शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की 5 प्रमुख पहलें/ Top 5 Important schemes in Educational sector

शिक्षा के क्षेत्र में केंद्र सरकार की प्रमुख पहलें



1. PM SHRI

• पूर्ण नाम : PM स्कूल्स फॉर राइजिंग इण्डिया।

• 7 सितंबर, 2022 को स्वीकृत ।

• संपूर्ण भारत में 14500 से अधिक स्कूलों को सशक्त बनाने का लक्ष्य ।

• कार्यान्वयन अवधि : 5 वर्ष (वर्ष 2022-27)1




2. समग्र शिक्षा योजना

• स्कूल शिक्षा हेतु एकीकृत योजना।

• वर्ष 2018 में लांच।

• संशोधित समग्र शिक्षा योजना का कार्यान्वयन 5 वर्षों (वर्ष 2021-22 से 2025-26) तक।




3. ULLAS

• नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (NILP: New India Literacy Programme) के नाम से भी लोकप्रिय ।

• एक केंद्र प्रायोजित योजना।

• विशेष रूप से औपचारिक शिक्षा से वंचित रह गए 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के वयस्कों को सशक्त बनाने का लक्ष्य।

• कार्यान्वयन अवधि वर्ष 2022-27




4. निपुण भारत

• पूर्ण नाम : National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracyl

• 5 जुलाई, 2021 को लांच।

• देश के प्रत्येक बच्चे को कक्षा 3 के अंत तक बुनियादी साक्षरता और गणना में सक्षम करने पर केंद्रित।

• इस लक्ष्य को वर्ष 2026-27 तक प्राप्त करने की योजना।




5. NISHTHA

• पूरा नाम : National Initiative for School Heads' Teachers' Holistic Advancement.

• 21 अगस्त, 2019 को लांच।

• 42 लाख 'प्रारंभिक शिक्षकों' (elementary teachers) और स्कूल हेड्स (school heads) के पेशेवर विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित ।

• निष्ठा ऑनलाइन 6 अक्टूबर, 2020 को लांच।

• बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता पर केंद्रित 'निष्ठा 3.0' 7 सितंबर, 2021 को प्रारंभ । 

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...