Uppsc RO/ARO BOOKLIST AND SYLLABUS in Hindi//बुक लिस्ट

🔅UPPSC:-RO/ARO-2022
📖 (बुक लिस्ट) 📚📚📚

      👉जैसा क़ि आप सभी को पता है क़ि सभी एग्ज़ेम के कुछ निश्चित प्रकिया, पैटर्न और सेलब्स होते  है । अतः किसी एग्ज़ेम में अंतिम रूप से सफलता पाना है तो सही रणनीति वा सेल्ब्स संबंधित संपूर्ण ज्ञान के साथ पाया जा सकता है।

🔥 💐👉 इसी क्रम में आज आपको  RO/ARO-2022 क़ि पूरी बुक लिस्ट प्रोवाइड कराया जा रहा ताकि आप सही रणनीति बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके।
  

सामान्य अध्यन वस्तुनिष्ठ RO/ARO-2022  "प्री"
   

         (प्रश्न 120 Q) 2-घंटा 120 MARKS

1) भूगोल ( घटना चक्र, लुसेन्त- 2016(30 Q) वा RO/ARO 2017(26Q)भूगोल से पूछे गये थे

2) इतिहास (घटना चक्र, लुसेन्त:-2016(23Q) वा 2017(22 Q)

3)सामान्य विज्ञान(घटना चक्र , लुसेन्त :- 2016(16Q) वा 2017(19Q)

4)पॉलिटी( लक्ष्मीकांत वा घटना चक्र)

5) अर्थव्यस्था (लुसेन्त या  रामेश्वर सर के नोट्स वा अंतिम समय में घटना चक्र क़ि वार्षिक आर्थिकी करेंट)

6) कृषी( वाणी पब्लिककेशन)

7) उत्तर प्रदेश स्पेशल(अंतिम समय में घटना चक्र वर्षिकांक)

8) रीजनिंग(RO/ARO घटना चक्र के प्रीवीस  Q पेपर)

     💐💐🔥👉 सामान्य हिन्दी(प्री) (60 प्रश्न) 1-घंटा 60 MARKS

  ( हरिदेव बहरी या पृथ्वीनाथ पाण्डे (कोई 1) + आदित्य पब्लिकेशन)

   
    1) विलोम (10Q)

    2) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि(10 Q)

    3) अनेक शब्दो के एक शब्द(10 Q)

    4) तत्सम एवं तद्भव शब्द(10Q)

    5) विशेष्य और विशेषण(10)

    6)पर्यायवाची शब्द(10)

  

उम्मीद है उपरोक्त जानकारी आप सभी के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगी ।

Uppsc RO/ARO NOTIFICATION// समीक्षा अधिकारी वा स०समीक्षा अधिकारी से संबंधित संपूर्ण परिचय ।

💐💥🔥UPPSC:-RO/ARO-2022 (विज्ञापन नवंबर, एग्जाम फरवरी/मार्च)


      समीक्षा अधिकारी वा स०समीक्षा अधिकारी से संबंधित संपूर्ण परिचय ।

उत्तर प्रदेश RO/ARO सामान्य चयन परीक्षा, उत्तर प्रदेश राज्य सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली अत्यन्त महत्वपूर्ण तथा विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग, उ0प्र0 सचिवालय, राजस्व परिषद, उ0प्र0 लोकसेवा आयोग तथा उ0प्र0 निर्वाचन आयोग हेतु समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी जैसे सम्मानित पदों पर नियुक्तियाँ करता है। सीमित पाठ्यक्रम के कारण यह परीक्षा अभ्यर्थियों के बीच अधिक लोकप्रिय है।

💐💥समीक्षा अधिकारी कैसे बने (REVIEW OFFICER)


👉समीक्षा अधिकारी बननें हेतु अभ्यर्थी को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यू.पी.पी.एस.सी.) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में सफल होना होता है| इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें वाले अभ्यर्थियों को सामान्यत: सचिवालय भवन, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भवन, इलाहाबाद आदि में नियुक्त किया जाता  है|



💐🔥शैक्षिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION)



👉समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष अर्हता होना अनिवार्य है |



💐🔥आयु सीमा  (AGE LIMIT FOR REVIEW OFFICER)


👉समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 साल तक की होनी चाहिए| आरक्षित वर्ग के अंतर्गत ओबीसी में 3 वर्ष, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 5 वर्ष की छूट प्राप्त कर सकते है|


💐🔥समीक्षा अधिकारी की चयन प्रक्रिया (SELECTION PROCESS FOR REVIEW OFFICER)


👉समीक्षा अधिकारी बननें के लिए अभ्यर्थी को दो परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है| सबसे खास बात यह है, कि इस परीक्षा में इंटरव्यू नहीं होता है|


1.प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary examination)

2.मुख्य परीक्षा (Main examination)

1.प्रारंभिक परीक्षा (PRELIMINARY EXAMINATION)


👉प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत दो प्रश्नपत्र होते है, जिनमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है| इस पेपर में  140 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है| प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| दूसरा प्रश्नपत्र हिंदी का होता है, जिसमें 60 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछें जाते है, प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है| परीक्षा का पूर्णांक 200 अंको का होता है| अभ्यर्थी को इस परीक्षा में सफल होनें के लिए 60 से 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक होता है |











2.मुख्य परीक्षा (MAIN EXAMINATION)









👉समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 4 प्रश्नपत्र होते है| जिसका पूर्णांक 400 अंक होता है| प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देना होता है, इसके लिए दो घंटे की समय सीमा निर्धारित है| यह प्रश्नपत्र 120 अंक का होता है| द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य हिंदी एवं आलेखन (वर्णनात्मक) के लिये अधिकतम 100 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम ढाई घंटे में लिखना होता है, तृतीय प्रश्नपत्र सामान्य शब्द एवं हिंदी व्याकरण (वस्तुनिष्ठ) में कुल 30 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसके लिये अधिकतम 60 अंक निर्धारित है| इसका उत्तर अधिकतम आधे घंटे में देना होता है ,चतुर्थ प्रश्नपत्र हिंदी निबंध के लिये अधिकतम 120 अंक निर्धारित है, जिसका उत्तर अधिकतम तीन घंटे में लिखना होता है ।

8 points to follow every students//Motivation for aspirants

यह जमाना प्रतियोगिता का है।
हर क्षेत्र में कॉम्पिटिशन है, वह कॉम्पिटिशन चाहे सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए हो या फिर उद्योग - व्यवसाय चलाने में। हमें दिन - प्रतिदिन कुछ नया सीखना होता है, समय की मांग के साथ चलना होता है।

      हम एक ऐसे युग में जी रहे है जहाँ हमें अपनी वर्तमान स्थिति को कायम रखने के लिए भी प्रयासरत रहना पड़ता है।

असल में हमारा कॉम्पिटिशन हमारे आगे खड़े या पहले से तैयारी कर रहे प्रतियोगियों से ज्यादा अपने पीछे आ रहे नए - नए प्रतियोगियों से है। UPSC CSE जैसी परीक्षाओं में हम ने देखा है कि 25 वर्ष से कम आयु वाले प्रतियोगी अधिक चयनित हो रहे है।

       कुछ विशेष बातें जो मैंने पिछले कुछ समय से नॉटिस की है, जो शायद आपको भी ठीक लगे -

1. आप चाहे जिस किसी भी परीक्षा या प्रतियोगी की तैयारी कर रहे है, उसे संबंधित ढिंढोरा न पीटे। अपने सपनों को जगजाहिर करना एक गुनाह है।


2. पढ़ाई के नाम पर दिखावा करने से बचे। आप चाहे कुछ भी अच्छा पढ़ रहे हो, उसे लोगों को दिखाकर प्रशंसा लूटने से बचे। इससे यह हानि होती है कि आपके पढ़ने की गति और गुणवत्ता में शिथिलता आ जाती है।


3. चाहे कोई भी विषय पढ़े, उसे फैक्ट के साथ कांसेप्ट के साथ याद करें। सरकार या आयोग की अपेक्षा सदैव यही रहती है कि एक ऐसा कर्मचारी या अधिकारी हमारा हिस्सा बने जो व्यवहारिक ज्ञान रखता हो।


4. कोई भी परीक्षा केवल 2 - 4 महीने से ही उत्तीर्ण नहीं की जा सकती, हालांकि अपवाद हर जगह है। हमारा शैक्षणिक बैकग्राउंड बहुत मायने रखता है। ग्रेजुएशन के अलावा अधिकतम 1 से 2 वर्ष पर्याप्त है।



5. कभी भी अपने आप को सर्वज्ञानी न समझे। हर बार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को आयोजित करवाने वाले बोर्ड आपको यह एहसास करवा देते हैं कि आप अपने आप को कभी भी हम से ऊपर न समझे। छोटे - बड़े या किसी से भी कुछ भी सीखने को मिले, सीखिए ! सीखने का नाम ही ज़िंदगी है।



6. लोगों को ज्ञान देने ( जैसे मैं इस पोस्ट में कर रहा हूँ ) या बेवजह समझाने या किसी बेफिजूल तर्क - वितर्क से बचे। अपने आप की किसी से भी तुलना करके अवसाद लेने से बचे, आप जैसे भी है, अच्छे है, आप सबसे यूनीक ( Unique ) है।



7. असल में एक व्यक्ति को फुर्सत कभी मिल ही नहीं पाती है, वह हर कार्य के निश्चित समय के लिए आगे खिसका देता है कि यह कार्य एकबार हो जाए तो यह काम करूंगा। स्वास्थ्य जो मनुष्य का अमूल्य धन है, इसका बहुत ख्याल रखें।


8. जिंदगी में चाहे कुछ बनो या न बनों लेकिन एक अच्छे इंसान जरूर बने जो कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती, व्यवहारिक, सहयोगी आदि गुणों से युक्त हो। पढ़ाई के साथ मनोरंजन और मानसिक शांति को कभी भी नजरअंदाज न करें।


एक व्यक्ति में सदैव इतनी हिम्मत जरूर होनी चाहिए कि किसी भी परीक्षा में कम नंबर आये या असफल हो तो उसे सहर्ष स्वीकार करें। चेहरे पर मुस्कान और एक नवीन ऊर्जा के साथ तैयार रहे एक नई यात्रा के लिए।

सदैव यह सोचे कि ईश्वर ने हमें कुछ विशिष्ट करने के लिए बनाया है। 😊😊

समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2022-23 हेतु बुकलिस्ट-(Strategy and booklist for RO /ARO Exam 2022-23)

समीक्षा अधिकारी परीक्षा हेतु बुकलिस्ट-

प्राचीन भारत इतिहास,-

एस के पाण्डेय या सौरभ चौबe

मध्यकालीन भारत- एस के पाण्डेय या सौरभ चौबे

आधुनिक भारत का इतिहास- एस के पाण्डेय या परीक्षा वाणी
(अगर तीनों इतिहास एक ही पुस्तक में पढ़ना चाहते हैं तो दृष्टि क्विक बुक बेस्ट है)


भारत भूगोल- परीक्षा वाणी

विश्व भूगोल- परीक्षा वाणी

या दोनों भूगोल के लिए महेश बर्णवाल की भूगोल ले सकते हैं । (NCERT सार नहीं)

मैप के लिए-स्टूडेंट एटलस



राजव्यवस्था- परीक्षा वाणी और बेयर एक्ट (आर्टिकल अब डीप में पूछा जा रहा है,उसके लिए)


पर्यावरण- दृष्टि क्विक बुक या परीक्षा वाणी


विज्ञान- लुसेंट सामान्य विज्ञान या दृष्टि क्विक बुक
(चूँकि जीव विज्ञान से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं तो जीव विज्ञान के लिए परीक्षा वाणी)


उत्तर प्रदेश विशेष- परीक्षा वाणी की उत्तर प्रदेश विशेष समग्र अध्ययन या घटनाचक्र की पतली वाली


जनसंख्या- परीक्षा वाणी

अर्थव्यवस्था- प्रतियोगिता दर्पण अतिरिक्तांक

कृषि- इसके 2-3 प्रश्न आते हैं ,कोई विशेष किताब पढ़ना ठीक नहीं है, चाहे तो आप इसकी परीक्षा वाणी पढ़ सकते हैं ।


(घटनाचक्र पूर्वावलोकन सभी विषयों की अवश्य लेनी हैं ।
उत्तर प्रदेश वाली पूरी घटनाचक्र पूर्वावलोकन नहीं लेना है,उसका केवल उत्तर प्रदेश वाला भाग ही लेना है)


हिन्दी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र(60 अंक) -

वासुदेव नंदन और हरदेव बाहरी (शब्द,अर्थ,प्रयोग)
इन दोनों किताबों से सभी 6 टॉपिक अच्छे से पढ़ लेने के बाद ही S.Kumar Sir वाली घटनाचक्र लेना है ।


समसामयिकी- क्रोनिकल पतली वाली मासिक
समसामयिकी घटनासार- त्रैमासिक


परीक्षा के समय- घटनासार त्रैमासिक वाली + घटनाचक्र की पॉइंटर/दृष्टि (आँख वाली)


(समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए NCERT नहीं पढ़नी है, अखबार पढ़ना ठीक है, लेकिन उससे करंट अफेयर्स के नोट्स बनाना पूर्णतः वर्जित है ।)

Padhne ka sahi tarika//Motivational Article for students

चलिए इसी बारे में थोड़ी बात करते हैं

आपने “Om Shanti Om” का ये dialogue तो सुना ही होगा “अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुम से मिलाने में लग जाती है”
ये महज एक dialogue नहीं है..

एक सिद्घांत है। यही है Law of Attraction

आप जो भी बनना चाहते हैं, किसी भी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं तो ओम शांति ओम के इस dialogue को जीवन में उतार लीजिए

आपने लक्ष्य से प्रेम करिए, उसको पाने के अपनी समस्त ऊर्जा लगा दीजिए, आपका motivation आपका लक्ष्य होना चाहिए....

Time table तैयार करिए पढ़िये।



असफलता से डरिए नहीं सीखिए। सुधार करिए। प्रयासों में निरंतरता बनाइए


इतना पढ़िये की जब आप सोने के लिए बिस्तर पकड़ें तो आपको खुद से संतुष्टि हो..



समय निकल जाएगा, लोग आपसे आंगे निकल जाएंगे, आप पछतावे के साथ पीछे रह जाएंगे...
ऐसा ना हो... इसके लिए खूब पढ़िये

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...