चीन के कुनमिंग शहर मे 2021 मे हुए जैव विविधता पर अभिसमय के कोप-15 सम्मेलन की पहली बैठक(दूसरी बैठक हाल ही मे कनाडा के माट्रियल शहर मे आयोजित हुई)

चीन के कुनमिंग शहर मे 2021 मे हुए जैव विविधता पर अभिसमय के कोप-15 सम्मेलन की पहली बैठक(दूसरी बैठक हाल ही मे कनाडा के माट्रियल शहर मे आयोजित हुई)मे कुनमिंग घोषणा को 
रखा गया जिसके लक्ष्यो को 2030 तक प्राप्त करना है ।यह 2010 मे जापान के आइची शहर मे अपनाए गए आइची लक्ष्यो (2011-2020) जिसमे 20 लक्ष्य थे उनकी जगह लेने के लिए है।

दूसरी बैठक इस वर्ष चीन मे ही आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण इसे कानाडा शिफ्ट किया गया जहा अंतत: कुनमिंग-मांट्रियल घोषणा को अपनाया गया जिसमे 27 जैवविविधता लक्ष्यो व उद्देश्यो (4 लक्ष्य व 23 उद्देश्य)को 2030 तक प्राप्त करना है ।

30 बाय 30 लक्ष्य(30*30)

घोषणा ने '30 बाय 30' लक्ष्य का संदर्भ दिया , जो कि COP15 में बहस का एक प्रमुख प्रस्ताव था, जो 2030 तक पृथ्वी की भूमि और महासागरों की 30% संरक्षित स्थिति को वहन करेगा ।
इसके अलावा, कृषि में रसायनों के उपयोग को आधा करने और प्लास्टिक कचरे के निर्माण को रोकने के लक्ष्य पर भी बहस हो रही है।


वैश्विक जैवविविधता फ्रेमवर्क के प्रमुख उद्देश्य: 

30x30 समझौता:
वर्ष 2030 तक विश्व स्तर पर (थल और जल स्तर पर) 30% निम्‍नीकृत हुए पारिस्थितिक तंत्र को पुनर्स्थापित करना।

वर्ष 2030 तक 30% क्षेत्रों (स्थलीय, अंतर्देशीय जल और तटीय एवं समुद्री) का संरक्षण तथा प्रबंधन करना।

ज्ञात प्रजातियों को विलुप्त होने से रोकना और वर्ष 2050 तक सभी प्रजातियों (अज्ञात सहित) के विलुप्त होने के जोखिम और दर को दस गुना कम करना। 

वर्ष 2030 तक कीटनाशकों के जोखिम को 50% तक कम करना।

वर्ष 2030 तक पोषक तत्त्वों में होने वाली कमी में सुधार करना।

वर्ष 2030 तक सभी स्रोतों से होने वाले प्रदूषण के जोखिमों और प्रदूषण के नकारात्मक प्रभावों को उस स्तर तक कम करना ताकि वे जैवविविधता एवं पारिस्थितिक तंत्र कार्यों के लिये हानिकारक न रहें।

वर्ष 2030 तक खपत के वैश्विक पदचिह्न को कम करना, जिसमें अत्यधिक खपत और अपशिष्ट उत्पादन को कम करना तथा भोजन की बर्बादी को रोकना शामिल है।

कृषि, जलीय कृषि, मत्स्यपालन और वानिकी के अंतर्गत क्षेत्रों का सतत् प्रबंधन करना तथा कृषि पारिस्थितिकी एवं अन्य जैवविविधता-अनुकूल प्रथाओं में काफी वृद्धि करना।

प्रकृति आधारित समाधानों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटना।
वर्ष 2030 तक नई विदेशी प्रजातियों के आगमन और स्थायित्त्व की दर को 50% तक कम करना।

वर्ष 2030 तक जंगली प्रजातियों के सुरक्षित, कानूनी और टिकाऊ उपयोग एवं व्यापार को सुरक्षित करना।

शहरी क्षेत्रों को हरा-भरा करना।

Kunming Declaration at the first meeting of the COP-15 conference of the Convention on Biological Diversity in Kunming city of China in 2021 (the second meeting was recently held in Montreal city of Canada)


Kunming Declaration at the first meeting of the COP-15 conference of the Convention on Biological Diversity in Kunming city of China in 2021 (the second meeting was recently held in Montreal city of Canada)

Whose goals are to be achieved by 2030It is to replace the Aichi Targets (2011-2020) which contained 20 targets adopted by the city of Aichi, Japan in 2010.

The second meeting was to be held in China this year but due to Covid it was shifted to Canada where finally the Kunming-Montreal Declaration was adopted in which 27 Biodiversity Targets and Objectives (4 Targets and 23 Objectives) are to be achieved by 2030.

30 by 30 Target(30*30)

The declaration made reference to the '30 by 30' goal, a key proposal debated at COP15, to bring 30% of Earth's land and oceans to protected status by 2030.
In addition, the goal of halving the use of chemicals in agriculture and stopping the creation of plastic waste is also being debated.

Key objectives of the Global Biodiversity Framework:Kunming-Montrial Framework(COP-15,CBD)

30x30 Agreement:
Restore 30% of degraded ecosystems globally (on land and water) by 2030.

To conserve and manage 30% of the areas (terrestrial, inland waters and coastal and marine) by the year 2030.

Stop the extinction of known species and reduce the extinction risk and rate of all species (including unknown) tenfold by the year 2050.

To reduce pesticide exposure by 50% by 2030.

Improve nutrient deficiencies by 2030.

By 2030, reduce the risks and negative effects of pollution from all sources to levels that are no longer harmful to biodiversity and ecosystem functions.

By 2030, reduce the global footprint of consumption, including reducing excessive consumption and waste production, and preventing food waste.

To sustainably manage areas under agriculture, aquaculture, fisheries and forestry and substantially increase agro-ecology and other biodiversity-friendly practices.

Tackling climate change through nature-based solutions.
To reduce the rate of introduction and persistence of new exotic species by 50% by 2030.

Secure the safe, legal and sustainable use and trade of wild species by 2030.

Greening of urban areas

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...