनों भूगोल के लिए महेश बर्णवाल की भूगोल ले सकते हैं । (NCERT सार नहीं)

मैप के लिए-स्टूडेंट एटलस



राजव्यवस्था- परीक्षा वाणी और बेयर एक्ट (आर्टिकल अब डीप में पूछा जा रहा है,उसके लिए)


पर्यावरण- दृष्टि क्विक बुक या परीक्षा वाणी


विज्ञान- लुसेंट सामान्य विज्ञान या दृष्टि क्विक बुक
(चूँकि जीव विज्ञान से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं तो जीव विज्ञान के लिए परीक्षा वाणी)


उत्तर प्रदेश विशेष- परीक्षा वाणी की उत्तर प्रदेश विशेष समग्र अध्ययन या घटनाचक्र की पतली वाली


जनसंख्या- परीक्षा वाणी

अर्थव्यवस्था- प्रतियोगिता दर्पण अतिरिक्तांक

कृषि- इसके 2-3 प्रश्न आते हैं ,कोई विशेष किताब पढ़ना ठीक नहीं है, चाहे तो आप इसकी परीक्षा वाणी पढ़ सकते हैं ।


(घटनाचक्र पूर्वावलोकन सभी विषयों की अवश्य लेनी हैं ।
उत्तर प्रदेश वाली पूरी घटनाचक्र पूर्वावलोकन नहीं लेना है,उसका केवल उत्तर प्रदेश वाला भाग ही लेना है)


हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र(60 अंक) -

वासुदेव नंदन और हरदेव बाहरी (शब्द,अर्थ,प्रयोग)
इन दोनों किताबों से सभी 6 टॉपिक अच्छे से पढ़ लेने के बाद ही S.Kumar Sir वाली घटनाचक्र लेना है ।


समसामयिकी- क्रोनिकल पतली वाली मासिक
समसामयिकी घटनासार- त्रैमासिक


परीक्षा के समय- घटनासार त्रैमासिक वाली + घटनाचक्र की पॉइंटर/दृष्टि (आँख वाली)


(समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए NCERT नहीं पढ़नी है, अखबार पढ़ना ठीक है, लेकिन उससे करंट अफेयर्स के नोट्स बनाना पूर्णतः वर्जित है ।)

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...