American President Election 2020:: Short Notes

🌳 अमेरिका चुनाव 2020 🌳

              कुल सीट 538

           435 House Of Representatives
                   (लोकसभा )
           50*2=100 Scenet (राज्यसभा )
           2      वाशिंगटन  DC
          ✌️ बहुमत 270

सर्वाधिक _ कैलिफोर्निया  (55)
                    टेक्सास      (38)

   _  🎁2020चुनाव🎁  __

          💐प्रमुख पार्टी 💐

🥇 डेमोक्रेटिक पार्टी----  जो वायडन
        (290सीट )   चिन्ह : गधा

    🥈रिपब्लिक पार्टी डोनाल्ड ट्रम्प
         (214सीट )   चिन्ह : हाथी

Note:- जो वायडन :- सबसे वुजुर्ग अमेरिकी राष्ट्रपति एवं 47th उपराष्ट्रपति

🔥प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति : जोर्ज वाशिंगटन
🔥प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति  : अब्राहम लिंकन
🔥44th अमेरिकी राष्ट्रपति  : बराक ओबामा
🔥45th अमेरिकी राष्ट्रपति  : डोनाल्ड ट्रम्प
🔥46th अमेरिकी राष्ट्रपति  :  जो वायडन 
----------------------------------------------------------

      🔔 2020 उपराष्ट्रपति चुनाव 🔔

      विजेता :     🥇  कमला हैरिस
      उपविजेता : 🥈 माइकल पेंस

  ---------------------------------------------

कमला हैरिस  जन्म :-1964  ऑकलैंड 
मां :-श्यामला गोपालन (भारतीय मूल )
पिता:- डोनाल्ड हैरिस (जमैकाई मूल )
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Ethical Dilemma with Examples (Short notes):: Ethics GS PAPER 4

Ethical dilemma is a problem in the decision-making process between two possible choices, neither of which is absolutely acceptable from an ethics point of view. Although we face many ethical and moral problems in our lives, most of them come with relatively straightforward solutions.  The concept of Ethical dilemma is very important for UPSC GS Paper-IV Ethics answer writing including case studies


Ethical Dilemma 
According to the Commonwealth Association for Public Administration & Management (CAPAM), an ethical dilemma arises from a situation that necessitates a choice between competing sets of principles. Thus an ethical dilemma can be described as a circumstance that requires a choice between competing sets of principles in a given, usually undesirable or perplexing, situation.
Ethical Dilemmas in the Public Service
Conflicts of interest are possibly the most obvious example that could place public sector leaders in an ethical dilemma.
Other types of ethical dilemmas in which public servants may find themselves include:
The conflict between the values of public administration;
Justifications for the institutions;
Aspects of the code of conduct;
Personal values and supervisor or governmental directive;
Professional ethics and supervisor or governmental directive;
Personal values and professional ethics versus governmental directive;
Blurred or competing accountabilities; etc.


Ethical Dilemmas Faced by Public Servants
Some of the most common ethical dilemmas with which public servants are confronted revolves around aspects such as:
Administrative discretion: Public officials have huge discretionary powers even within the rules and regulations pertaining to inspection, service delivery and dismissal of people etc. Discretion gives scope for unethical decision making.
Corruption: Should the officer sacrifice public interest or end corrupt practices? Or should blow the whistle or compliant with corruption?
Favouritism: Showing preferential attitude while awarding contracts and appointing staff, disregarding merit principle/eligibility. Should the officer show partiality or should he be objective?
Administrative secrecy: Secrecy provides an opportunity to hide unethical conduct. Should officer work in secrecy or c decisions open to the public?
Information leaks: Some kinds of information (tax rise, a proposal for metro rail in a particular area) regarding government decisions are sensitive and strategic. Leaking such information at a date prior to the public announcement thereof is a violation of procedures and can be an ethical dilemma.
Public accountability: Officers are accountable for their official actions to their superiors, the courts and the public. However, it is possible for them to escape in the name of anonymity etc.
Policy dilemma: Policymakers are often confronted by conflicting responsibilities. For instance, an MP has an ethical dilemma with respect to his responsibility to obey party stand and the interests of his constituency.
Some ethical dilemmas in the workplace: such as abuse of sick leave privilegesextended tea breaks and the violation of office rules in general.
 
How to overcome Ethical dilemma?
The reputation and success of governance rest on the conduct of public officials and what the public believes about their conduct.
Hence it is essential that bureaucrats act justly and fairly to all in all circumstances, not simply paying lip service to ethical conduct but also ensuring that these are manifestly and undoubtedly seen to be done. The officer must not only be good, must be seen doing good.
Bureaucrats upon accepting government employment must recognize that they have a special duty to be open, fair and impartial in their dealings with society.
They have a bounden duty to uphold public interest above private interest
Conclusion
Ethical dilemmas are common in democracy and in a high dynamic sphere of administration. However, bureaucrats must remember Gandhi’s Talisman - recall the face of the poorest and the weakest man whom you may have seen, and ask yourself, if the step you contemplate is going to be of any use to him - that could offer an ethical course action in times of ethical dilemma.
x

सिविल सेवा परीक्षा हेतु पुस्तकों और स्रोतों की सूची:- (Important Booklists for UPSC EXAM)

यूपीएससी_की_तैयारी_के_लिए_महत्वपूर्ण_बातें


सिविल सेवा परीक्षा हेतु पुस्तकों और स्रोतों की सूची:-
_हिन्दी माध्यम के यू.पी.एस.सी. अभ्यर्थी अकसर यह जानना चाहते हैं कि हम सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें? मैंने अपनी समझ, अध्ययन और अनुभव के आधार पर पुस्तकों एवं अन्य स्रोतों की यह सूची तैयार की है।_
_यह सूची न तो अंतिम है और न ही बेस्ट। इनमें से आप अपनी सुविधा व तैयारी के स्तर के मुताबिक जोड़-घटाव कर सकते हैं। यह भी ध्यान रहे कि यह सूची संकेतात्मक है और इनमें से प्रत्येक स्रोत को पढ़ना या देखना अनिवार्य नहीं है।_
*#पुस्तकें—*
_#इतिहास—
कक्षा 6 से 12 तक की NCERT, स्पेक्ट्रम की किताब ‘आधुनिक भारत का संक्षिप्त इतिहास’ और बिपिन चंद्रा की किताब ‘आजादी के बाद का भारत’।_
_#भूगोल—
कक्षा 6 से 12 तक की NCERT। इसके बाद माजिद हुसैन या जी.सी. लियोंग की पुस्तक।_
_साथ में ऑक्सफोर्ड या_ _ब्लैकस्वान का स्कूल एटलस।_
_#राजव्यवस्था—
भारतीय राज-व्यवस्था (एम. लक्ष्मीकांत) विस्तारपूर्वक पढ़ें और भारतीय शासन (एम. लक्ष्मीकांत) को सरसरी तौर पर देख लें।_
_#अर्थव्यवस्था—
भारतीय अर्थव्यवस्था (रमेश सिंह की पुस्तक), कक्षा 9 से 12 तक की NCERT, सरकार द्वारा प्रकाशित ‘आर्थिक सर्वेक्षण’ और ‘बजट’। Mrunal के वीडियो लेक्चर।_
_#पर्यावरण—
NCERT की किताब, परीक्षा वाणी (इलाहाबाद) द्वारा प्रकाशित पारिस्थितिकी की पुस्तक या शंकर IAS के नोट्स।_
_#विज्ञान व प्रौद्योगिकी—
छठी से 10वीं कक्षा तक की NCERT की किताबें और करेंट अफेयर्स।_
_#भारतीय_संस्कृति—
नितिन सिंघानिया की किताब- ‘भारतीय कला एवं संस्कृति’ और फाइन आर्ट्स की NCERT की पुस्तक से भारतीय कला का इतिहास।_
_#आंतरिक_सुरक्षा—
‘भारत की आंतरिक सुरक्षा’ -अशोक कुमार एवं विपुल (मैक्ग्रा हिल से प्रकाशित)।_
_#अंतरराष्ट्रीय_संबंध—
समाचार पत्र, मासिक पत्रिका और विदेश मंत्रालय की वेबसाइट_ _mea.gov.in_
_#भारतीय_समाज—
श्यामाचरण दुबे (नेशनल बुक ट्रस्ट) की पुस्तक और 11वीं-12वीं कक्षा की समाजशास्त्र की NCERT की पुस्तकें।_
_*#एथिक्स—*_
_बालाजी डीके IAS और निशान्त जैन IAS की शीघ्र प्रकाशित होने वाली किताब- ‘नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरुचि’ (JICE पब्लिकेशंस, बेंगलुरु)।_
_मनोविज्ञान की NCERT की पुस्तक (सरसरी तौर पर), कुछ अच्छे लेखकों की किताबें। जनरल रीडिंग हैबिट। भारतीय दर्शन में वेदांत, बौद्ध, जैन दर्शन और गांधी, नेहरू, टैगोर, अंबेडकर एवं विवेकानंद का दर्शन अच्छे से समझ लें।_
_#निबंध—‘सिविल सेवा परीक्षा के लिए निबंध’ पुस्तक (निशान्त जैन और गंगा सिंह राजपुरोहित), अक्षर (राजकमल प्रकाशन, दिल्ली से प्रकाशित)।_
_साथ ही फुरसत मिलने पर नेशनल बुक ट्रस्ट और प्रकाशन विभाग, सूचना व प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकें।_
_#करेंट_अफेयर्स_
_#अखबार—‘द हिंदू’ और ‘दैनिक जागरण’ (राष्ट्रीय संस्करण)। ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ (हिंदी) का ‘आर्थिक मुद्दे’ और संपादकीय पृष्ठ।_
_*#पत्रिकाएँ—‘योजना’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे’ या ‘Vision IAS की मासिक बुकलेट। वक्त मिले तो ‘फ्रंटलाइन’ भी पढ़ सकते हैं।*_
_भारत सरकार द्वारा प्रकाशित ‘इंडिया ईयर बुक’ (भारत)। साथ ही भारत सरकार की नवीनतम आर्थिक व सामाजिक कल्याणकारी योजनाएँ अच्छी तरह तैयार कर लें।
_सोच और भाषा-शैली के विकास के लिए—‘अहा जिंदगी’ और ‘कादंबिनी’ पत्रिकाएँ। उन्हें फ़ुर्सत के वक़्त रुचि के अनुसार पढ़ें। इन्हें पढ़ना आवश्यक नहीं है।_
*#वेबसाइटें—*
_india.gov.in,_ _newsonair.com,_ _pib.nic.in, mrunal.org,_ _insightsonindia.com,_ _iasbaba.com,_
*Unacademy.in,*  _और भारत सरकार के विविध मंत्रालयों की वेबसाइटें।_
#रेडियो_टीवी-
_आकाशवाणी, डी.डी. न्यूज, राज्यसभा टी.वी.।_
_फुरसत में टी.वी. सीरियलों—‘सत्यमेव जयते’, ‘प्रधानमंत्री’, ‘संविधान’ और ‘भारत: एक खोज’ के एपिसोड देख सकते हैं।_
#टेस्ट_सीरीज़- Vision IAS
x

All Important question About Corona Virus(Covid19) for All Oneday Examinations|| Viruse से विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न

All Important question About Corona Virus for All Oneday Examinations|| Viruse से विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न


1. COVID19 को किसने महामारी घोषित किया है?
A) UN
B) WHO☑️
C) CHINA
D) INDIA


2. COVID19 के लिए जिम्मेदार वायरस कौन है?
A) SARS-COV-1
B) SARC-COV-2☑️
C) MERS
D) इनमे से कोई नहीँ


3. CORONA VIRUS के टेस्ट का क्या नाम है
A) RT-PCR☑️
B) T-CV
C)STCV
D)SCV-T


4. COVID19 में D का क्या मतलब है
A) DIMENSION
B) DRAGON 
C) DUAL
D) DESEASES☑️



5. COVID19 को महामारी घोषित करने वाला पहला राज्य कौन सा है
A)राजस्थान
B)हरियाणा☑️
C)पंजाब
D) उत्तर प्रदेश


6.COVID19 के लिए LOCKDOWN करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है
A) राजस्थान☑️
B)पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र


7.कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए WHATSAPP ने कौन सा फीचर लांच किया है

A) WHATSAPP COVID19
B) CORONA GO
C) WHATSAPP COVID HELP
D) WHATSAPP CHAT BOT☑️


8.कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए FACEBOOK ने कौन सा फीचर लांच किया है

A) CORONA HELP
B) CORONAVIRUS INFORMATION CENTER☑️
C) गो कोरोना
D) COVID19 GUIED


9. कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने के लिए GOOGLE  ने कौन सी वेबसाइट लांच किया है
A) google. Com/ corona
B)  google. Com/ covid19☑️
C) gocorona. com
D) NOTA


10.MICROSCOPE से देखने  पर कोरोना वायरस की संरचना कैसी दिखती है
A) CROWN☑️
B) RING
C) TRIANGLE
D) EGG


11. CORONA VIRUS का नाम कोरोना कैसे पड़ा?
A) गोल दिखने के कारण
B) RING जैसा दिखने के कारण
C) चमगादड़ जैसा दिखने के कारण
D) मुकुट जैसा दिखने के कारण☑️


12. कोरोना वायरस का नाम किस भाषा से उत्पन्न हुआ है
A) अंग्रेजी
B) चीनी
C) लैटिन☑️
D) फ्रेंच


13. COVID19 से निपटने के लिए "ऑपरेशन नमस्ते" अभियान किसने शुरू किया?
A) थल सेना ☑️
B) जल सेना
C) वायु सेना
D) इसरो 


14. कोरोना वायरस से मानव शरीर का सबसे ज्यादा कौन सा अंग प्रभावित होता है
A) फेफड़े☑️
B) आँत
C) मस्तिष्क



Thanks

African Swain Flue decease| क्या है सुअरों में फैलने वाली अफ्रीकी स्वाइन फीवर बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण?

क्या है सुअरों में फैलने वाली अफ्रीकी स्वाइन फीवर बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण?

अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) घरेलू और जंगली सुअरों में फैलने वाली एक संक्रामक हेमोराजिक वायरल बीमारी है जिसका पहला मामला 1909 में केन्या में दर्ज हुआ था। वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन फॉर एनिमल हेल्थ के मुताबिक, यह असफारविरिडे फैमिली के 'लार्ज डीएनए वायरस' से फैलता है। इस बीमारी के लक्षण वज़न में कमी, तेज़ बुखार, एनेरेक्सिया, स्किन अल्सर, भूख में कमी हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Daily Current Affairs | 03-05-2020 || Daily Current Affairs for UPPSC , RRB NTPC, SSC,CGL AND ALL ONE DAY EXAMINATION

Daily Current Affairs | 03-05-2020



1. Ex-India football captain and first-class cricketer Chuni Goswami passed away. He was 82.
भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान और प्रथम श्रेणी क्रिकेटर चूनी गोस्वामी का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।



2. Vaneeza Rupani, a 17-year-old Indian-origin girl from the US, has named NASA's first Mars helicopter 'Ingenuity'.
अमेरिका की 17 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की वनीजा रूपाणी ने नासा के पहले मंगल हेलीकॉप्टर का नाम 'इनजेनिटी' रखा है।



3. Indian doctor Thangjam Dhabali Singh has been conferred the 'Order of the Rising Sun, Gold and Silver Rays' by Japan for promoting friendship between Japan and India.
भारतीय डॉक्टर थंगजाम धबली सिंह को जापान और भारत के बीच मित्रता को बढ़ावा देने के लिए जापान द्वारा 'ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर रेज ’से सम्मानित किया गया है।



4. Pradeep Kumar Shukla has been selected for the appointment of Director (Finance) in the Central Water Commission.
प्रदीप कुमार शुक्ला को केंद्रीय जल आयोग में निदेशक (वित्त) की नियुक्ति के लिए चुना गया है।



5. Indian-American Niraj Antani has won the Republican primary for the US state of Ohio's sixth Senate district.
भारतीय अमेरिकी नीरज अंतानी ने अमेरिका में ओहियो के छठे सीनेट डिस्ट्रिक्ट के लिए रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव जीत लिया है।



6. The Reserve Bank of India decided that regulatory benefits announced under the SLF-MF scheme will be extended to all banks, irrespective of whether they avail funding from the central bank or deploy their own resources.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एसएलएफ-एमएफ योजना के तहत घोषित नियामकीय लाभों को सभी बैंकों को देने की घोषणा की, चाहें वे बैंक केंद्रीय बैंक से फंडिंग लेते हैं या अपने खुद के संसाधन लगाते हैं।



7. Tennis star Sania Mirza became the first Indian to be nominated for the Fed Cup Heart Award.
टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा फेड कप हार्ट अवार्ड के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय बनीं।



8. Former US Olympic coach Maggie Haney has been suspended for eight years by USA Gymnastics for verbal and emotional abuse of athletes.
पूर्व अमेरिकी ओलंपिक कोच मैगी हैनी को आठ साल के लिए यूएसए जिमनास्टिक्स द्वारा मौखिक और एथलीटों के भावनात्मक शोषण के लिए निलंबित कर दिया गया है।


9. According to the 7th edition of ‘Open Budget Survey 2019’ conducted by International Budget Partnership (IBP), India has been ranked at 53rd position among 117 nations in terms of budget transparency and accountability with the score of 49 out of 100.
अंतर्राष्ट्रीय बजट भागीदारी (आईबीपी) द्वारा आयोजित ओपन बजट सर्वेक्षण 2019 के 7 वें संस्करण के अनुसार, 100 में से 49 के स्कोर के साथ बजट पारदर्शिता और जवाबदेही के मामले में भारत 117 देशों के बीच 53 वें स्थान पर है।


10. Chhattisgarh has topped the list of states in terms of providing jobs under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA) amid the nationwide lockdown due to COVID-19 pandemic.
COVID-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के बीच महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) के तहत रोजगार प्रदान करने के मामले में छत्तीसगढ़ ने राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है।

Daily Current Affairs Bilingual April month करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 मई 2020

✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 मई 2020


• हाल ही में जिस संस्था द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 के कारण वर्तमान में विश्व की आधी श्रमिक आबादी के लिये अपनी आजीविका खोने का खतरा बन गया है- अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन


• बजट पारदर्शिता और जवाबदेही (budget transparency and accountability) में भारत को जितने स्थान पर रखा गया है-53

• हाल ही में जिस राज्य ने डीजल, पेट्रोल और मोटर स्पिरिट के लिए कोविड-19 उपकर (Cess) लगाने की योजना शुरू की है- नागालैंड

• एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे भारत के जिस महान पूर्व फुटबॉलर का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- चुन्नी गोस्वामी

• हाल ही में जिस देश को 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी दी गयी- सर्बिया

• अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 'यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट' के ज़रिए जिस देश को और 23 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है- भारत

• हाल ही में जिस देश ने लेबनानी समूह हिज़बुल्लाह की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है- जर्मनी

• वह राज्य सरकार जिसने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों की खरीद पर सालभर के लिए बैन लगाया- हरियाणा

• अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 मई

• हाल ही में किये गए अध्ययन के अनुसार, जिस नदी पर चीन द्वारा बनाए गए बांधों के कारण अनुप्रवाह देशों में सूखे की स्थिति देखी गई- मेकांग नदी

Known about ISRO( Short Notes for all competitive exams)

🇮🇳🛰ISRO🛰🇮🇳

🛰ISRO —Indian Space Research Organisation
🛰Headquarter-Banglore,Karnataka
🛰Founded-15 Aug 1969
🛰Founder-Vikram Sarabhai
🛰Chairman-K Sivan

🔮Some Important facts:

📍ISRO is the Indian Space Research Organization. Established in 1969.

📍ISRO Superseded the erstwhile Indian National Commitee for Space Research (INCOSPAR), thus institutionalizing space activities in India.

📍ISRO built India's first satellite, Aryabhata, which was launched by the Soviet Union on 19 April in 1975.

📍 In 1980, Rohini became the first satellite to be placed in orbit by an Indian-made launch vehicle, SLV-3.

📍ISRO subsequently developed two other rockets: the Polar Satellite Launch Vehicle(PSLV) for launching satellites into polar orbits and the Geosynchronous Satellite Launch Vehicle (GSLV) for placing satelites into geostationary orbits. These rockets
have launched numerous communications satellites and earth observation satellites. Satellite navigation systems like GAGAN and IRNS have been deployed.

📍In January 2014, ISRO successfully used an indigenous cryogenic engine in a GSLV-D5 launch of the GSAT-14.

🔮About Chandrayaan-2:

📍Chandrayaan-2, one of the most ambitious lunar mission of India designed by Indian Space Research Organization (ISRO)  launched from the Sriharikota space station,Andra Pradesh, on 22 July 2019 at 2.43 p.m.  by a GSLV Mark III M1.

📍The Mission that costs $145m  will be the first to land on the Moon’s south pole.
it consists of a lunar orbiter, and also included the Vikram lander, and the Pragyan lunar rover.

📍Chandrayaan-2 is the second lunar mission of India and the first attempt to conduct a soft landing on the Moon’s South Polar Region.

📍The total weight of the Chandrayaan-2 is 3,850 kg (8,490 lb).

📍The main scientific objective of Chandryaan-2 is to map the location and abundance of lunar water.

Daily One Liners Current Affairs For all competitive Exams ( 01 MAY 2020)

♦️Daily One Liners Current Affairs
          01 MAY 2020

🔷 01 May : International Workers’ Day also known as International Labour Day

🔷 Maharashtra, Gujarat celebrates state formation day on 1 May

🔷 Bollywood Legend Rishi Kapoor Passes Away at 67

🔷 National Film Award for Best Child Artist for his role in Mera Naam Joker (1970)

🔷 Neeraj Vyas Appointed as Interim MD and CEO of PNB Housing Finance

🔷 Shikha Sharma named advisor to Google Pay India

🔷 USAID announces USD 3 million Grant for India to fight COVID-19

🔷 KVGB Launches Collateral free MSME Loan Scheme ‘Vikas Abhaya

🔷 India ranked 53rd in budget transparency, accountability in IBP survey; Top- New Zealand

🔷 Chhattisgarh top state in providing employment to workers under MGNREGS

🔷 Rajasthan is on second while Uttar Pradesh is on the third.

🔷 MP Govt Launches ‘Jeevan Amrit Yojana’ scheme to boost immunity system of citizens

🔷 Nitin Gadkari launches “MSME Bank of Schemes, Ideas, Innovation and Research” portal

🔷 Legendary footballer Chuni Goswami passed away at 82

🔷 US Navy to host world's largest maritime exercises ‘Rim of the Pacific’ in Hawaii

🔷 Cauvery Water Management Authority brought under Jal Shakti Ministry 

🔷 Tripura start ‘neighborhood classes’ besides tele-classes for students amid lockdown

🔷 Assam SDMA engages 14,000 citizens as 'Pratirodhi Bondhu' to fight against COVID-19

🔷 T. S. Tirumurti appointed as Ambassador/Permanent Representative of India to UN

🔷 Deepak Mittal is India's new Ambassador to Qatar

🔷 Piyush Srivastava is India New Ambassador to Bahrain

🔷 Thangjam Dhabali Singh conferred ‘Order of Rising Sun’ by Japan

🔷 Manulife acquired 49% stake in Mahindra AMC for Rs 265 crore

🔷 Reliance increases its stake to 26.3% in US-based tech company SkyTran 

🔷 India Meteorological Department (IMD), releases list of 169 names for upcoming tropical cyclones

🔷 A book titled “The Room Where It Happened: A White House Memoir” authored by John Bolton

🔷 FIFA launches #WeWillWin campaign for health workers

🔷 AYURAKSHA programme was organized for Delhi Police

🔷 Agra Smart City launched GIS dashboard to monitor COVID-19 hot-spots

🔷 Defence Institute of Advanced Technology (DIAT), Pune developed a microwave sterilizer named "ATULYA".

🔷 Ramayan creates world record for Highest Viewed Entertainment Programme Globally; 77 million

🔷 Amazon India sets up ‘Partner Support Fund for small and medium businesses in logistics’

🔷 IIT-Delhi team develop COVID-19 dashboard ‘PRACRITI

🔷 ADB to support Maharashtra with $346 mn loan for power sector

🔷 Deepak Agarwal banned by ICC from all cricket for 2 years

Daily current affairs in Hindi

1.बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया. वे किस बीमारी से पीड़ित थे?
a. न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
b. कोविड-19
c. लंग्स कैंसर
d. ल्यूकेमिया कैंसर

2.हाल ही में किस देश ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी?
a. नेपाल
b. भारत
c. रूस
d. चीन

3.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए त्वरित परीक्षण किट का भारत में ही किस महीने के अंत तक निर्माण शुरु हो जाएगा?
a. जुलाई 2020
b. अगस्त 2020
c. मई 2020
d. अक्टूबर 2020


4.मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर कितने फीसदी कर दिया है?
a. 1.2 फीसदी
b. 0.9 फीसदी
c. 2.2 फीसदी
d. 0.2 फीसदी


5.एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बताया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए किस देश को लगभग 11,370 करोड़ रुपये ऋण देने को मंज़ूरी दे दी है?
a. नेपाल
b. भारत
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश


6.केंद्र सरकार ने बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण होने से मौत होने पर उनके परिजनों को कितने लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है?
a. 10 लाख रुपए
b. 20 लाख रुपए
c. 50 लाख रुपए
d. 30 लाख रुपए


7.हाल ही में किस देश के ‘सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल’ (Southern Transitional Council) अलगाववादी समूह ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा?
a. ईरान
b. इराक
c. लीबिया
d. यमन


8.केंद्र सरकार ने औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत बैंकिंग उद्योग को किस तारीख अवधि तक के लिये सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किया है?
a. 21 अक्टूबर
b. 21 दिसंबर
c. 21 अगस्त
d. 21 नवंबर

9.अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 मार्च
b. 20 फरवरी
c. 29 अप्रैल
d. 21 मई

10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना लांच की है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. झारखंड
d. मध्य प्रदेश

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2020( American President Election 2020)

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2020 की तारीखें बदलने से इंकार किया


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड -19 के प्रकोप के बीच अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के कार्यक्रम में कोई भी बदलाव करने से इनकार किया है.


अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड -19 के प्रकोप के बीच अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 के  कार्यक्रम में कोई भी बदलाव करने से इनकार किया है. ट्रंप ने यह कहा है कि ये चुनाव पूर्व-निर्धारित योजना के अनुसार 3 नवंबर, 2020 को होंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने पिछले सप्ताह कथित तौर पर यह कहा था कि अमरीकी राष्ट्रपति इन चुनावों की तारीख बदलने पर विचार कर रहे हैं.

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प की यह टिप्पणी बिडेन के इस बयान के बाद आई है. बिडेन ने अपने बयान में यह भी कहा था कि ट्रम्प किसी भी तरह इन चुनावों को टालने की कोशिश कर रहे हैं और इसके पीछे कोई तर्क देना चाहते हैं कि ये चुनाव अभी क्यों नहीं हो सकते. हालांकि, ट्रंप ने इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि उन्होंने कभी भी चुनाव की तारीख बदलने के बारे में नहीं सोचा था. "मैं ऐसा क्यों करूंगा", अमरीकी राष्ट्रपति ने पूछा. आगे उन्होंने यह भी कहा  कि 3 नवंबर एक शुभ दिन है और वे इन चुनावों के लिए बहुत आशावान हैं.  

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव 2020

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव 2020 के लिए पहले ही 03 नवंबर, 2020 का दिन निर्धारित है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इन चुनावों के दौरान दूसरे कार्यकाल की मांग करेंगे. इन चुनावों के अंतिम मुकाबले के तौर पर ट्रम्प का सामना डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन से होगा.

गत 08 अप्रैल 2020 को डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के आखिरी प्रमुख उम्मीदवार, सीनेटर बर्नी सैंडर्स द्वारा अपना नाम वापिस लेने के बाद जो बिडेन डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बन गए.

संयुक्त राज्य अमेरिका के नए राष्ट्रपति 20 जनवरी 2021 को अपना पदभार संभालेंगे.

अमरीकी राष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से होते हैं, जहां मतदाता पार्टी के प्रतिनिधियों के लिए वोट डालते हैं और ये प्रतिनिधि किसी विशेष उम्मीदवार को अपना समर्थन देते हैं. ये चुने हुए प्रतिनिधि फिर, राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पार्टी के प्रत्याशियों का चुनाव करते हैं. अमरीकी राष्ट्रपति के पद का चुनाव जीतने के लिए किसी उम्मीदवार को न्यूनतम 270 वोटों की आवश्यकता होती है. यह राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार आम तौर पर उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनता है.

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, जानें क्या थीं बिमारी(daily current affairs in Hindi)

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन, जानें क्या थीं बिमारी


इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है. साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं.


बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन 29 अप्रैल 2020 को हो गया. अभिनेता इरफान खान को 28 अप्रैल 2020 को पेट के संक्रमण के बाद मुंबई के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इरफान ने 54 साल की उम्र में इस दुनिया से विदा हो गए.

इरफान खान की इस खबर के बाद पूरे बॉलीवुड में शोक के लहर दौड़ गई है. साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे.

हाल ही में माँ का हुआ था निधन

इरफान खान की माँ सईदा बेगम का राजस्थान में कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था. लॉकडाउन के कारण इरफान खान अपनी माँ के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. उनको वीडियो कॉल के जरिए ही अपनी माँ का अंतिम दर्शन करना पड़ा था.

अमिताभ बच्चन ने इरफान को दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- अभी-अभी इरफान खान के निधन की खबर मिल रही है. यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है. एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता ने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया. उनके लिए प्रार्थना और दुआ करता हूँ.

काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी रहे दूर

अभिनेता इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे. हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. अभिनेता की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इस फिल्म में इरफान खान की एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई थी.

इरफान खान के बारे में

पद्म श्री सम्मान से नवाजे जा चुके इरफान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था. राजस्थान के टोंक जिले में मुस्लिम परिवार में पैदा हुए इरफान खान ने अपने टैलेंट के दम पर दुनियाभर में नाम रोशन किया. उन्होंने लगभग 30 साल के करियर में 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी योगदान दिया. इरफान खान ने साल 1995 में सुतापा से शादी की थी, जो कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके साथ थीं. इरफान के दो बेटे हैं.

इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलिविजन से की थी. उन्होंने बॉलीवुड में साल 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू किया था. उन्हे हासिल फिल्म के लिये साल 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ. साल 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया. 60वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2012 में इरफ़ान खान को फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना अपनाने के लिए कहा(ONE NATION ONE RASHAN CARD)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना अपनाने के लिए कहा


'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना रियायती भोजन का लाभ पाने के लिए प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए फायदेमंद होगी.

सर्वोच्च न्यायालय ने 27 अप्रैल को जारी अपने एक आदेश में केंद्र से यह कहा है कि वह मौजूदा  कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' योजना को अपनाए. रियायती (सब्सिडाइज्ड) भोजन का लाभ पाने के लिए यह योजना प्रवासी श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए फायदेमंद होगी.

इस योजना को जून 2020 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया जाना था. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश से ऐसे अनेक प्रवासी श्रमिकों और अन्य लाभार्थियों को मदद मिलेगी जो भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं और स्थानीय पहचान पत्र के बिना बुनियादी सुविधाओं का लाभ  नहीं उठा सकते हैं.

मुख्य विशेषताएं 

• न्यायमूर्ति संजय किशन कौल, एनवी रमण और बीआर गवई की पीठ ने एक आदेश पारित किया है जिसमें यह कहा गया है कि भारत संघ को 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना' के कार्यान्वयन पर विचार करना चाहिए और यह परखना होगा कि क्या वर्तमान परिस्थितियों में इस योजना को लागू करना संभव है.

• अदालत का यह निर्देश अधिवक्ता रिपक कंसल द्वारा दायर याचिका के बाद आया है जिसमें उन प्रवासी श्रमिकों और अन्य लाभार्थियों के लिए यह योजना शुरू करने की मांग की गई है जो वर्तमान में अपने राज्य में नहीं हैं और इस लॉकडाउन के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं.

• किराए के परिसरों या पारगमन शिविरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी करना भी आवश्यक है.

• अधिवक्ता द्वारा याचिका में, प्रवासी श्रमिकों और लाभार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए लॉकडाउन के दौरान शुरू किये गए रियायती भोजन का लाभ उठाने के साथ ही सरकारी योजना के अन्य लाभ उपलब्ध करवाने के लिए अदालत के हस्तक्षेप की मांग की गई है. 

यह योजना क्यों आवश्यक है?

याचिका के अनुसार, देश के विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अपने स्थानीय नागरिकों या मतदाताओं को चिकित्सा, भोजन, आश्रय के तौर पर ये सभी लाभ दे रहे हैं और उन प्रवासी श्रमिकों या नागरिकों को ऐसे लाभ देने से वंचित रख रहे हैं जो देश के अन्य राज्यों से संबंधित हैं क्योंकि इन प्रवासी श्रमिकों या नागरिकों के पास राशन कार्ड, वोटर कार्ड के तौर पर स्थानीय पहचान प्रमाण नहीं है.

अगर केंद्र सरकार ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना’ लाती है, जिसे वह जून 2020 में शुरू करने वाली  थी, तो इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग लाभान्वित होंगे और उन श्रमिकों के जीवन की रक्षा हो सकेगी जो कोविड -19 लॉकडाउन के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों में फंस गए हैं.

April month current affairs

‼️✅ कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस: 28 अप्रैल

प्रत्येक वर्ष 28 अप्रैल को दुनिया भर में World Day for Safety and Health at Work यानि कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस मनाया जाता है। यह दिन विश्व भर में व्यावसायिक दुर्घटनाओं और बीमारियों की रोकथाम को बढ़ावा देने और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

साल 2020 का विषय: Safety and health at work can save lives. कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस 2020 का विषय मुख्य रूप से COVID-19 महामारी पर केंद्रित है, जिसमे कार्यस्थल पर संक्रामक रोगों के प्रकोप को दूर करने के लिए काम किया जाएगा। थीम के तहत जोखिम को रोकने और नियंत्रित करने के लिए, महामारी से जुड़े मनोवैज्ञानिक और अन्य काम से संबंधित जोखिमों की पहचान करने के लिए गहराई से विभिन्न तरीकों का पता लगाएगा।

कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस का इतिहास:

कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस, सुरक्षित, स्वस्थ और कुशल कार्य को बढ़ावा देने का एक वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय अभियान है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा हर साल 28 अप्रैल को इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन 2003 से प्रतिवर्ष मना रहा है।

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...