Best strategy||लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के लिए निर्देsh

लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के लिए निर्देsh
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

🖨परीक्षा से पहले

परीक्षा हॉल में इतनी सारी चीजें लेकर जाएं

🔹एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

🔸फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उसके साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी

🔹अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसके पीछे आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है।

🔸काली या नीली बॉल पॉइंट पेन

🔹सैनिटाइजर की बोतल

⚠️आयोग के अनुसार परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की हाथ की घड़ी नहीं ले जा सकते।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

📆परीक्षा के दिन

🚸आयोग के अनुसार परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं , गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जायेगा।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━


📝परीक्षा देते समय परीक्षा

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक पर अपना अनुक्रमांकपंजीयन संख्या (जो कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित होगी), परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का जिसमे पहले 2 अंक जिले के+3 अंक सेंटर कोड के), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, प्रश्न पुस्तिका सीरीज, परीक्षा तिथि आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे।

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर स्वहस्त लिपि में हिन्दी में अपना पूरा नाम लिखेंगे तथा हस्ताक्षर करेंगे।

📌परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग (आईरिस स्कैन) की जाएगी एवं उपस्थिति पत्रक में उनका विवरण भरते हुए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे ।इसके लिए 5 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे।

📌परीक्षा समाप्त होने के उपरांत अभ्यर्थी OMR उत्तर पत्रक की मूल प्रति और कोषागार प्रति को जमा करके तृतीय प्रति (अभ्यर्थी प्रति) एवं अपनी प्रयुक्त प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते है।

━━━━━━━━━━━━✿━━━━━━━━━━━━

━━━━━━━━━━━━✿━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...