हिंदी नोट्स – For RO/ARO /APS 'इच्छाओं' से संबंधित एक शब्द : – One word substitution

हिंदी नोट्स – For RO/ARO /APS 

'इच्छाओं' से संबंधित एक शब्द : –

• किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा
• सांसारिक वस्तुओं को प्राप्त करने की इच्छा – एषणा 
• कार्य करने की इच्छा – चिकीर्षा
• मोक्ष की इच्छा – मुमुक्षा (कर्त्ता अर्थात् इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु)
• मरने की इच्छा – मुमूर्षा (कर्त्ता – मुमूर्षु)
• युद्ध की इच्छा – युयुत्सा (कर्त्ता – युयुत्सु)
• जानने की इच्छा – जिज्ञासा (कर्त्ता  – जिज्ञासु)
• पीने की इच्छा – पिपासा (कर्त्ता – पिपासु)
• ज्ञान प्राप्त करने की इच्छा – ज्ञानपिपासा
• जीतने, दमन करने की इच्छा – जिगीषा (कर्त्ता  – जिगीषु)
• जिंदा रहने की इच्छा – जिजीविषा (कर्त्ता – जिजीविषु)
• किसी को जान से मारने की इच्छा – जिघांसा 
• तैर कर पार जाने की इच्छा – तितीर्षा (कर्त्ता  – तितीर्षु)
• पूजा या यज्ञ की इच्छा रखना – यियक्षा (कर्त्ता – यियक्षु)
• ग्रहण करने, पकड़ने की इच्छा – जिघृक्षा
• भोजन करने की इच्छा – जिघत्सा 
• खाने की इच्छा – बुभुक्षा
• जो अत्यधिक भूखा हो – बुभुक्षित
• देखने की इच्छा – दिदृक्षा
• देने की इच्छा दिशा – दित्सा
• शुभ चाहने वाला – शुभेच्छु
• फल की इच्छा रखने वाला – फलेच्छु
• धन की इच्छा रखने वाला – धनेच्छु
• हित चाहने वाला – हितैषी
• अपनी इच्छा के अनुसार आचरण करने वाला – स्वेच्छाचारी
• जिसकी कोई इच्छा न हो – निर्लिप्त
• जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु
• किसी वस्तु को देखने अथवा सुनने की प्रबल इच्छा – कुतूहल, कौतूहल
• जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो – ऐच्छिक
• निरन्तर ऊँचे उठने की इच्छा – उदीषा
• जिसकी ईप्सा या इच्छा की गई हो – ईप्सित
• मन की इच्छा – मनोरथ 
• किसी काम में दूसरे से आगे बढ़ जाने की प्रबल इच्छा – स्पर्द्धा
• अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला – स्वयंसेवक
• इच्छानुसार रूप धारण करने वाला – कामरूप
• अपनी इच्छा के अनुसार सब काम करने वाला – इच्छाचारी
• किसी चीज या बात की इच्छा रखने वाला – इच्छुक
• जो इच्छा के अधीन है – इच्छाधीन, ऐच्छिक
• चाहा हुआ/अभिलषित – अभिप्रेत

#uproaro
#juniorassistant
#hindiquiz



No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...