*ब्लॉग से..*.🖋️
कल BEO का रिजल्ट आया, इससे पहले Ssc CHSL का भी आया था और कुछ दिन बाद PCS-19 एवं NTPC का परिणाम भी आएगा,
उसके बाद भी न जाने कितने परिणाम आते रहेंगे l
जिस बात पर ध्यान देने के लिए ये पोस्ट की जा रही है वो ये है कि सफल लोगों को बधाई देने वालों का तो ताता लग जाता है
लेकिन जो लोग सफल नहीं हो पाए वास्तव में साथ की जरुरत उन्हें ही होती है l
निश्चित रूप से सफल लोग बधाई के पात्र होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो लोग असफल रहे उनमें काबिलियत नहीं थी l
कई बार तैयारी उस स्तर की नहीं होती कि चयन हो पाए लेकिन कई बार कुछ अन्य परिस्तिथियाँ जैसे ऐन समय पर स्वास्थ्य ख़राब हो जाना, परिवार में कोई समस्या हो जाना या फिर परीक्षा का दबाव ना झेल पाना आदि कारण हो सकते हैं l
इसलिए जरुरत है कि जो लोग सफल नहीं हो पाए उन्हें हिम्मत दी जाए ना कि उनके साथ उपेक्षा का व्यवहार किया जाए l
आपके आसपास के सफल व्यक्ति को भले ही बधाई एक दो दिन बाद दे दीजियेगा लेकिन आपका जो मित्र सफल नहीं हो पाया उसे बिलकुल भी अकेला ना छोड़ें क्योंकि आप नहीं जानते इस समय आपके द्वारा दी गई हिम्मत आपके दोस्त को टूटने से बचा सकती है l💐
*शुभकामनाओं के साथ .*..💐
No comments:
Post a Comment
Useful