UPPCS 2022 INTERVIEW QUESTIONS ASKED TO ASPIRANTS

#7 UPPSC इंटरव्यू ट्रांस्क्रिप्ट

I did my B.Sc from University of Allahabad in 2019 and took sociology as optional..

My interview was in board of Kishan Singh Shakya
Sir  ..

I entered the interview room ..I was in bit pressure as it's my first interview and I am too young and inexperienced to handle it..Reason being I didn't give much mocks...

Chairman sir asked me to sit  and get relax

Thanks

Questions asked

chairman Sir::

1. You did B.sc and opted sociology as optional..why?

2. Evolution of Sociology

3.How sociology is a science

4. What India should learn from crises in Sri Lanka

Member 1

1.perhaps he was ex student of Allahabad University so asked me Reason behind continuously bad performance of University in nirf rankings

2. Asked about New education policy

3. Why govt repealed farm laws

4..History repeats itself.... How far this statement is valid in present scenario
5. Late monsoon in UP

6.El Nino effect

Member 2.

1 Present depreciation of Rupees against dollar

2.Effects of it on Indian economy and measures to tackle it

3. Who's your favorite sociologists , his two theories

4.I answered Durkheim so he asked how his theories are valid in current Era..

Member 3

1.Russia Ukraine War

2. Changing geopolitical relations

3. Social media affecting patterns of social relations

4. Asked about Gs ghurye

Chairman sir asked a situational question framing me as SDM....Further smiled and asked me to leave..Overall very cordial and helping board.Gave hints when I stucked at a point...

Takeaways-

1.Be real
2. Say sorry to questions you don't know,, don't need to mug up and  make things complicated
3.This is personality test and not knowledge test so don't overexplain...answer just what is asked

All the best to future civil servents

#UPPCSONE_INTERVIEW

UPPCS INTERVIEW 2022 ::

कल से प्रारम्भ हो रहे इंटरव्यू के लिए शुभकामनायें 💐
Uppcs interview 2022

बहुत तनाव नही लेना है। 100 नम्बर का इंटरव्यू है, 40 से कम आएगा नही और 80 से ज्यादा मिलना मुश्किल होता है। कुल मिलाकर खेल सिर्फ 40 नम्बर का है और इसी के लिए आपको 20-25 मिनट की एक्टिंग करनी है वहां परचिल्ल मारिये, हो सके तो दोस्तों को लेकर जाएं वो आपको आयोग के गेट तक नर्वस तो नही ही होने देंगे।

शुभकामनायें 💐💐💐

Uppcs Interview starts from 21 july 2022 :: important tips for that in hindi

21 जुलाई से जिन लोगों का इंटरव्यू है, उनके लिए विशेष  -           
2022

1-गेट नम्बर 3 (, बड़ौदा ग्रामीण बैंक वाला गेट) से अंदर जाइये मम्मी- पापा दोस्त सबको ले जा सकते है।

2-फिर वहां एक गार्ड आपका इंटरव्यू ज्ञाप देखेगा,आप फिर अंदर और आपके शुभचिंतक बाहर।

3-अंदर एक बड़े हाल में जैसे- सरस्वती हाल में बिठा दिया जाएगा जैसे मेंस में कुर्सी टेबल लगी रहती है उसी तरह फिजिकल डिस्टेन्स बना कर लगाया गया रहेगा।

3- वहा आप लोग के सामने 10 RO टेबल कुर्सी लगा कर बैठे रहेंगे ,आपको बारी बारी से बुलाकर डॉक्यूमेंट चेक करेंगे।

4-एक सेक्शन ऑफिसर घूम घूम कर बताएंगे कि आपको क्या करना है,चपरासी आएगा वो बोलेगा अधिमान्यता पत्र और साक्षात्कार ज्ञाप अलग कर ले,बाकी  अटेस्टेड फ़ोटो आवेदन पत्र, प्रमाणीकृत पत्र,देशना पत्रक , और जो भी बचा मार्कशीट की फ़ोटो कॉपी वो नत्थी कर देगा।

4- अब आपको RO नाम लेकर बुलायेगा ,जैसे XYZ जी आइए आपका स्वागत है।

5- पहला प्रश्न पूछेंगे की कही नौकरी करते है,वो NOC देखने के लिए पूछते है।

6- दूसरा प्रश्न कहीं किसी भी नाम मे गड़बड़ी तो नही। तो वही अंडर टेकिंग भरवा लेते है।

7-फिर हर फ़ोटो कॉपी से मार्कशीट सर्टिफिकेट मिलाया जाता है,जब हो जाएगा तो हाथ मिलाएंगे बोलेंगे बेस्ट ऑफ लक।

8-फिर यदि भीड़ होगी तो वही हाल में बिठा देंगे,वरना बगल वाली बिल्डिंग में भेज देंगे जहाँ इंटरव्यू हो रहा होगा।

9- वहा पर तीन सेक्शन अफसर बैठे होंगे, साइन करवाएंगे दो सादी फ़ोटो मांगेंगे ,एक फॉर्म देंगे उसी पर चिपका देना है। यही फॉर्म लेकर आधे लोग को  रूम में और आधे लोग को गैलरी में भेज दिया जाएगा।

10- फिर वही से नाम लेकर बुलाया जाएगा और आपके उंस फॉर्म पर टोकन नम्बर लिख दिया जाएगा।

11- फिर आपके टोकन नम्बर के हिसाब से आपको अर्दली बुलाने आयेगा।

12- वो आपको एक गैलरी से ले जाएगा और जिस बोर्ड में आपका है उसकी बाहर एक कुर्सी पर बिठा देगा। यहाँ एक बड़ा सीसा लगा रहता है बगल में उसमें आप अपनी हेयर स्टाइल, कपडे इत्यादि को चेक कर सकते हैं।

13- फिर आपका नम्बर आएगा ,आपकी फ़ाइल बाहर ही रहेगी आपके पास सिर्फ टोकन रहेगा,अर्दली गेट खोलेगा।

अंदर भगवान का नाम लेकर घुसिए अभिवादन
करिए ,हो सकता है वो सुने ही नही,पर अपना काम करिए,वो बोर्ड अध्यक्ष आप से टोकन मांगेंगे।

बस इंटरव्यू शुरू......💐

इस दौरान आप को दो बार चाय और बिस्किट दिया जाएगा।
सेकंड मीटिंग वालो 12 बजे भले बुलाया जाए ,शुरू 3 बजे से ही होगा।
जितना मुझे जरूरी लगा बता दिया,बाकी आपकी किस्मत।
🙏🙏🤘🤘🤘

शुभकामनाये 💐💐💐
डरिएगा बिल्कुल मत।

UPSSSC_PET फाइनल रणनीति:- PET के Syllabus के अनुसार Subjectwise Detailed रणनीति:-

💥UPSSSC_PET फाइनल रणनीति:-
PET के Syllabus के अनुसार Subjectwise Detailed रणनीति:-

🎯सामान्य_अध्ययन_GK-

        इसके अंतर्गत भारतीय इतिहास, भारतीय राष्टीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान से कुल मिलाकर 30 नंबर के प्रश्न आएंगे।

इसके लिए आप लूसेन्ट की GK (Subjective), कुछ topics जो लूसेन्ट से क्लियर न हो, उसे किन्ही अन्य स्तरीय किताब से क्लियर कर लें। बाकी PET के घटनाचक या यूथ के solved से practice कर लें।

🎯सामान्य_जागरूकता-

         इससे 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आप लूसेन्ट के पीछे दिए विविध को पढ़ लें, बाकी Current Affairs से और Upsssc के privious year के solve पेपर से हो जाएंगे।

🎯सामयिकी_Current_Aff­airs-

       इससे 10 नंबर के प्रश्न आएंगे। इसके लिए आप Edutriya की Current Affairs या घटनासार की PET के लिए Current Affairs की बुक जो मार्केट में अभी हाल ही में आयी है उसे देख लें, ख़ासकर खेल, पुरस्कार

🎯गणित-

        इससे कुल 25 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे,

🎯प्रारम्भिक_गणित-

     इससे 5 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें केवल 6 topics हैं, जिन्हें आप केवल इन्हीं topics को RS Agrawal या घटनाचक/किरण/यूथ से देख सकते हैं।

🎯ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण-

     इससे 5-5 नंबर के 02 ग्राफ कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप RS Agrawal या घटनाचक/यूथ/किरण के PET के solved से देख सकते हैं।

🎯तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण-

                जिसमें 5-5 नंबर के 02 तालिका से कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनको आप RS अग्रवाल या घटनाचक/किरण/ यूथ के solved से तैयार कर सकते हैं।

🎯सामान्य_हिन्दी-

     इससे­ कुल 15 नंबर के प्रश्न पूछें जाएंगे।

🎯व्याकरण-

    इसमें कुल 9 topics हैं, जिनसे 05 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप आदित्य प्रकाशन/लूसेन्ट या घटनाचक्र/यूथ के PET के solved से कर सकते हैं।

🎯अपठित_हिन्दी_गद्या­श का विवेचन एवं विश्लेषण-

    इससे 5-5 नंबर के 02 गद्यांश पूछे जाएंगे, इससे कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आप घटनाचक्र या यूथ के PET के solved से practice कर लें।



🎯रीजनिंग-

इसमे कुल 08 topics हैं, जिससे कुल 05 नंबर के प्रश्न पूछें जाएंगे। इसके लिए आप केवल इन्हीं topics को घटनाचक या यूथ के PET के solved से solve कर लीजिए


🎯सामान्य अंग्रेजी-

      इस­में अंग्रेजी व्याकरण और अपठित गद्यांश से कुल 05 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप घटनाचक्र या यूथ के PET के Solved से कर सकते हैं।
         
           

    🎯🎯याद रहे PET के लिए आप घटनाचक्र पूर्वावलोकन न लगाएं, उसकी जगह पर आप Upsssc आयोग द्वारा कराए गए 2015 से लेकर अब तक घटनाचक्र या यूथ या किरण से Solved paper लगा लें, उससे बहुत सारे प्रश्न फँस जाएंगे। घटनाचक्र पूर्वावलोकन में केवल State PCS और IAS pre के प्रश्न दिए हैं, जो कि PET के हिसाब से उतना Relavant नहीं है।

नोट :- PET में कुल 100 प्रश्न आएंगे और 1/4 Negative Marking है, इसके बावजूद भी आप सभी प्रश्न attempt करके आएं, डरें नहीं और कोशिश करें कि 90 प्रश्न से ज़्यादा सही हो। आपका लक्ष्य सिर्फ़ PET में पास होना नहीं, बल्कि अच्छे नंबर से पास होना होना चाहिए, ताकि अगले चरण में मेरिट में मदद मिल सके।

    🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯🎯

  💥सभी पहली बार PET परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों के लिए 👍

Best strategy||लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के लिए निर्देsh

लेखपाल और सप्लाई इंस्पेक्टर मुख्य परीक्षा के लिए निर्देsh
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰

🖨परीक्षा से पहले

परीक्षा हॉल में इतनी सारी चीजें लेकर जाएं

🔹एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट

🔸फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उसके साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी

🔹अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसके पीछे आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है।

🔸काली या नीली बॉल पॉइंट पेन

🔹सैनिटाइजर की बोतल

⚠️आयोग के अनुसार परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की हाथ की घड़ी नहीं ले जा सकते।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

📆परीक्षा के दिन

🚸आयोग के अनुसार परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं , गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जायेगा।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━


📝परीक्षा देते समय परीक्षा

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक पर अपना अनुक्रमांकपंजीयन संख्या (जो कि प्रवेश पत्र में उल्लिखित होगी), परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का जिसमे पहले 2 अंक जिले के+3 अंक सेंटर कोड के), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, प्रश्न पुस्तिका सीरीज, परीक्षा तिथि आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे।

📌अभ्यर्थीगण OMR उत्तर पत्रक में निर्धारित स्थान पर स्वहस्त लिपि में हिन्दी में अपना पूरा नाम लिखेंगे तथा हस्ताक्षर करेंगे।

📌परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक डाटा कैप्चरिंग (आईरिस स्कैन) की जाएगी एवं उपस्थिति पत्रक में उनका विवरण भरते हुए हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे ।इसके लिए 5 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे।

📌परीक्षा समाप्त होने के उपरांत अभ्यर्थी OMR उत्तर पत्रक की मूल प्रति और कोषागार प्रति को जमा करके तृतीय प्रति (अभ्यर्थी प्रति) एवं अपनी प्रयुक्त प्रश्न पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते है।

━━━━━━━━━━━━✿━━━━━━━━━━━━

━━━━━━━━━━━━✿━━━━━━━━━━━━

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के लिये राज्य रैंकिंग सूचकांक का पहला संस्करण जारी किया गया। Current Affairs

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA), 2013 के लिये राज्य रैंकिंग सूचकांक का पहला संस्करण जारी किया गया।



राज्यों का प्रदर्शन:


सामान्य श्रेणी के राज्य:

ओडिशा पहले स्थान पर है,

उसके बाद उत्तर प्रदेश
और आंध्र प्रदेश क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।


विशेष श्रेणी के राज्य:

त्रिपुरा विशेष श्रेणी के राज्यों (उत्तर-पूर्वी राज्यों, हिमालयी राज्यों और द्वीपीय राज्यों) में शीर्ष स्थान पर है।

हिमाचल प्रदेश और सिक्किम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।




सबसे खराब प्रदर्शन वाले राज्य:

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सबसे निचले पांँच राज्यों में शामिल हैं।

#ImpFacts

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...