वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करने और आम राय बनाने के लिए बहुत से इंटरनेशनल संगठन बनाये गये हैं. इन्ही संगठनों में से एक है G-20. इसमें “G” का मतलब ग्रुप से है.
G-20; सरकारों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर्स के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. इसके सदस्यों की संख्या के नाम पर इसका नाम G-20 रखा गया है. G-20 की स्थापना 1999 में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्येश्य संबंधित नीतियों पर चर्चा करने के उद्देश्य से की गई थी.
G-20 समूह, कई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे आतंकवाद, मानव तस्करी, ग्लोबल वार्मिंग आदि पर वैश्विक राय बनाने के लिए लिए मुख्य मंच है.
उल्लेखनीय है कि G-20 सदस्य; वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और दुनिया की दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
G-20 सदस्यों के नाम हैं (G-20 Members are);
(1)अर्जेंटीना (2) ऑस्ट्रेलिया (3) ब्राजील (4) कनाडा (5) चीन (6) फ्रांस (7) जर्मनी (8) भारत (9) इंडोनेशिया (10) इटली (11) जापान (12) कोरिया गणराज्य (13) मैक्सिको (14) रूस (15) सऊदी अरब (16) दक्षिण अफ्रीका (17) तुर्की (18 यूनाइटेड किंगडम (19) संयुक्त राज्य अमेरिका और (20) यूरोपीय संघ.
G-20 का प्रबंधन (Management of the G-20)
G-20 प्रेसीडेंसी, एक नियम के अनुसार हर साल बदलती रहती है जिससे इसमें क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित किया जा सके. G20 में स्थायी सचिवालय नहीं है. इसके बजाय, G20 अध्यक्ष अन्य सदस्यों के परामर्श से G20 का एजेंडा तय करने के लिए जिम्मेदार होता है. अतः G20 एक अनौपचारिक राजनीतिक मंच है.
G20 शिखर सम्मेलन का पहला आयोजन वाशिंगटन, डीसी (संयुक्त राज्य अमेरिका) में 14-15 नवंबर 2008 में आयोजित किया गया था. G20 का हालिया शिखर सम्मलेन जापान के शहर ओसाका में आयोजित किया गया था. इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था.
जापान ने G20 की अध्यक्षता पहली बार की थी. ओसाका शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता शिंजो आबे ने की थी.
G-20 शिखर सम्मेलनों की सूची (List of G-20 Summits is as follows);
मेज़बान देश
मेजबान शहर
तारीख
1.संयुक्त राज्य अमेरिका
वाशिंगटन डी. सी.
4–15 नवंबर 2008
2. यूनाइटेड किंगडम
लंडन
2 अप्रैल 2009
3. संयुक्त राज्य अमेरिका
पिट्सबर्ग
24-25 सितंबर 2009
4. कनाडा
टोरंटो
26–27 जून 2010
5. दक्षिण कोरिया
सियोल
11–12 नवंबर 2010
6. फ्रांस
कान
3-4 नवंबर 2011
7. मैक्सिको
सैन जोस डेल काबो, लॉस काबोस
18-19 जून 2012
8. रूस
सेंट पीटर्सबर्ग
5-6 सितंबर 2013
9. ऑस्ट्रेलिया
ब्रिस्बेन
15-16 नवंबर 2014
10. तुर्की
सेरिक, अंताल्या
15-16 नवंबर 2015
11. चीन
हांगझोऊ
4-5 सितंबर 2016
12. जर्मनी
हैम्बर्ग
7-8 जुलाई 2017
13. अर्जेंटीना
ब्यूनस आयर्स
30 नवंबर - 1 दिसंबर 2018
14. जापान
ओसाका
28–29 जून 2019
15. सऊदी अरब
रियाद
21–22 नवंबर 2020
16. इटली
तारीख 2021 तय की जाएगी
बारी
17. भारत
तारीख 2022 तय की जाएगी
नई दिल्ली
तो यह थी G-20 शिखर सम्मेलनों की सूची और इसके सदस्य देशों के नाम. इस लेख में दी गयी जानकारी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए इसके सदस्यों के नाम और सम्मेलनों की सूची ध्यान से याद कर करना चाहिए.
No comments:
Post a Comment
Useful