How to revise before Examination::

प्रीलिम्स परीक्षा के लिये रिवीज़न::

2जून को प्रस्तावित सिविल सर्विस प्री के लिए अब समय सिर्फ इतना बचा है कि जो भी पढ़ चुके है उसका अच्छे से रिवीजन कर लीजिए,

मैं नीलेश मिश्रा आज आपको इसी बारे में बताने जा रहा हूँ।।।।

प्रीलिम्स परीक्षा के लिये रिवीज़न बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। यह UPSC की तैयारी का एक महत्त्वपूर्ण चरण है।

रिवीज़न के विषय में यहाँ हम आपके साथ कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं:    

रिवीज़न को नियमित तौर पर अपनी तैयारी का हिस्सा बनाए -

परीक्षा से दो महीने पहले कुछ नया पढ़ने से बचे। नियमित रिवीज़न का लाभ यह होता है कि इससे परीक्षा भवन में उत्तर गलत होने की संभावना काफी कम हो जाती है।   

  रिवीज़न करते समय आपका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिये -
जितना पढ़ा है उतना पूरी तरह से समझ में आना चाहिये, अर्थात् आपके द्वारा पढ़े गए किसी भी कंटेंट में दुविधा की स्थिति नहीं होनी चाहिये।    

रिवीज़न करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दें कि इस काम में कोई जल्दबाज़ी नहीं होनी चाहिये। रिवीज़न के लिये शांति और सहजता से प्लानिंग करने की ज़रूरत है।  

   जितना अधिक आप रिवीज़न करते है, उतनी अधिक आपकी स्मरण क्षमता बढ़ती है। यही कारण है कि बार-बार हम आपको अधिक-से-अधिक रिवीज़न की सलाह देते है।    

कई बार तैयारी के दौरान हम थकावट, ऊब और बोरियत का अनुभव करने लगते है, ऐसे में पहले से पढ़े गए किसी भी कंटेंट का रिवीज़न करना काफी बोझिल हो जाता है। इसका सबसे बेहतर उपाय यह है कि आप इसे fun-habit बना लीजिये, यानी आप अपने दोस्तों के साथ रिवीज़न कीजिये।    

रोज़ाना के नियमित कार्यों के साथ-साथ रिवीज़न को शामिल कीजिये, रिवीज़न की नियमितता हमें इस बात का अहसास दिलाती है कि हम काफी हद तक परीक्षा की तैयारी में सक्षम हैं और केवल थोड़े से प्रयास भर से प्रीलिम्स की परीक्षा में सफल हो सकते हैं।

Upsc Motivation by NLS

#सिविल_सेवा...✍✍

अपने #लक्ष्य के लिए पूरी ताकत झोंक दीजिए.. बाद में कोई किन्तु-परन्तु न रह जाये। भविष्य #उज्ज्वल बनाने व जीवन बदलने का मौका बार बार नहीं आता है। बाद में यह #मलाल न रह जाए कि " काश थोड़ा और मेहनत कर लिये होते..!"
   
मेरी बात मानो , अपनी पूरी #क्षमता झोंक दो। कोई इंसान #ब्रिलियंट पैदा नहीं होता बल्कि वह कठोर #परिश्रम व #त्याग से अपनी किस्मत बदल लेता है। अपने अन्दर की 🔥 आग को पहचानो  और बदल लो अपनी किस्मत...
            -------
सफल होने का सुनहरा मौका हाथ से मत जाने दो ।
जितनी ताक़त है उतनी लगा दो । चलो आगे बढ़े । तूफान की तरह लग जाए। यह मौका बार - बार नहीं आयेगा...

दो पंक्तियां लिखता हूं कि...      
  👍👍=====
न थकान होनी चाहिए , न हार होनी चाहिए ,
जीत के लिए निकले हो तो बस जीत ही होनी चाहिए...!!
              ===
इतनी #सिद्दत से परिश्रम करो की हार भी शर्म से हार जाय...!!

PENCIL Portal

PENCIL’ Portal:

The government has launched a web portal called ‘PENCIL’ for effective implementation of the National Child Labour Project, (NCLP).

PENCIL (Platform for Effective Enforcement for No Child Labour) — an electronic platform for no child labour in the country has been developed by the Labour Ministry.

PENCIL portal has five components — Child Tracking System, Complaint Corner, State Government, National Child Labour Project and Convergence.

Maitree -2018

Maitree 2018:

Context: Exercise Maitree 2018 was held in Thailand.

What is it? The Exercise Maitree is an annual event designed to strengthen the partnership between Royal Thai Army and Indian Army.

Netram Technologies - Electronics store in Cape Town, South Africa:: questions for UPSC MAINS

Topic GS-2

Q.1 Evaluate the role of ‘QUAD’ for the stability of the Asia Pacific region. In what sense will it be beneficial to India?

एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिरता के लिए ‘क्वाड‘ की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये। यह भारत के लिये किन अर्थों में लाभकारी होगा।

Topic GS-2

Q.2 Explain the effects of climate change on the agriculture of India.

जलवायु परिवर्तन के कारण भारत के कृृषि पर पड़ने वाले प्रभावों को स्पष्ट कीजिये। 

Topic GS-1

Q.2Discuss the nature of Movement of independence in India in the absence of Russian Revolution.

रूस की क्राँति की अनुपस्थिति में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के स्वरूप की विवेचना कीजिये।

Topic GS-1

Q.4Despite The positive results, social media has also created several socio-cultural crises. Discuss. 

अपने सकारात्मक परिणामों के बावजूद सोशल मीडिया ने अनेक सामाजिक-सांस्कृतिक संकट भी उत्पन्न किये हैं। विवेचना कीजिये।

Topic GS-5 Technology

Q.4 Scientists have expressed apprehension that artificial intelligence can write the saga of the end of humanity. Test this statement.

वैज्ञानिकों ने आशंका व्यक्त की है कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवजाति के अंत की गाथा लिख सकता है। इस कथन का परीक्षण कीजिये।

Topic GS-2 Polity

Q.6 The lack of democracy and transparency within political parties is preventing the realization of democracy in the country. Make clear.

राजनीतिक दलों के अन्दर लोकतंत्र एवं पारदर्शिता का अभाव देश में लोकतंत्र के प्रत्यक्षीकरण को रोक रहा है। स्पष्ट कीजिए। 

Topic GS-2 International Relations

Q.7 How do you see Britain's decision to separate from the European Union in the context of India? Answer logically

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के निर्णय को भारत के संदर्भ में आप किस प्रकार देखते हैं? तर्कसम्मत उत्तर दीजिए। 

Topic GS-2 Polity

Q.8  The question of freedom of expression in India has always been burning. In light of this fact, put light on those elements, which keep it in constant controversy?

भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का प्रश्न हमेशा ज्वलंत रहा है। इस तथ्य के परिप्रेक्ष्य में उन तत्वों पर प्रकाश डालिये, जो इसे निरंतर विवाद में बनाये रखते हैं? 

Gaofen-11

Gaofen-11:

What is it? It is an optical remote sensing satellite, launched by China as part of its high-resolution Earth observation project. It will aid in the Belt and Road Initiative. It was the 282nd flight mission by a Long March carrier rocket.

Applications: The satellite can be used for land survey, urban planning, road network design, agriculture, and disaster relief.

Part of CHEOS: Gaofen-11 will become part of the China High-resolution Earth Observation System (CHEOS), initiated in 2010 to provide all-weather, all-day coverage by 2020 with optical and synthetic aperture radar satellites, and could also include airborne and near-space systems such as stratospheric balloons.

Vidya Lakshmi Portal

Vidyalakshmi Portal

What to study?

For Prelims and Mains: Significance and key features of the portal.

Context: As part of its digital initiative, Karnataka Bank has integrated its education loan scheme/s with Vidya Lakshmi Portal of Government of India.

About Vidyalakshmi Portal:

Vidya Lakshmi is a first of its kind portal for students seeking Education Loan.

This portal has been developed under the guidance of Department of Financial Services, (Ministry of Finance), Department of Higher Education (Ministry of Human Resource Development) and Indian Banks Association (IBA).
The portal has been developed and being maintained by NSDL e-Governance Infrastructure Limited.
Students can view, apply and track the education loan applications to banks anytime, anywhere by accessing the portal. The portal also provides linkages to National Scholarship Portal.

Sources: the hindu.

Jal Marg Vikas Project

Jal Marg Vikas Project

What to study?

For Prelims: IWAI, Jal Marg Vikas project, NW 1.
For Mains: Significance of Waterways for India and challenges involved in development of these waterways.

Context: IWAI recently held a large public outreach along Ganga for Jal Marg Vikas Project. Two-Day long advocacy meetings were held in Jharkhand leg of Ganga.

About Jal Marg Vikas Project:

What is it?

The Jal Marg Vikas Project seeks to facilitate plying of vessels with capacity of 1,500-2,000 tonnes in the Haldia- Varanasi stretch of the River Ganga. The major works being taken up under JMVP are development of fairway, Multi-Modal Terminals, strengthening of river navigation system, conservancy works, modern River Information System (RIS), Digital Global Positioning System (DGPS), night navigation facilities, modern methods of channel marking etc.

Implementation: The JMVP, which is expected to be completed by March, 2023, is being implemented with the financial and technical support of the World Bank.

Mains practice questions for UPSC

Topic GS-3 Economy

Q.3 The question of taxing the agricultural income is not mainly as economic as it is political. Explain your conclusion while evaluating this fact economically.

कृषि आय पर कर लगाये जाने का प्रश्न मुख्यतः आर्थिक उतना नहीं है, जितना कि राजनीतिक। इस तथ्य का मूल्यांकन आर्थिक दृष्टि से करते हुए अपना निष्कर्ष बतायें।

Practice questions for UPSC IAS Mains

Topic GS-1 History (150 words)

Q.4 All Mass Revolutions have more or less similar basic voice. Prove the correctness of this statement with reference to the revolution of France in 1789 and that of Russia in 1917.

सभी जनक्रांतियों का मूल स्वर लगभग एक सा ही होता है। फ्रांस की सन् 1789 तथा रूस की सन् 1917 की क्रांति के संदर्भ में इस कथन की सत्यता को सिद्ध कीजिये।

How to prepare for Essay || Download Essay Guide pdf

UPSC IAS Preliminary Syllabus in English


UPSC Syllabus 2019: Prelims Exam

General Studies Paper I- (200 marks), Duration: 2 hours

Current events of national and international importance

History of India and Indian National Movement

Indian and World Geography-Physical, Social,

Economic Geography of India and the World

Indian Polity and Governance - Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues, etc

Economic and Social Development - Sustainable Development, Poverty, Inclusion, Demographics, Social Sector initiatives, etc

General issues on Environmental Ecology, Bio-diversity, and Climate Change - that do not require subject specializationGeneral Science

CSAT- Paper II-(200 marks), Duration: 2 hours

Comprehension

Interpersonal skills including communication skills

Logical reasoning and analytical ability

Decision-making and problem solving

General mental ability

Basic numeracy (numbers and their relations, orders of magnitude, etc.) (Class X level), Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency etc. - Class X level)

UPSC IAS preliminary Syllabus Download hindi


संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रारंभिक परीक्षा को लोकप्रिय रूप से CSAT या सिविल सेवा योग्यता परीक्षा भी कहा जाता है। CSAT वास्तव में सामान्य अध्ययन का दूसरा पेपर है जिसे 2011 में पेश किया गया था।

यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के उद्देश्य से होती है। यूपीएससी मुख्य परीक्षा लेने के लिए योग्यता के लिए यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंक और उम्मीदवार के अंतिम क्रम को निर्धारित करने के लिए नहीं गिना जाएगा।

पेपर I का सिलेबस (200 अंक) अवधि: 2 घंटे

👉 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान  घटनाएं .

👉भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन

👉भारतीय और विश्व भूगोल - भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल

👉भारतीय राजनीति और शासन - संविधान, राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि

👉आर्थिक और सामाजिक विकास - सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल, आदि

👉पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव-विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे - जिन्हें विषय विशेषज्ञता सामान्य विज्ञान की आवश्यकता नहीं है

पेपर II के लिए पाठ्यक्रम- (200 अंक) अवधि: 2 घंटे

👉समझसंचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल;

👉तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमतानिर्णय लेना
और समस्या का समाधान,

👉सामान्य मानसिक क्षमतामूल संख्या (संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि)
(कक्षा X स्तर),

👉डेटा व्याख्या (चार्ट, रेखांकन, तालिकाओं, डेटा पर्याप्तता आदि) (कक्षा X स्तर)

नोट 1: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का CSAT एप्टीट्यूड टेस्ट या पेपर- II केवल एक योग्य पेपर होगा, जिसमें सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे।

नोट 2: पेपर- I (करंट अफेयर्स) और पेपर- II (एप्टीट्यूड टेस्ट) दोनों में प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे, प्रत्येक 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार और प्रत्येक पेपर के लिए आवंटित समय दो घंटे है।

नोट 3: उम्मीदवार को मूल्यांकन के उद्देश्य से सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है। इसलिए यदि वह (प्रीलिम्स) परीक्षा के दोनों पेपरों में उपस्थित नहीं होती है, तो एक उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...