क्या है सुअरों में फैलने वाली अफ्रीकी स्वाइन फीवर बीमारी और क्या हैं इसके लक्षण?
अफ्रीकी स्वाइन फीवर (एएसएफ) घरेलू और जंगली सुअरों में फैलने वाली एक संक्रामक हेमोराजिक वायरल बीमारी है जिसका पहला मामला 1909 में केन्या में दर्ज हुआ था। वर्ल्ड ऑर्गनाइज़ेशन फॉर एनिमल हेल्थ के मुताबिक, यह असफारविरिडे फैमिली के 'लार्ज डीएनए वायरस' से फैलता है। इस बीमारी के लक्षण वज़न में कमी, तेज़ बुखार, एनेरेक्सिया, स्किन अल्सर, भूख में कमी हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
No comments:
Post a Comment
Useful