Daily Current Affairs Bilangual- November 2022 current affairs in Hindi

24 Nov 2022 Current Affairs


प्रश्न 1- हाल ही में किसे नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है?
उत्तर- शेर बहादुर देउबा ।
1- Recently who has been elected as the new Prime Minister of Nepal?
Answer – Sher Bahadur Deuba.


प्रश्न 2- हाल ही में ग्रेटर नोएडा गौतम बुध यूनिवर्सिटी में किसने यूनेस्को इंडियन अफ्रीकन हैकथान का शुभारंभ किया है? 
उत्तर- योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री)
2- Recently who has launched the UNESCO Indian African Hackathon at Greater Noida Gautam Buddha University?
Answer- Yogi Adityanath (Chief Minister of Uttar Pradesh)


प्रश्न 3- हाल ही में जकार्ता (इंडोनेशिया) में कराटे 1 सीरीज 'A' में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं?
उत्तर- प्रणय शर्मा।
3- Who has become the first Indian to win gold medal in Karate 1 Series 'A' in Jakarta (Indonesia) recently?
Answer – Pranay Sharma.


प्रश्न 4- हाल ही में कतर ने किस देश के साथ विश्व की सबसे लंबी गैस आपूर्ति डील पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर - चीन।
4- Recently Qatar has signed the world's longest gas supply deal with which country?
Answer - China.


प्रश्न 5- हाल ही में ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनामिक कोऑपरेशन एंड डेवलपमेंट (OECD) ने 2022 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
उत्तर- 6.6%.
5- Recently the Organization for Economic Cooperation and Development (OECD) has estimated India's growth rate to be what percent in 2022?
Answer- 6.6%.



प्रश्न 6- हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
उत्तर - आठवें स्थान पर।
6- What is the rank of India in the recently released Climate Change Performance Index 2022?
Answer - at the eighth place.


प्रश्न 7- हाल ही में इंडो पेसिफिक रीजनल डायलॉग का चौथा संस्करण कहां प्रारंभ हुआ है? 
उत्तर - नई दिल्ली।
7- Where has the fourth edition of Indo Pacific Regional Dialogue started recently?
Answer - New Delhi.


प्रश्न 8- हाल ही में भारतीय वायु सेना ने "एयर पेस्ट 2022" का आयोजन कहां किया है? 
उत्तर- नागपुर (महाराष्ट्र)।
8- Where has the Indian Air Force organized “Air Pest 2022” recently?
Answer – Nagpur (Maharashtra).


प्रश्न 9- हाल ही में अर्बनगबरू (पुरुषों का ग्रूमिंग ब्रांड) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
 उत्तर- सूर्यकुमार यादव (क्रिकेटर)।
9- Recently, who has been appointed as its brand ambassador by UrbanGbru (men's grooming brand)?
 Answer- Suryakumar Yadav (cricketer).


प्रश्न 10- हाल ही में अनामलाई टाइगर रिजर्व ने कहां "जंबो ट्रेलर लॉन्च किया है?
 उत्तर- कोयंबटूर (तमिलनाडु) ।
10- Where has Anamalai Tiger Reserve recently launched the "Jumbo Trailer"?
 Answer – Coimbatore (Tamil Nadu).


प्रश्न 11- हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने "सरस आजीविका मेला 2022" का उद्घाटन कहां किया गया है?
 उत्तर- नई दिल्ली (प्रगति मैदान ) ।
11- Where has the “Saras Aajeevika Mela 2022” been inaugurated by the Union Rural Development and Panchayati Raj Minister Giriraj Singh recently?
 Answer – New Delhi (Pragati Maidan).


प्रश्न 12- हाल ही में कौन कनाडा के ब्राम्पटन शहर के डिप्टी मेयर नियुक्त किए गए हैं?
 उत्तर- हरकीरत सिंह।
12- Recently who has been appointed as the Deputy Mayor of Brampton city of Canada?
 Answer – Harkirat Singh.


प्रश्न 13.हाल ही में किसे प्रतिदीप्ति डॉक्टर कलाम सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? 
उत्तर- रवि कुमार सागर
13. Who has recently been honored with Pratidipti Dr. Kalam Seva Award?
Answer- Ravi Kumar Sagar


उद्देश्य- समाज के प्रति उनकी लगातार सेवा के-लिए।
Objective- For his continuous service towards the society.

प्रश्न 14- हाल ही में किसने फार्मूला वन रेसिंग से संयास लिया है? 
उत्तर- सेबेस्टियन वेटल (जर्मनी ड्राइवर)
14- Recently who has retired from Formula One Racing?
Answer- Sebastian Vettel (Germany Driver)


प्रश्न 15.हाल ही में भारत का "उर्वरक" का शीर्ष आपूर्तिकर्ता देश कौनसा बना है?
 उत्तर- रूस ।
15: Which country has recently become the top supplier of "fertilizer" to India?
 Answer – Russia

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...