6 मेडल के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत का सफर समाप्त हो गया हैं.
◆ भारत ने इस बार 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते!
♦ विवरण:-👇👇
1. नीरज चौपड़ा - ज्वैलिन थ्रो (89.45 M) ~ सिल्वर मैडल 🥈
2. मनू भाकर - 10 मीटर शूटिंग (स्कोर - 221.7) ~ ब्रॉन्ज मेडल 🥉
3. अमन सहरावत - 57 kg रेसलिंग ~ ब्रॉन्ज मेडल 🥉
4. स्वप्निल कुसाले - 50 मीटर शूटिंग थ्री पोजिशन ~ ब्रॉन्ज मेडल 🥉
5. मनु भाकर व सरबजीत सिंह - 10 मीटर शूटिंग मिक्स इवेंट ~ ब्रॉन्ज मेडल 🥉
6. भारतीय हाकी टीम ~ ब्रॉन्ज मेडल
👉 *ओलंपिक विशेष :- अभिनव बिंद्रा को "ओलंपिक आर्डर अवार्ड" प्रदान किया गया!*
👉 समापन समारोह :- ध्वजवाहक ~ मनु भाखर व पी. श्रीजेश
👉 *उद्घाटन समारोह :- ध्वजवाहक ~ पीवी सिंधू व शरत कमल*
👉 *विनेश फोगाट को ज्यादा वजन के कारण 50 kg रेसलिंग में फाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई किया गया!*
👉 *ओलंपिक में पदक तालिका में भारत का स्थान :- 71 वां*
No comments:
Post a Comment
Useful