Uppcs Interview starts from 21 july 2022 :: important tips for that in hindi

21 जुलाई से जिन लोगों का इंटरव्यू है, उनके लिए विशेष  -           
2022

1-गेट नम्बर 3 (, बड़ौदा ग्रामीण बैंक वाला गेट) से अंदर जाइये मम्मी- पापा दोस्त सबको ले जा सकते है।

2-फिर वहां एक गार्ड आपका इंटरव्यू ज्ञाप देखेगा,आप फिर अंदर और आपके शुभचिंतक बाहर।

3-अंदर एक बड़े हाल में जैसे- सरस्वती हाल में बिठा दिया जाएगा जैसे मेंस में कुर्सी टेबल लगी रहती है उसी तरह फिजिकल डिस्टेन्स बना कर लगाया गया रहेगा।

3- वहा आप लोग के सामने 10 RO टेबल कुर्सी लगा कर बैठे रहेंगे ,आपको बारी बारी से बुलाकर डॉक्यूमेंट चेक करेंगे।

4-एक सेक्शन ऑफिसर घूम घूम कर बताएंगे कि आपको क्या करना है,चपरासी आएगा वो बोलेगा अधिमान्यता पत्र और साक्षात्कार ज्ञाप अलग कर ले,बाकी  अटेस्टेड फ़ोटो आवेदन पत्र, प्रमाणीकृत पत्र,देशना पत्रक , और जो भी बचा मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी वो नत्थी कर देगा।

4- अब आपको RO नाम लेकर बुलायेगा ,जैसे XYZ जी आइए आपका स्वागत है।

5- पहला प्रश्न पूछेंगे की कही नौकरी करते है,वो NOC देखने के लिए पूछते है।

6- दूसरा प्रश्न कहीं किसी भी नाम मे गड़बड़ी तो नही। तो वही अंडर टेकिंग भरवा लेते है।

7-फिर हर फ़ोटो कॉपी से मार्कशीट सर्टिफिकेट मिलाया जाता है,जब हो जाएगा तो हाथ मिलाएंगे बोलेंगे बेस्ट ऑफ लक।

8-फिर यदि भीड़ होगी तो वही हाल में बिठा देंगे,वरना बगल वाली बिल्डिंग में भेज देंगे जहाँ इंटरव्यू हो रहा होगा।

9- वहा पर तीन सेक्शन अफसर बैठे होंगे, साइन करवाएंगे दो सादी फ़ोटो मांगेंगे ,एक फॉर्म देंगे उसी पर चिपका देना है। यही फॉर्म लेकर आधे लोग को  रूम में और आधे लोग को गैलरी में भेज दिया जाएगा।

10- फिर वही से नाम लेकर बुलाया जाएगा और आपके उंस फॉर्म पर टोकन नम्बर लिख दिया जाएगा।

11- फिर आपके टोकन नम्बर के हिसाब से आपको अर्दली बुलाने आयेगा।

12- वो आपको एक गैलरी से ले जाएगा और जिस बोर्ड में आपका है उसकी बाहर एक कुर्सी पर बिठा देगा। यहाँ एक बड़ा सीसा लगा रहता है बगल में उसमें आप अपनी हेयर स्टाइल, कपडे इत्यादि को चेक कर सकते हैं।

13- फिर आपका नम्बर आएगा ,आपकी फ़ाइल बाहर ही रहेगी आपके पास सिर्फ टोकन रहेगा,अर्दली गेट खोलेगा।

अंदर भगवान का नाम लेकर घुसिए अभिवादन
करिए ,हो सकता है वो सुने ही नही,पर अपना काम करिए,वो बोर्ड अध्यक्ष आप से टोकन मांगेंगे।

बस इंटरव्यू शुरू......💐

इस दौरान आप को दो बार चाय और बिस्किट दिया जाएगा।
सेकंड मीटिंग वालो 12 बजे भले बुलाया जाए ,शुरू 3 बजे से ही होगा।
जितना मुझे जरूरी लगा बता दिया,बाकी आपकी किस्मत।
🙏🙏🤘🤘🤘

शुभकामनाये 💐💐💐
डरिएगा बिल्कुल मत।

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...