UPPSC INTERVIEW 2019 QUESTIONS , ये सवाल भी पूछे गए PCS 2019 -

ये सवाल भी पूछे गए PCS 2019 -

लोक प्रशासन क्या है? जनकल्याण में क्या उपयोगिता है?

एक व्यक्ति का नाम बताएं जो अर्थशास्त्री के साथ दर्शनशास्त्र का भी विद्वान है और नोबल पुरस्कार भी मिल चुका है?

पहले की तरह अब टीचर और छात्र का संबंध सम्मान भरा क्यों नहीं रह गया है?

अपना कमजोर व मजबूत पक्ष बताएं?

महिला कुपोषण को कैसे नियंत्रित किया जा सकता है्

आपके ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश महिलाएं निरक्षर हैं तो उन्हें कैसे जागरूक करेंगे?

पैडमैन फिल्म के अभिनेता का नाम बताएं?

कोलेजियम प्रणाली क्या है? क्या यह उचित है?

तीनों कृषि बिलों का नाम बताएं?

कोई विधेयक अधिनियम कैसे बन सकता है?

कौन सा विधेयक है जिस पर सहमति देने के लिए राष्ट्रपति बाध्य हैं?

भारत में अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन किस प्रका किया जाता है?

एसडीएम के रूप में अपनी दो प्राथमिकताएं बताइए?

धार्मिक लीडरशिप क्या है?

व्हाइट कॉलर करप्शन क्या है? यह क्यों बढ़ रहा है?

यूपी सरकार की पांच स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताइए?

विस्तार

यूपी में माफिया का घर तोड़े जाने का मुद्दा पीसीएस-2019 के इंटरव्यू में सवाल बनकर सामने आया। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि यूपी में जो माफिया का घर तोड़ा जा रहा है, क्या यह सही है? अगर आप डिप्टी कलेक्टर होते तो क्या निर्णय लेते? कंप्यूटर साइंस के एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है?

क्या यह संभव है कि भविष्य में हमारी जगह रोबोट इंटरव्यू लेंगे? इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों के सामने ऐसे तमाम सवाल रखे गए, जिसका जवाब किसी किताब से नहीं, बल्कि अपने विवेक से देना था। इंटरव्यू के तीसरे दिन भी 119 अभ्यर्थी बुलाए गए थे और उपस्थिति शतप्रतिशत रही। पहली पाली में 63 और दूसरी पाली में 56 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिए।

अभ्यर्थियों ने बताया कि इंटरव्यू बोर्ड के सामने वे काफी सहज थे और कुछ सवालों पर बोर्ड के सदस्यों से उनका लंबा डिस्कशन भी हुआ। एक अभ्यर्थी और सदस्यों के बीच व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी पर काफी देर तक डिस्कशन हुआ। अभ्यर्थी ने व्हाट्सएप के मुद्दे पर यूरोपियन और इंडियन पॉलिसी की तुलना की तो चीन के बारे में पूछ लिया गया। अभ्यर्थी ने जवाब दिया कि चीन में व्हाट्सएप और फेसबुक प्रतिबंधित है। वहां लोग वीचैट का उपयोग करते हैं।

Motivational session for Who didn't get final selection in the list

*ब्लॉग से..*.🖋️

कल BEO  का रिजल्ट आया, इससे पहले Ssc CHSL का भी आया था और  कुछ दिन बाद PCS-19  एवं NTPC का परिणाम भी आएगा,
उसके बाद भी न जाने कितने परिणाम आते रहेंगे l

जिस बात पर ध्यान देने के लिए ये पोस्ट की जा रही है वो ये है कि सफल लोगों को बधाई देने वालों का तो ताता लग जाता है
लेकिन जो लोग सफल नहीं हो पाए वास्तव में साथ की जरुरत उन्हें ही होती है l

निश्चित रूप से सफल लोग बधाई के पात्र होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो लोग असफल रहे उनमें काबिलियत नहीं थी l

कई बार तैयारी उस स्तर की नहीं होती कि चयन हो पाए लेकिन कई बार कुछ अन्य परिस्तिथियाँ जैसे ऐन समय पर स्वास्थ्य ख़राब हो जाना, परिवार में कोई समस्या हो जाना या फिर परीक्षा का दबाव ना झेल पाना आदि कारण हो सकते हैं l

इसलिए जरुरत है कि जो लोग सफल नहीं हो पाए उन्हें हिम्मत दी जाए ना कि उनके साथ उपेक्षा का व्यवहार किया जाए l

आपके आसपास के सफल व्यक्ति को भले ही बधाई एक दो दिन बाद दे दीजियेगा लेकिन आपका जो मित्र सफल नहीं हो पाया उसे बिलकुल भी अकेला ना छोड़ें क्योंकि आप नहीं जानते इस समय आपके द्वारा दी गई हिम्मत आपके दोस्त को टूटने से बचा सकती है l💐

*शुभकामनाओं के साथ .*..💐

HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों मानते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी की हो"

▪️◼️◾🔳⚫🔳◾◼️▪️
📒📕📗📘📙📘📗📕📒

    🎊आज का सामान्य ज्ञान🎊

✏️"HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों मानते हैं, चाहे वह किसी भी कंपनी की हो"✏️

निश्चित रूप से आपने ध्यान दिया होगा कि जब हम बाजार से पेंसिल खरीद के लाते हैं तो उसके बॉक्स पर HB लिखा हुआ जरूर देखते हैं। सामान्य धारणा है कि HB पेंसिल सबसे अच्छे होते हैं फिर चाहे वह किसी भी कंपनी के हो। सवाल यह है कि HB क्या है जो किसी पेंसिल की क्वालिटी निर्धारित करता है। HB के मीनिंग क्या है। HB की फुल फॉर्म क्या है।

*🚨पेंसिल में H का मतलब क्या होता है👉🏻*
बाजार में थोड़ी रिसर्च करेंगे तो ध्यान में आएगा कि कुछ पेंसिल में HB नहीं लिखा होता बल्कि उनमें 2H से लेकर 9H तक लिखा होता है। दरअसल, यह एक संकेत है इस बात को बताने के लिए कि पेंसिल को किस सामग्री से बनाया गया है। पेंसिल में H ( Hard) का मतलब ग्रेफाइट की मात्रा से होता है। 2H से तात्पर्य डबल ग्रेफाइट और इसी प्रकार 9H तक पेंसिल बनाई जाती है। जितनी ज्यादा मात्रा में ग्रेफाइट होता है पेंसिल उतनी ही हार्ड हो जाती है। यानी आसानी से घिसती नहीं है, ज्यादा देर तक चलती है।

*🚨पेंसिल में B का मतलब क्या होता है👉🏻*
इसी प्रकार कुछ पेंसिल में 2B से लेकर 9xxB लिखा होता है। B (Black) अर्थ होता है पेंसिल में ग्रेफाइट कितना मुलायम है। मजेदार बात यह है कि पेंसिल में कोई रंग नहीं होता। ग्रेफाइट जितना मुलायम होता जाता है, ब्लैकनेस उतनी ही अधिक होती जाती है। 2B वाली पेंसिल HB से ज्यादा ब्लैक होती है और 9H की तुलना में बहुत ज्यादा ब्लैक होती है। इसी प्रकार 9xxB पेंसिल सबसे ज्यादा ब्लैक होती है। पेंसिल से पेंटिंग एवं आर्ट बनाने वाले कलाकार सबसे ज्यादा इस तरह की पेंसिल का उपयोग करते हैं।

*🚨HB पेंसिल को सबसे अच्छा क्यों माना जाता है👉🏻*
HB ( Hard Black) से तात्पर्य होता है इस पेंसिल के अंदर ग्रेफाइट ना तो हार्ड है ना ही सॉफ्ट। इसलिए यह पेंसिल पर्याप्त मात्रा में ब्लैक कलर छोड़ेगी और इसकी हार्डनेस भी संतोषजनक होगी। यही कारण है कि HB पेंसिल को सबसे अच्छा माना जाता है, फिर चाहे वह किसी भी कंपनी की क्यों ना हो।


*🔮✏️The degree of hardness of a pencil is printed on the pencil. B stands for "black". These pencils are soft. H stands for "hard". HB stands for "Hard Black", which means "medium hard".✏️🔮*

🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺🧺
🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮🔮

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...