Vakyansh ke liye ek shabd
विधायिका द्वारा स्वीकृत नियम – अधिनियम
सर्वाधिक अधिकार प्राप्त शासक अधिनायक
वह स्त्री जिसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया हो – अध्यूढ़ा
पहाड़ के ऊपर की सपाट जमीन – अधित्यका
जिसे अधिकार में ले लिया गया हो – अधिकृत
वास्तविक मूल्य से अधिक लिया जाने वाला मूल्य – अधिशुल्क
धर्म के विरुद्ध कार्य – अधर्म
जिसका कोई आरंभ ना हो – अनादि
एक भाषा के विचारों को दूसरी भाषा में व्यक्त करना – अनुवाद
किसी संप्रदाय या सिद्धांत का समर्थन करने वाला – अनुयायी
किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया – अनुमोदन
जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत
जो परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हुआ हो – अनुत्तीर्ण
किसी एक में ही आस्था रखने वाला – अनन्य
जिसका कोई घर नहीं हो – अनिकेत
जिसके माता-पिता नहीं हो – अनाथ
जिस भाई ने बाद में जन्म लिया हो – अनुज
जिसकी उपमा नहीं दी जा सके – अनुपम
जिसका जन्म निम्न वर्ण में हुआ हो – अन्त्यज
वह विद्यार्थी जो आचार्य के पास ही निवास करता हो – अंतेवासी
मूल कथा में आने वाला प्रसंग – अन्तर्कथा
जिसका निवारण नहीं किया जा सके – अनिवार्य
परंपरा से चली आ रही कथा – अनुश्रुति
जिसका कोई दूसरा उपाय नहीं हो – अनन्योपाय
जिसका भाषा द्वारा वर्णन नहीं किया जा सके – अवर्णनीय
No comments:
Post a Comment
Useful