खुश रहने के 12 उपाय :: सुखी जीवन का राज़

ये टिप्स हैं खुश रहने के लिए::

हर एक की ख्वाहिश होती है कि वह खुश रहे। हर एक की जिंदगी का मकसद भी जिंदगी में खुशी हासिल करना ही होता है। हम खुश रह सकते हैं बशर्ते कि कुछ बातों का ध्यान हम रखें। खुश रहने के लिए बहुत कुछ हासिल करने या बहुत कुछ मेहनत किए जाने की जरूरत नहीं होती। हमारी सोच और व्यवहार में कुछ बातों को अपनाकर खुश रह सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को अपनाकर हम जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं। आइए जानते हैं किन बातों को अपने व्यवहार में शामिल कर हम खुशी हासिल कर सकते हैं।

1.खुद की मदद

खुद की मदद यानी अपने को अहमियत देना। अपनी खूबियों को संवारने का काम करें। खुद को कमजोर न समझों। आत्मविश्वास बनाए रखें। खुद को सम्मान दें। खुद को आगे बढ़ाएं।

2.जिसमें खुशी मिले

मन का काम हमें खुशी देता है। जिस कार्य को करने से ख़ुशी मिले वही काम करें। आपका जो शौक है उसको तरजीह दें और मन से उस काम को करने में जुट जाएं। आपको खुशी मिलेगी।

3.जल्दी उठने की आदत

सुबह जल्दी उठने की आदत हमें एनर्जेटिक बनाए रखती है। ये एनर्जी हमें खुशी देती है। हम स्वस्थ रहते हैं और खुश भी। समय पर और उत्साह से अपना काम पूरा करते हैं।

4.आसान जीवन

जिंदगी को मुश्किल ना बनाएं। दिखावटीपन न हो। सहज और आसान जीवन जीने की कोशिश करें। छोटी-छोटी बातों में खुशियों को तलाशें। अहम् दूर रखें और सहज बने रहें।

5.सामाजिक जीवन

सामाजिक जीवन हमें खुशी देता है। घर-परिवार, आस पड़ोस, यार-दोस्तों और रिश्तेदारों से बेहतर व्यवहार रखें। उनके सुख-दुख में शरीक हों। उनकी मदद करें, साथ दें। खुशी महसूस होगी।

6.रचनात्मक कार्य

अपने रचनात्मक काम खुशी का एहसास कराते हैं। जिस फील्ड में भी आपकी दिलचस्पी है, आप उसमें रचनात्मक कुछ करें। लोगों से मिलने वाली प्रतिक्रियाएं आपको खुश रखेंगी।

7.कमजोरी दूर करें

खुद की कमजोरी को दूर कर हम खुशी हासिल कर सकते हैं। आप खुद का विश्लेषण करें और जानें कि कौनसी कमी आपको परेशान किए रहती है। इससे आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा।

8.अच्छी संगत

हमारी खुशी में हमारे आसपास के लोगों की भी खास भूमिका होती है। बुरी संगत से बचें। उन लोगों की संगत में रहें जो आशावादी, रचनात्मक और आत्मविश्वास से भरपूर हो। ।

9.तुलना नहीं

दूसरों को देखकर दुखी रहने की सोच छोड़ दें। आपके पास जो कुछ है उसका पूरा लुत्फ उठाएं। अपने से कमजोर व्यक्ति को देखकर खुद के पास जो है, उसकी अहमियत समझों और खुश रहें।

10.ब्रेक लें, घूमें फिरें

आप अपने नियमित काम से बीच-बीच में छुट्टी लें और घर-परिवार के साथ सैर-सपाटे के लिए जाएं। प्रकृति का सान्निध्य हासिल करें। इनसे आपको सुकून का एहसास होगा।

11.दूसरों में खूबियां तलाशें

दूसरे लोगों की कमियों पर नजर रखने के बजाय खूबियों को तलाशें। उनके गुणों की प्रशंसा करें। कमियां खुद में देखें और उन्हें दूर करने की कोशिश करें। सकारात्मक नजरिया बनाए रखें।

12.ईश्वर का धन्यवाद

ईश्वर पर भरोसा बनाए रखें। मुसीबत आने पर टूटें नहीं यकीन को पुख्ता बनाएं। हर छोटी-बड़ी उपलब्धि और कामयाबी में ईश्वर का शुक्र अदा करना ना भूलें।

Motivational examples


😔😔😔 बहाने  V/S  सफलता 🏆🏆🏆

1. मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...!
उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2. मैं इतनी बार हार चुका , अब हिम्मत नही...!
अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
3.मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...!
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
4.बचपन से ही अस्वस्थ था...!
आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
5.मैने साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है...!
निरमा के मालिक करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचा और एम डी एच के ताउ ने टांगे पर मसाला बेचा और ज़िंदगी गुजारी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
6.एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी...!
प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन को देख लो इनके पैर नकली है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
7.मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है...!
थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
8.बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था...!
प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
9.मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी...!
लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
10.मेरी लंबाई बहुत कम है...!
सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
11.मै एक छोटी सी नौकरी करता हूँ ...!
इससे क्या होगा... धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।पम्प पे तेल भरने की |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
12.मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...!
दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
13.मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाउँगा...!
डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
14.मेरी उम्र बहुत ज्यादा है....!
विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।
अभिताभ ने अपनी पहली फिलम 27 की उम्र में बनाई थी.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
15.मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...!
जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
16.मेरे पास धन नही...!
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
17.मुझे ढेरो बीमारियां है..!
वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर काम नही करते थे।
स्टीफन हांकिंग को तो आप जानते ही होंगे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आज आप जहाँ भी है या कल जहाँ भी होगे इसके लिए आप किसी और को जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
हर कामयाब और नाकामयाब इंसान को बिल्कुल उतना ही समय मिलता है, 24 घंटे
ये डिपेंड करता है कि आप कैसे इन्हें खर्च करते हो.
इसलिए आज चुनाव करिये - सफलता और सपने चाहिए या खोखले बहाने.!
   
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...