HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों मानते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी की हो"

▪️◼️◾🔳⚫🔳◾◼️▪️
📒📕📗📘📙📘📗📕📒

    🎊आज का सामान्य ज्ञान🎊

✏️"HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों मानते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी की हो"✏️

निश्चित रूप से आपने ध्यान दिया होगा कि जब हम बाजार से पेंसिल खरीद के लाते हैं तो उसके बॉक्स पर HB लिखा हुआ जरूर देखते हैं। सामान्य धारणा है कि HB पेंसिल सबसे अच्छे होते हैं फिर चाहे वह किसी भी कंपनी के हो। सवाल यह है कि HB क्या है जो किसी पेंसिल की क्वालिटी निर्धारित करता है। HB के मीनिंग क्या है। HB की फुल फॉर्म क्या है।

*🚨पेंसिल में H का मतलब क्या होता है👉🏻*
बाजार में थोड़ी रिसर्च करेंगे तो ध्यान में आएगा कि कुछ पेंसिल में HB नहीं लिखा होता बल्कि उनमें 2H से लेकर 9H तक लिखा होता है। दरअसल, यह एक संकेत है इस बात को बताने के लिए कि पेंसिल को किस सामग्री से बनाया गया है। पेंसिल में H ( Hard) का मतलब ग्रेफाइट की मात्रा से होता है। 2H से तात्पर्य डबल ग्रेफाइट और इसी प्रकार 9H तक पेंसिल बनाई जाती है। जितनी ज्यादा मात्रा में ग्रेफाइट होता है पेंसिल उतनी ही हार्ड हो जाती है। यानी आसानी से घिसती नहीं है, ज्यादा देर तक चलती है।

*🚨पेंसिल में B का मतलब क्या होता है👉🏻*
इसी प्रकार कुछ पेंसिल में 2B से लेकर 9xxB लिखा होता है। B (Black) अर्थ होता है पेंसिल में ग्रेफाइट कितना मुलायम है। मजेदार बात यह है कि पेंसिल में कोई रंग नहीं होता। ग्रेफाइट जितना मुलायम होता जाता है, ब्लैकनेस उतनी ही अधिक होती जाती है। 2B वाली पेंसिल HB से ज्यादा ब्लैक होती है और 9H की तुलना में बहुत ज्यादा ब्लैक होती है। इसी प्रकार 9xxB पेंसिल सबसे ज्यादा ब्लैक होती है। पेंसिल से पेंटिंग एवं आर्ट बनाने वाले कलाकार सबसे ज्यादा इस तरह की पेंसिल का उपयोग करते हैं।

*🚨HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों माना जाता है👉🏻*
HB ( Hard Black) से तात्पर्य होता है इस पेंसिल के अंदर ग्रेफाइट ना तो हार्ड है ना ही सॉफ्ट। इसलिए यह पेंसिल पर्याप्त मात्रा में ब्लैक कलर छोड़ेगी और इसकी हार्डनेस भी संतोषजनक होगी। यही कारण है कि HB पेंसिल को सबसे अच्छा माना जाता है, फिर चाहे वह किसी भी कंपनी की क्यों ना हो।


*🔮✏️The degree of hardness of a pencil is printed on the pencil. B stands for "black". These pencils are soft. H stands for "hard". HB stands for "Hard Black", which means "medium hard".✏️🔮*

🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺
🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...