PET के Syllabus के अनुसार Subjectwise Detailed रणनीति:-

*Strategy*

*UPSSSC_PET_फाइनल_रणनीति:-*

अगर अब तक कुछ नही पढ़ा तो अब सिर्फ इतना पढ़ लीजिये


#PET के Syllabus के अनुसार Subjectwise Detailed रणनीति:-

#सामान्य_अध्ययन_GK- इसके अंतर्गत भारतीय इतिहास, भारतीय राष्टीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान से कुल मिलाकर 30 नंबर के प्रश्न आएंगे। इसके लिए आप लूसेन्ट की GK (Subjective), कुछ topics जो लूसेन्ट से क्लियर न हो, उसे किन्ही अन्य स्तरीय किताब से क्लियर कर लें। बाकी PET के घटनाचक या यूथ के solved से practice कर लें।

#सामान्य_जागरूकता- इससे 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आप लूसेन्ट के पीछे दिए विविध को पढ़ लें, बाकी Current Affairs से और Upsssc के privious year के solve पेपर से हो जाएंगे।

#सामयिकी_Current_Aff­airs- इससे 10 नंबर के प्रश्न आएंगे। इसके लिए आप Speedy की Current Affairs या घटनासार की PET के लिए Current Affairs की बुक जो मार्केट में अभी हाल ही में आयी है उसे देख लें, ख़ासकर खेल, पुरस्कार।

#गणित-इससे कुल 25 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें..

#प्रारम्भिक_गणित- इससे 5 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें केवल 6 topics हैं, जिन्हें आप केवल इन्हीं topics को RS Agrawal या घटनाचक/किरण/यूथ से देख सकते हैं।

#ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण-इससे 5-5 नंबर के 02 ग्राफ कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप RS Agrawal या घटनाचक/यूथ/किरण के PET के solved से देख सकते हैं।



#तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण-जिसमें 5-5 नंबर के 02 तालिका से कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनको आप RS अग्रवाल या घटनाचक/किरण/ यूथ के solved से तैयार कर सकते हैं।



#सामान्य_हिन्दी-इससे­ कुल 15 नंबर के प्रश्न पूछें जाएंगे।



#व्याकरण-इसमें कुल 9 topics हैं, जिनसे 05 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप आदित्य प्रकाशन/लूसेन्ट या घटनाचक्र/यूथ के PET के solved से कर सकते हैं।


#अपठित_हिन्दी_गद्या­ंश का विवेचन एवं विश्लेषण- इससे 5-5 नंबर के 02 गद्यांश पूछे जाएंगे, इससे कुल 10 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए आप घटनाचक्र या यूथ के PET के solved से practice कर लें।



#रीजनिंग-इसमे कुल 08 topics हैं, जिससे कुल 05 नंबर के प्रश्न पूछें जाएंगे। इसके लिए आप केवल इन्हीं topics को घटनाचक या यूथ के PET के solved से solve कर लीजिए।



#सामान्य_अंग्रेजी-इस­में अंग्रेजी व्याकरण और अपठित गद्यांश से कुल 05 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसे आप घटनाचक्र या यूथ के PET के Solved से कर सकते हैं।


#याद रहे PET के लिए आप घटनाचक्र पूर्वावलोकन न लगाएं, उसकी जगह पर आप Upsssc आयोग द्वारा कराए गए 2015 से लेकर अब तक घटनाचक्र या यूथ या किरण से Solved paper लगा लें, उससे बहुत सारे प्रश्न फँस जाएंगे। घटनाचक्र पूर्वावलोकन में केवल State PCS और IAS pre के प्रश्न दिए हैं, जो कि PET के हिसाब से उतना Relavant नहीं है।



#नोट_PET में कुल 100 प्रश्न आएंगे और 1/4 Negative Marking है, इसके बावजूद भी आप सभी प्रश्न attempt करके आएं, डरें नहीं और कोशिश करें कि 90 प्रश्न से ज़्यादा सही हो। आपका लक्ष्य सिर्फ़ PET में पास होना नहीं, बल्कि अच्छे नंबर से पास होना होना चाहिए, ताकि अगले चरण में मेरिट में मदद मिल सके।👍👍👍😊

#All_The_Best💐

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...