UPSC CSE 2024 में पूछे गए निबंध
खण्ड A SECTION A
1.जंगल सभ्यताओं से पहले आते हैं और रेगिस्तान उनके बाद आते हैं।
Forests precede civilizations and deserts follow them.
2. भविष्य के साम्राज्य, मस्तिष्क के साम्राज्य होंगे ।
The empires of the future will be the empires of the mind.
3.प्रसन्नता का कोई मार्ग नहीं है; प्रसन्नता ही मार्ग है।
There is no path to happiness; Happiness is the e path.
4.प्रश्न पूछने वाला ही विज्ञान का सच्चा सिपाही है।
The doubter is a true man of science.
खण्ड B SECTION B
5.सोशल मीडिया युवाओं में 'छूटने का डर' पैदा कर रहा है जिसके कारण उनमें अवसाद और अकेलापन बढ़ रहा है।
Social media is triggering 'Fear of Missing Out' amongst the youth, precipitating depression and loneliness.
6.लगभग सभी मनुष्य प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के चरित्र के परीक्षण के लिए, उसे शक्ति प्रदान करके देखिए।
Nearly all men can stand adversity, but to test the character, give him power.
7.व्यापक परिणाम वाले सभी विचार हमेशा साधारण ही होते हैं।
All ideas having large consequences are always simple.
8.ग़लत होने की कीमत कुछ न करने की कीमत से कम है।
The cost of being wrong is less than the cost of doing nothing.
A Blog for students who wants to preparation online and learn. For All one day examination like UPSC IAS PCS SSC SGL RRB NTPC BANKING RAILWAYS.etc... If u can dream it,... u can do it. A Great way for Students, Preparing U . अभ्यर्थियों के लिए, एक बेहतरीन रास्ता।
current affairs august 2024
1. *भारत में हर साल किस तिथि को ‘राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस’ मनाया जाता है?*
*On which date is 'National Small Industries Day' celebrated every year in India?*
- *Ans:* 30 अगस्त (30 August)
2. *किसने 30 अगस्त को मुंबई में ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट-2024’ को संबोधित किया?*
*Who addressed the ‘Global Fintech Fest-2024’ in Mumbai on 30 August?*
- **Ans:*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)
3. ‘अमेरिका ओपन टेनिस’ में किस भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने डच जोड़ी रोबिन हासे और सेंडर एरेन्ड्स को 6-3, 7-5 से हराकर पुरुषों की डबल्स ओपनिंग स्पर्धा जीत ली है?
*Which Indian-Australian pair has won the men's doubles opening event by defeating Dutch pair Robin Haase and Sander Arends 6-3, 7-5 in the 'US Open Tennis'?*
- *Ans:* रोहन बोपन्ना और मेथ्यू एबडेन (Rohan Bopanna and Matthew Ebden)
4. *हॉकी इंडिया के अनुसार, महिलाओं की ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024’ इस वर्ष 11 नवंबर से कहाँ शुरू होगी?*
*According to Hockey India, where will the women's 'Asian Champions Trophy 2024' start from November 11 this year?*
- *Ans:* बिहार के राजगीर (Rajgir, Bihar)
5. साउथम्प्टन विश्वविद्यालय’ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत किस देश में एक परिसर स्थापित करेगा?
*In which country will ‘Southampton University’ set up a campus under the National Education Policy 2020?*
- *Ans:* भारत (India)
6. *भारत के किस ग्रैंडमास्टर ने अमेरिका के सेंट लुईस में सिंक्युफील्ड कप-2024 के दौरान लगातार आठवीं बाजी ड्रॉ खेली है?*
*Which Indian Grandmaster has played his eighth consecutive draw during the Cinquefield Cup-2024 in St. Louis, USA?*
- *Ans:* डी. गुकेश और आर. प्रज्ञानानंद (D. Gukesh and R. Pragyananand)
7. *अरिहंत श्रेणी की किस दूसरी परमाणु पनडुब्बी को 29 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है?*
*Which second nuclear submarine of Arihant class has been commissioned into the Indian Navy in Visakhapatnam on August 29 in the presence of Defense Minister Rajnath Singh?*
- Ans:आईएनएस अरिघात (INS Arighat)
8. भारत ने किस देश के उत्तरी क्षेत्र में ‘हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं’ के लिए पहला भुगतान किया है?
*India has made the first payment for 'hybrid power projects' in the northern region of which country?*
- *Ans:*
श्रीलंका (Sri Lanka)
Subscribe to:
Posts (Atom)
महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks
❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞ अश्वघोष 🔘 ना ➞ नागार्जुन 🔘 च ➞...
-
मुगल वास्तुकला 1526 ईस्वीं में पानीपत के युद्ध के बाद मुगल वंश की स्थापना हुई। और बाबर के बाद, प्रितेक शासक ने वास्तुकला के क्षेत्र में ब...
-
बहुत दिनों बाद आज वापस आईएएस के लिए लिखने की शुरुआत कर रहा हूँ आशा करता हूँ कि आप लोग भूले नहीं होंगे हमें ! तो आइये सबसे पहले आगामी जून में...
-
India moves up five ranks to become 52nd most innovative country The Global Innovation Index 2019 was launched by Commerce and Industry ...
-
In this article, we are sharing the complete list of "Nobel Prize winners 2019" along with some most important points, that will ...
-
हो गयी है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिऐ| इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिऐ।। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही। हो कहीं...
-
GK Trick : जनसंख्या के अनुसार देशों का घटता क्रम और IB पाकिस्तान गये"" • C –चीन C :- China • I –इंडिया I :- India • A...
-
आईएएस के लिए -- हेलो दोस्तों मैं नीलेश मिश्रा आज आपके लिए लाया हूँ एक ऐसी post जो आपकी तैयारी में एक नयी ऊर्ज ा भर देगी...... आई...
-
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव 2020 की तारीखें बदलने से इंकार किया अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोविड -19 क...
-
Study Notes for UPSC/PCS: Delhi Sultanate The Delhi Sultanate is a noble example for the glory of Medieval India. Its culture, art and a...