QR कोड क्या है, यह कैसे बनता है | जानें जानकारी" || What is QR code?

     🎊आज का सामान्य ज्ञान🎊

💎🧩"QR कोड क्या है, यह कैसे बनता है | जानें जानकारी"🧩💎

आज के समय में ज्यादातर लोग फोन से पैसे का लेन-देन कर रहे हैं ! इससे अच्छी क्या है बात है कि आपको कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है और घर से ही आपके बैंक से संबंधित सभी काम आसानी से हो रहे है !

इसके अलावा आजकल लोगों ने अपनी जेब में पैसे रखने भी लगभग छोड़ ही दिए हैं, क्योंकि अब फोन पर ही QR कोड की मदद से पैसे लेन-देन का मामला हो जाता है !

📌इतना ही नहीं ये एक बेहद ही आसान तरीका है पैसे के लेन-देन का ! इसके चलते अब देश के लोग सीधे तौर पर नेट बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से जुड़ रहे हैं,
लेकिन हमसे ऐसे कई लोग है जो QR कोड के बारे में अच्छे से नहीं जानते, तो आज हम अपने इस पोस्ट में आपको QR कोड के बारे में कुछ बेहद ही जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके काफी काम आएगा और इसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे ! QR कोड एक खास तहत का ऑप्टिकल लेबल (Optical label) होता है !

*🚨Black Points के एक खास समूह को कहते हैं QR कोड👉🏻*

इसका पूरा नाम Quick Response होता है ! इसके बारे में अगर सीधी सी भाषा में बताएं तो ये एक तरह से काले बिंदुओं (Black Points) का एक खास समूह होता है ! वहीं सभी QR कोड एक जैसे नहीं होते ! दो QR कोड में काफी अंतर होता है या यूं कहें कि कोई भी दो QR कोड एक समान नहीं होते !

QR कोड का इस्तेमाल हर उस उत्त्पाद के लिए किया जाता है जिसकी जानकारी कंप्यूटर या किसी डेटाबेस में फीड की गई होती है ! इसके जरिए उसी डेटाबेस की जानकारी कोई भी यूजर इस कोड के सहारे से ले सकता है !

*🚨QR कोड को स्कैन कर ले सकते हैं उत्पाद की जानकारी👉🏻*

साथ ही इसके लिए ये खास तरह के ऑप्टिकल लेबल किसी खास उत्पाद के लिए निर्धारित कर दिए जाते हैं,

जब किसी भी यूजर द्वारा उस QR कोड को किसी ऑप्टिकल डिवाइस (Optical device) द्वारा स्कैन किया जाता है और जैसे ही डेटाबेस में मौजूद उत्पाद के QR कोड के काले बिंदुओं का क्रम स्कैन किए गए QR कोड के काले बिंदुओं के क्रम से मेल खाता है, तो तुरंत उस उत्पाद का डेटाबेस हमारे सामने उपलब्ध हो जाता है !

इस प्रकार QR कोड एक खास तरह का यूनिक कोड होता है !

*🚨पुराने बारकोड का नया वर्जन है QR कोड👉🏻*
अगर आप बारकोड (Barcode) के बारे में जानते हैं तो समझ लीजिए कि ये आपके पुराने बारकोड का एक तरह से अपग्रेडेड वर्जन है !

इसे डेडिकेटेड QR कोड रीडर या फिर स्‍मार्टफोन के जरिए पढ़ा जाता है !

ज्‍यादातर स्‍मार्टफोन में QR कोड को पढ़ने की फैसेलिटी होती है ! अगर आपके फोन में इस तरह की फैसेलिटी नहीं हो तो आप QR Code Reader App इन्‍साटॉल कर सकते हैं ! अलग-अलग OS प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग एप मिल सकते हैं !

🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺
🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...