+919795619790
A Blog for students who wants to preparation online and learn. For All one day examination like UPSC IAS PCS SSC SGL RRB NTPC BANKING RAILWAYS.etc... If u can dream it,... u can do it. A Great way for Students, Preparing U . अभ्यर्थियों के लिए, एक बेहतरीन रास्ता।
MOTIVATION BY NLS
+919795619790
HOW TO MAKE THE BEST NOTES FOR UPSC AND OTHER EXAMINATIONS
Does making Notes actually help in UPSC preparation?
This is one question which sooner or later definitely pops in the minds of every aspirant. There are various conflicting theories about notes making. Not only there are different opinions about whether one should make notes at all, but also there are different styles of note making. And all of this can be really confusing for an aspirant who is just starting. So in this article I would try to analyse the topic of “Note Making” and will try to dispel some wrong notions about Note Making.
Notes: To Make Or Not To Make:
The very first question that comes into the mind of the aspirants is that should they make notes or not. UPSC is a colossal exam and the syllabus is humongous. Plus making notes takes a lot of time and effort. So the first question that comes into mind is why shouldn’t one read directly from the books and save time and effort?
Although there is some merit in this argument, consider this: During the course of the preparation you would be required to read around 20 books (including optionals) some of them stretching into around 700 pages. Although you can save some time by reading directly from the books initially, you have to consider the fact that during the course of your preparation you have to revise the same books multiple times. And if you fail to reduce the content, you will have to wade through the same amount of content every time. So the time saved initially would be wasted later on.
You have to focus on the Mantra of : Read, Reduce, Revise
You must have read some topper interviews in which they say that they didn’t make notes. Do not fall for it. Although they might be telling the truth, every person is different. So they might be having eidetic memories and they could have used it to their advantage (eg Ira Singhal) but the truth is people like them are rare. Almost all of the toppers and people who clear do make notes. Because it is very very difficult if not impossible to revise such a large volume of content if you don’t make notes.
Also reading something, then assimilating it and then making notes is a “learning process” in itself, which helps in developing clarity of thought and helps in better retention of content.
So now when we have resolved the question of whether to make notes or not, the next question is:
How to make Notes:
There are several styles and techniques of making notes. You can choose any according to your needs and requirements. Some of the commandments of Note Making are:
Never make notes in the first reading. You will end up copy pasting almost everything which will defeat the purpose of making notes. I suggest a three step process: Read. Underline. Make Notes. So in the first reading go through the content and try to understand it. Try to clear concepts as much as possible. In the next reading underline the important aspects which you feel are important. In the next reading, read only the underlined parts and make notes. If you follow this three step you won’t need to read that book or material again.Never copy and paste content. Always read and assimilate it first. Then reproduce the content “in your own language”. It is the core of the learning process.You can choose to make handwritten or soft copies of notes. Whatever suits or your convenience. But remember point 2. It should be in your language as far as possible.Choose your style. You can make mind maps, flow charts, diagrammatic notes, Spider diagram, text notes anything. Whatever serves your purpose.You can choose to write in the margins of the books, use stickies, make notes in Evernote anything that suits you.
What about other people’s i.e. Toppers Notes?
One question I regularly get is that Why should one waste time and effort in making notes when one can get plenty of notes of toppers etc that are available in the market/websites? One could directly read from them. Right?
Wrong! Absolutely Wrong!
Lemme explain with an example. Say you wanted to win a medal in a race. But instead of participating in the race you went and bought the same medal from market. But even though both the medals are same; you “own” it but you didn’t “win” it. Same is with Notes. By choosing to take up someone else’s notes you skip the “learning process” that I mentioned previously. And that will not help you. It will give you a false sense of security that you have covered and understood the topic. Moreover, different people make notes differently. And the purpose of making notes is to aid in revision. So a person will only write what he thinks he needs to revise. And that may not be useful for you at all.
What about making notes from newspapers?
One obvious question in the aspirants’ mind is whether to make notes from newspapers or not. Making notes from newspapers takes a lot of time. And that is an obvious deterrent. If you ask me (and its a personal choice) I would advise not to make notes from newspapers. It is far better to read a monthly digest from any of the good websites. The time saved here can be utilized to do answer practice.
My Experience with Notes Making:
In my first two attempts I didn’t make any notes. I succumbed to the same wrong notions which I am trying to dispel in this article. I thought that I would be able to revise directly from the books. And I failed miserably. I couldn’t revise anything properly before the exam. Also I have committed almost every mistake mentioned in this article. I hope the aspirants don't make the same mistakes.
But in my later attempts I not only made notes from the books, I made notes of notes (Synopsis) and then made cue cards from the Synopsis. A friend of mine called this “Noteception”
BEST WAY FOR PREPARATION OF EXAMINATION
🇮🇳 I͢A͢S͢ M͢A͢N͢T͢R͢A͢ 🇮🇳 b͢y͢ N͢L͢S͢🇮🇳
आईएएस के लिए --
पोस्ट बड़ी है मगर बहुत महत्वपूर्ण है -
आज जैसे ही आईएएस की तैयारी की बात आती है अभ्यर्थी बुक लिस्ट की खोज में जुट जाते हैं ! सिलेबस बड़ा है तो जाहिर सी बात है बुक लिस्ट भी लम्बी होगी ! लेकिन एक बड़ा सवाल कि पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार संघ लोग सेवा आयोग पेपर सेट कर रहा है , आपको लगता है सिर्फ बुक से हो जायेगा ? अगर हम 7 से 8 वर्ष पहले के प्रश्नपत्रों को देखें तो अधिकांशतः प्रश्न प्रत्यक्ष रूप से किसी ना किसी किताब से ही होते थे , अगर प्रश्न पढ़ा है किसी ने तो हल कर लेगा और अगर नहीं पढ़ा है तो एक लाइन भी लिखना मुश्किल होगा लेकिन अब विगत 3-4 वर्षों के प्रश्नों को देखें तो लगभग 70 प्रतिशत प्रश्नों को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हर प्रश्न के बारे में हम कुछ ना कुछ जानते हैं ! हर प्रश्न आपको चित परिचित सा लगेगा ! लेकिन जानकारी के आभाव में उसके बारे में एक या दो लाइन से ज्यादा लिख पाना संभव नहीं होगा ! अगर रुपये का अवमूल्यन आपको चिंतित नहीं करता , अगर दोकलाम के किस्से के बाद आपने चीन के साथ संबंधों के इतिहास को नहीं खंगाल डाला , अगर आयुष्मान योजना के शुभारम्भ होते ही आप इसके पोस्टमार्डम में नहीं जुट जाते तो शायद आपकी तैयारी में अभी भी काफी कमी है !
💫💫💫💫💫
ⓝⓔⓔⓛⓔⓢⓗ ⓜⓘⓢⓗⓡⓐ
*+919795619790*
JOIE OUR TELEGRAM CHANNEL 👇🏻👇🏻👇🏻
https://t.me/NeeleshMishraIASmantra
CONFUSION ABOUT IAS:: Q&A
🇮🇳ᎥᎪs mᎪᏁᏆᏒᎪ 🇮🇳bᎽ ᏁᏞs🇮🇳
*Also available on Telegram*
Join our telegram channel 👇🏻👇🏻👇🏻
https://t.me/NeeleshMishraIASmantra
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
❔ आखिर क्यों करते हैं हम ऐसा ❔
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
1. आखिर क्यों हम एक किताब 10 बार पढ़ने की बजाय 10 तरह की किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं !
Ex . - सिविल सेवा की तैयारी करने वाला छात्र अपने घर को लाइब्रेरी बनाकर बैठ जाता है ... सफलता बहुत सी किताबें पढ़ने से नहीं बल्कि एक किताब को बहुत बार पढ़ने से मिलती है
2. आखिर क्यों हम सीखने के समय में सीखने की बजाय सिखाना ज्यादा पसंद करते हैं !
Ex . - हर रोज प्रतियोगी छात्र फरमान जारी करते हैं ...मैं आईएएस की तैयारी के लिए ग्रुप बना रहा हूँ ... अपना no .कमेंट बॉक्स में लिखिए ......" मेरे प्यारे भाई इस समय आपका एक एक सेकंड अमूल्य है ...कृपया पहले आप बन जाइये फिर और ज्यादा ऊर्जा और संसाधनों के साथ आप सबकी मदद कर पाएंगे "
3. आखिर क्यों हम एक ही मार्गदर्शक पर यकीन नहीं रख पाते हर रोज नए मार्गदर्शक की खोज में लगे रहते हैं ...सभी का अपना एक अलग तरीका होता है ...और उस चक्कर में आपकी अपनी तैयारी कभी पटरी में आ ही नहीं पाती ...हमेशा नयी शुरुआत करते रह जाते हैं !
https://t.me/NeeleshMishraIASmantra
4. आखिर क्यों हमारे लिए अपनी जीत से ज्यादा दूसरे की हार मायने रखती है !
Ex. - " मैं तो कम से कम मुख्य परीक्षा तक पहुँच गया था उसको देखो वो तो प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास कर पाया .""...और इसके साथ ही आप खुद को तसल्ली दे देते हो ...पर आपको कौन सा मुख्य परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र मिल गया ...ये भी बता दीजिये !
5. आखिर क्यों हम सब सपने तो हमेशा बड़े देखते हैं लेकिन मात्र 10 प्रतिशत लोग ही उसकी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं !
Ex . - बनना तो कलेक्टर ही है पर 8 घंटे सोना नहीं छोड़ सकते ....और न ही 8 घंटे पढ़ने में मन लग सकता ...तो भाई इंतजार करो शायद कोई बाबा किसी घुंटी का अविष्कार कर दे ...जो आपको सीधे मसूरी भेज दे
6. आखिर क्यों हम हर काम या नयी शुरुआत को कल पर टाल देते हैं ....और वो भी इतने यकीन के साथ जैसे हम कल का दिन देखने ही वाले हों !
7. आखिर क्यों हम अपनी नाकामी का सेहरा हमेशा दूसरों के सर पर मढ़ देते हैं ..... असल में उनका हम कुछ नहीं बिगाड़ते ...अपने साथ ही सबसे बड़ा धोखा करते हैं .!!
8. आखिर क्यों अपने ही मष्तिष्क पर हमारा नियंत्रण नहीं रह पाता....हम जानते हैं कि इस समय ये चीजें हमारे लिए बुरी हैं पर फिर भी हम कर डालते हैं ...और बाद में खुद को समझा देते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा और फिर अगली बार होता है ...और फिर से आप यही लाइन दोहरा लेते हैं !
https://t.me/NeeleshMishraIASmantra
9. आखिर क्यों हम अपने समय की कीमत नहीं समझ पाते और उसे यूँ बर्बाद करते हैं जैसे ऊपर वाले के साथ 500 साल का एग्रीमेंट करके आये हो .....जरा सोच लो अगर अगले ही पल आपके सामने मौत खड़ी हो ..तो क्या छोड़ कर जा रहे हो यहाँ जिससे लोग आपको याद रखें .."" कुछ नहीं किया अब तक मेरे भाई ..मत सोच इतना "" ?
10. आखिर क्यों हम हम हर दिन कुछ नया पढ़ते हैं ..." .जैसे फेसबुक में में ही कोई नया मोटिवेशनल थॉट ही लेलो " .......और उसके नीचे " wavvv " का कमेंट भी कर देते हैं .... जरा सोचो कि कितनी बार अपने ऐसा किया ? ...शायद सैकड़ों बार .....पर उसमें से कितनी लाइन्स को खुद की जिंदगी पर लागू किया ..? ..अगर एक लाइन भी लागू कर देते मेरे भाई तो आपकी जिंदगी उसी वक़्त बदल जाती ....!!
💫💫💫💫💫💫💫
*N͞͞e͞͞e͞͞l͞͞e͞͞s͞͞h͞͞ M͞͞i͞͞s͞͞h͞͞r͞͞a͞͞*
+919795619790
Ethics ::IAS MAINS GS PAPER 4RTH
🇮🇳🇮🇳 ᎥᎪs mᎪᏁᏆᏒᎪ 🇮🇳🇮🇳
*https://t.me/NeeleshMishraIASmantra*
*MAINS for GS PAPER 4rth*👇🏻👇🏻👇🏻
केश स्टडी👇
*हाल ही में आप एक ऐसे ज़िले में ज़िलाधिकारी के रूप में नियुक्त हुए हैं जो प्रशासनिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। आज भी सामंती व्यवस्था के अवशेष यहाँ देखे जा सकते हैं, जहाँ जाति के आधार पर टकराव होते रहते हैं। कृषि का पिछड़ापन, रोज़गार अवसरों की कमी तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य की आधारभूत व्यवस्था से वंचन ने इस ज़िले के लोगों को आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ने ही नहीं दिया। लोग अपनी जाति के ही गरीब लोगों की सहायता करके ‘जातीय लगाव’ को सुदृढ़ बनाए हुए हैं। प्रशासनिक एवं राजनीतिक नेतृत्व की स्वार्थता एवं उदासनीता ने न सिर्फ ज़िले के विकास को अवरुद्ध किया है बल्कि जातीय संघर्ष को भी बढ़ाया है।*
_इन्हीं विषम परिस्थितियों में आपको ज़िले में विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है तथा औद्योगिक घरानों से इस ज़िले हेतु निवेश भी आकर्षित करना है।_
😁😁😁👆🏻?
इन्हीं परिस्थितियों में ज़िले का एक जातीय समूह आपसे मिलता है तथा स्वयं को आपकी जाति का बतलाता है तथा आपसे अनुरोध करता है कि अपनी जाति के लिये आप विपक्षी जाति पर कठोर कार्यवाही करें। साथ ही, आपको यह भी बताया जाता है कि इससे पहले के अधिकारी अपनी जाति के लोगों का साथ देते रहे हैं।*
उपर्युक्त केस स्टडी में विद्यमान नैतिक समस्याओं की पहचान करें।
उपर्युक्त केस स्टडी में एक ज़िलाधिकारी की भावनात्मक बुद्धिमता, समस्याओं के समाधान में किस प्रकार सहायक हो सकती है?
ज़िलाधिकारी के रूप में इस ज़िले के विकास के लिये अपनी रणनीति को बिंदुवार बताने का प्रयास करें।
🙏🙏🙏🙏
*Join Talegram channel* 👇🏻👇🏻👇🏻
https://t.me/NeeleshMishraIASmantra
Comparison:: When and How
*Keep on pushing, you never can tell how close you are to your goal.*
कर्म का रहस्य
_*घनघोर प्रतिस्पर्धा में जब आप खुद को थका महसूस कर रहे तब यह अत्यावश्यक हो जाता है कि आस्तिक बनें। गांधीजी कहते थे कि सत्याग्रही का ईश्वर में विश्वास जरूरी है। कठिन समय में आपकी आस्था बहुत मदद करती है। युवा अभ्यर्थी दिनचर्या में प्रभु सुमिरन, पूजा स्थल भ्रमण अवश्य शामिल करें, इससे आपके कर्मयोग में ईश्वर का आदेश शामिल हो जाता है। कुछ भी मनुष्य के सामर्थ्य से परे नहीं है क्योंकि कर्म सबके मार्ग खोल देता है। और कर्म सिर्फ मनुष्य कर सकता है। देव को भी जब कर्म करना होता है तब मनुष्य रूप में जन्म लेना पड़ता है। परन्तु प्रकृति को समझे,*_
_*यहाँ वही आगे बढ़ेगा जो दूसरे को परास्त कर देगा। यही शास्वत सत्य है। किसी भी कृत्रिमता से इस सत्य को नहीं बदल सकते।*_
............... by NEELESH MISHRA
4 कारण :: लक्ष्य बनाना क्यों ज़रूरी है???
❄ *_#Motivation Thought_ 💐*
—————————————————————
*((Note~ सभी मित्रों एक बार ज़रूर पढ़े))*
*_⇣⇣ कितना_जरुरी_है_लक्ष्य_बनाना ⇣⇣👌_*
**************************************
*एक बार एक आदमी सड़क पर सुबह सुबह दौड़ (Jogging) लगा रहा था, अचानक एक चौराहे पर जाकर वो रुक गया उस चौराहे पे चार सड़कें थीं जो अलग-अलग रास्ते पे जाती थीं। एक बूढ़े व्यक्ति से उस आदमी ने पूछा – सर ये रास्ता कहाँ जाता है ? तो बूढ़े व्यक्ति ने पूछा- आपको कहाँ जाना है? आदमी – पता नहीं,*
*बूढ़ा व्यक्ति – तो कोई भी रास्ता चुन लो क्या फर्क पड़ता है । वो आदमी उसकी बात को सुनकर निःशब्द सा रह गया, कितनी सच्चाई छिपी थी उस बूढ़े व्यक्ति की बातों में। सही ही तो कहा जब हमारी कोई मंजिल ही नहीं है तो जीवन भर भटकते ही रहना है।*
*_✶ जीवन में बिना लक्ष्य के काम करने वाले लोग हमेशा सफलता से दूर रह जाते हैं जबकि सच तो ये है कि इस तरह के लोग कभी सोचते ही नहीं कि उन्हें क्या करना है? हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में किये गए सर्वे की मानें तो जो छात्र अपना लक्ष्य बना कर चलते हैं वो बहुत जल्दी अपनी मंजिल को प्राप्त कर लेते हैं क्यूंकि उनकी उन्हें पता है कि उन्हें किस रास्ते पर जाना है।_*
*_✶ अगर सफलता एक पौधा है तो लक्ष्य ऑक्सीजन है, आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि लक्ष्य कितना महत्वपूर्ण है? कितना जरुरी है लक्ष्य बनाना ?_*
*_1.➨ लक्ष्य एकाग्र बनाता है – अगर हमने अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लिया है तो हमारा दिमाग दूसरी बातों में नहीं भटकेगा क्यूंकि हमें पता है कि हमें किस रास्ते पर जाना है? सोचिये अगर आपको धनुष बाण दे दिया जाये और आपको कोई लक्ष्य ना बताया जाये कि तीर कहाँ चलना है तो आप क्या करेंगे, कुछ नहीं तो बिना लक्ष्य के किया हुआ काम व्यर्थ ही रहता है। कभी देखा है की एक कांच का टुकड़ा धूप में किस तरह कागज को जला देता है वो एकाग्रता से ही सम्भव है।_*
*_2.➨ आपकी प्रगति का मापक है लक्ष्य- सोचिये की आपको एक 500 पेज की किताब लिखनी है, अब आप रोज कुछ पेज लिखते हैं तो आपको पता होता है कि मैं कितने पेज लिख चूका हूँ या कितने पेज लिखने बाकि हैं। इसी तरह लक्ष्य बनाकर आप अपनी प्रगति (Progress) को माप (measure) सकते हैं और आप जान पाएंगे कि आप अपनी मंजिल के कितने करीब पहुंच चुके हैं। बिना लक्ष्य के नाही आप ये जान पाएंगे कि आपने कितना progress किया है और नाही ये जान पाएंगे कि आप मंजिल से कितनी दूर हैं?_*
*_3.➨ लक्ष्य अविचलित रखेगा- लक्ष्य बनाने से हम मानसिक रूप से बंध से जाते हैं जिसकी वजह से हम फालतू की चीज़ों पर ध्यान नहीं देते और पूरा समय अपने काम को देते हैं। सोचिये आपका कोई मित्र विदेश से जा रहा हो और वो 9:00 PM पे आपसे मिलने आ रहा हो और आप 8 :30 PM पे अपने ऑफिस से निकले और अगर स्टेशन जाने में 25 -30 मिनट लगते हों तो आप जल्दी से स्टेशन की तरफ जायेंगे सोचिये क्या आप रास्ते में कहीं किसी काम के लिए रुकेंगे? नहीं, क्यूंकि आपको पता है कि मुझे अपनी मंजिल पे जाने में कितना समय लगेगा। तो लक्ष्य बनाने से आपकी सोच पूरी तरह निर्धारित हो जाएगी और आप भटकेंगे नहीं।_*
*_4.➨ लक्ष्य आपको प्रेरित करेगा – जब भी कोई व्यक्ति सफल होता हैं, अपनी मंजिल को पाता है तो एक लक्ष्य ही होता है जो उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। आपका लक्ष्य आपका सपना आपको उमंग और ऊर्जा से भरपूर रखता है।_*
*_︶︿︶ तो मित्रों बिना लक्ष्य के आप कितनी भी मेहनत कर लो सब व्यर्थ ही रहेगा जब आप अपनी पूरी energy किसी एक point एक लक्ष्य पर लगाओगे तो निश्चय ही सफलता आपके कदम चूमेगी।_*
_👨🏻💻@ नीलेश मिश्रा ..✍🏻_
**************************************
STATUE OF UNITY In Hindi:: सभी संभावित प्रश्न जो पूछे जा सकते हैं
सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान (प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये )
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) भारत के गुजरात राज्य में सरदार सरोवर बांध के निकट साधू बेट नामक स्थान पर बनी भारत की सबसे ऊॅची मूर्ति है इसकी ऊँचाई 182 मीटर है यानि 586 फीट ऊंची प्रतिमा है। जो कि स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी से लगभग 250 फीट अधिक ऊँची है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) को भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री
को समर्पित किया गया है और इसका अनावरण भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस यानि 31 अक्टूबर के दिन होना तय है। आईये जानते है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
"लौह पुरूष"
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Vallabh Bhai Patel)
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य - Important Facts About The Statue of Unity in Hindi
भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने
के 138 वें जन्मदिवस पर स्टेच्यू आॅफ यूनिटी का शिलान्यास किया था जिसके तहत इस प्रतिमा की परियोजना की कुल लागत भारत सरकार द्वारा 3000 करोड़ रूपये रखी गई थी। जिसके लिए भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Tubro) ने सबसे कम बोली लगाकर इसके निर्माण कार्य और रखरखाव की जिम्मेदारी ली। 31 अक्टूबर, 2013 को स्टेच्यू आॅफ यूनिटी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और अक्टूबर 2018 में लगभग 5 वर्ष बाद इसका निर्माण कार्य संपन्न हुआ। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के दावे के अनुसार स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का बुनियादी ढ़ांंचा महज 33 माह (लगभग ढाई साल) के कम समय में बनकर तैयार हुआ। यह अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel)
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से पहले दुनिया की सबसे ऊंंची मूर्ति का खिताब चीन की स्प्रिंग टैम्पल (Spring temple) में स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास था यह प्रतिमा 384 फीट ऊंची प्रतिमा है, लेकिन अब दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी होगी।
वर्ष 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गई और योजना यह थी कि
की यह विशाल प्रतिमा लोहे से ही बनाई जाए, लेकिन इतना लोहा जुटाना आसान बात नहीं थी लोहा जुटाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा एक ट्रस्ट बनाया गया जिसका नाम था
इस ट्रस्ट द्वारा पूरे भारत में 36 कार्यालय खोल गए और लोहा जुटाने हेतु एक अभियान चलाया गया जिसका नाम था "
यह अभियान 03 माह तक चला जिसमें पूरे भारत वर्ष के लगभग 6 लाख ग्रामीणों ने योगदान दिया जिसमें ज्यादातर लोहा खेतों में काम न आने वाले पुराने और बेकार हो चुके औजारों के रूप में था। पूरे भारत के किसानों से लगभग 5 हजार मैट्रिक टन लोहा दान में मिला, परियोजना के शुरूआत में योजना थी कि इसी लोहे से मूर्ति का निर्माण होगा, लेकिन किन्हीं कारणों से इस लोहे से मूर्ति का निर्माण नहीं हो सका पर इस लोहे से मूर्ति के अलावा और भी जो कार्य थे उन सभी कार्यों को पूरा किया गया
"लौह पुरूष"
"सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट"
स्टेच्यू आॅफ यूनिटी अभियान"
स्टेच्यू आफ यूनिटी न्यूयार्क की स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से लगभग दोगुनी है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के अन्तर्गत एक बहुत बड़ा हाईटेक संग्रहालय बना हुआ इस हाईटेक संग्रहालय को बनाने का एक मुख्य उपद्देश्य भारत के स्वतंत्रता संग्राम के हीरो रहे सेनानियों का 90 वर्षों का पूरा इतिहास पूरे विश्व में बताना है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को १८२ फीट की ऊंचाई तक बनाने के पीछे का सच गुजरात विधानसभा की कुल सीटों की संख्या है स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई गुजरात की विधानसभा की सीटों को प्रस्तुत करती है। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में जिस लोहे का इस्तेमाल हो रहा है वह त्रिची (तिरूचिरापल्ली) से लाया जा रहा है
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी परियोजना के शुरूआती अभियान से एक प्रार्थना पत्र बना जिसका नाम सुराज है इसके अंतर्गत भारत की जनता अपनी राय भारत की सरकार को दे सकती है इस प्रार्थना पत्र पर लगभग २ करोड़ लोगों ने बड़े उत्साह के साथ हस्ताक्षर किये जिस कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा प्रार्थना पत्र बन गया|||||
अगर आप ऐसे ही समसामयिक घटनाओं से जुड़े रहना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमसे......
सफलता के लिए 10 आवश्यक बातें
सफलता के लिए 10 मूल मन्त्र ------
अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं...
1. पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है.
2. ज्ञान स्वयं में वर्तमान है, मनुष्य केवल उसका आविष्कार करता है.
गुरु गोबिंद सिंह की सिखाई ये 11 बातें दिला देंगी सफलता...
3. उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तमु अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
4. जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है.
5. पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं.
6. लोग तुम्हारी स्तुति करें या निन्दा, लक्ष्य तुम्हारे ऊपर कृपालु हो या न हो, तुम्हारा देहांत आज हो या युग में, तुम न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हो.
7. जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है.
ध्यान और ज्ञान का प्रतीक हैं भगवान शिव, सीखें आगे बढ़ने के सबक
8. जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते.
9. एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ.
10. जितना बड़ा संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
धन्यवाद
UPPCS 2018 : EXPECTED CUTTOF AND ANALYSIS
🇮🇳 IAS MANTRA 🇮🇳
UPPCS Pre 2018 ANALYSIS
NLS
+919795619790
🎈 पेपर का स्तर
अगर देखा जाए तो पिछली साल की अपेक्षा इस बार का पेपर कहीं ज़्यादा सरल था
क्योंकि कुल 150 प्रश्नों में से लगभग 52 प्रश्न तो Repeated ही थे जो की विगत वर्षों में आ चुके थे, और पूरे पेपर में 65 के आस पास प्रश्न तो ऐसे थे जैसे Lollipop 😋. जिनके आन्सर्स लगभग सभी को पता थे. कठिन प्रश्नों में 40-45 प्रश्न ऐसे जो वास्तव में कठिन थे और सिलेक्शन के लिए भी यही प्रश्न ही ज़िम्मेदार होंगे.
लेकिन पेपर इतना भी आसान नही था की कोई भी सभी प्रश्न कर पाता.
आसान है आसान है का ढिंढोरा वही लोग पीट रहे थे जो या तो संदीप माहेश्वारी के पक्के प्रशंसक हैं 🤪 या तो प्रश्न बिना पानी पीए कौन सा जीव अधिकतम दिनों तक जीवित रह सकता है? का आन्सर ऊंट टिक करके चले आए हैं 😜. जबकि सही उत्तर था कंगारू चूहा.
कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो पेपर का स्तर मध्यम था लेकिन last year की अपेक्षा सरल.
🎈 EXPECTED CUTTOF
भले ही पेपर पिछली साल से इस बार simple आया हो लेकिन अनुमानित cuttof इस बार कम ही रहेगी.
last year जेनरल की cuttof गयी थी 97 प्रश्न मतलब की 128 नम्बर.
इस बार जो अनुमानित cuttof है वो है लगभग 105 नम्बर. अगर आपके नेगटिव मार्क्स को निकाल कर 105(±2) के आस पास बन रहें है तो फ़िर आप Safe जो Zone में है अन्यथा आप ज़्यादा कशमकश में ना पड़कर अपनी VDO की तैयारी पर ध्यान देवें.
🎈 आखिर क्यों जायेगी इस बार कम cuttof
कम जाने का सबसे पहला कारण है Number of Vacancies. जी हाँ! इस बार पिछली साल की अपेक्षा vacancy लगभग दुगुनी हैं, और जब vacancy ज़्यादा होती है तो cuttof कम ही जाती है.
दूसरा और सबसे बढ़ा कारण है Negative Marking. क्योंकि negative Marking केवल इसी साल से लागू हुई है पिछले सालो में नही थी तो उसका भी असर दिखेगा इस बार. अभी तक के इग्जाम्स में पुराने प्रतियोगी सब के सब प्रश्न अटेम्प्ट कर के आते थे और उसका उनको कोई नुकसान भी नही होता था. इस बार जो नए लोग इग्जाम देने गये थे उनका तो ज़्यादा तुक्का लगने में कंट्रौल था लेकिन जो पुराने मठाधीश हैं वे शायद ही इससे परहेज़ कर पाए होंगे............🖋
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🙏*सधन्यवाद*🙏
Neelesh Mishra
+919795619790
महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks
❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞ अश्वघोष 🔘 ना ➞ नागार्जुन 🔘 च ➞...
-
मुगल वास्तुकला 1526 ईस्वीं में पानीपत के युद्ध के बाद मुगल वंश की स्थापना हुई। और बाबर के बाद, प्रितेक शासक ने वास्तुकला के क्षेत्र में ब...
-
बहुत दिनों बाद आज वापस आईएएस के लिए लिखने की शुरुआत कर रहा हूँ आशा करता हूँ कि आप लोग भूले नहीं होंगे हमें ! तो आइये सबसे पहले आगामी जून में...
-
India moves up five ranks to become 52nd most innovative country The Global Innovation Index 2019 was launched by Commerce and Industry ...
-
In this article, we are sharing the complete list of "Nobel Prize winners 2019" along with some most important points, that will ...
-
हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिऐ| इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिऐ।। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही। हो कहीं...
-
GK Trick : जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम और IB पाकिस्तान गये"" • C –चीन C :- China • I –इंडिया I :- India • A...
-
आईएएस के लिए -- हेलो दोस्तों मैं नीलेश मिश्रा आज आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी post जो आपकी तैयारी में एक नयी ऊर्ज ा भर देगी...... आई...
-
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2020 की तारीखें बदलने से इंकार किया अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड -19 क...
-
Study Notes for UPSC/PCS: Delhi Sultanate The Delhi Sultanate is a noble example for the glory of Medieval India. Its culture, art and a...