अभ्युदय योजना UP Government Free coaching scheme launched

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को 16 फरवरी बसंत पंचमी से मुफ्त कोचिंग की सुविधा देने की योजना शुरू करने का ऐलान किया है अभ्युदय नाम की इस योजना के तहत चयनित छात्र-छात्रों मुफ्त कोचिंग के साथ ही शिक्षण सामग्री जुटाने के लिए स्टाइपेंड के रूप में 5 माह तक ₹2000 तथा टेबलेट दिया जायेगा
इस योजना के तहत सीडीएस, एनडीए,नीट, आईटीआई, जेई, यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी को निशुल्क कोचिंग के जरिए ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल लेक्चर उपलब्ध होंगे।

सभी विद्यार्थी शासन के द्वारा दिये गये लिंक पर अपना रेजिस्ट्रेशन करें

लिंकः http://www.abhyuday.up.gov.in

सभी विभगाध्यक्षों एवम प्राध्यापकों से अनुरोध कि Whatsaap ग्रुप, ईमेल id तथा SMS के माध्यम से सभी छात्र-छात्रों को registration लिंक व सूचना प्रेषण करें और छात्रों को जागरूक करें
महाविद्यालय में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर पर सभागार में किया जाएगा।
*डॉ०आदित्य कुमार सिंह
(संयोजक)*

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...