1. *भारत में हर साल किस तिथि को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है?*
*On which date is 'National Small Industries Day' celebrated every year in India?*
- *Ans:* 30 अगस्त (30 August)
2. *किसने 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित किया?*
*Who addressed the ‘Global Fintech Fest-2024’ in Mumbai on 30 August?*
- **Ans:*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)
3. ‘अमेरिका ओपन टेनिस’ में किस भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्पर्धा जीत ली है?
*Which Indian-Australian pair has won the men's doubles opening event by defeating Dutch pair Robin Haase and Sander Arends 6-3, 7-5 in the 'US Open Tennis'?*
- *Ans:* रोहन बोपन्ना और मेथ्यू एबडेन (Rohan Bopanna and Matthew Ebden)
4. *हॉकी इंडिया के अनुसार, महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से कहाँ शुरू होगी?*
*According to Hockey India, where will the women's 'Asian Champions Trophy 2024' start from November 11 this year?*
- *Ans:* बिहार के राजगीर (Rajgir, Bihar)
5. साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किस देश में एक परिसर स्थापित करेगा?
*In which country will ‘Southampton University’ set up a campus under the National Education Policy 2020?*
- *Ans:* भारत (India)
6. *भारत के किस ग्रैंडमास्टर ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्युफील्ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है?*
*Which Indian Grandmaster has played his eighth consecutive draw during the Cinquefield Cup-2024 in St. Louis, USA?*
- *Ans:* डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद (D. Gukesh and R. Pragyananand)
7. *अरिहंत श्रेणी की किस दूसरी परमाणु पनडुब्बी को 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?*
*Which second nuclear submarine of Arihant class has been commissioned into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh?*
- Ans:आईएनएस अरिघात (INS Arighat)
8. भारत ने किस देश के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है?
*India has made the first payment for 'hybrid power projects' in the northern region of which country?*
- *Ans:*
श्रीलंका (Sri Lanka)
No comments:
Post a Comment
Useful