UPSSSC PET 2022 EXAM Analysis || which shift Hardest and easy??

🔹आज शाम को भारी भागदौड़ के बीच UPSSSC PET 2022 के चारों पालियों के पेपर समाप्त हो गए। इस बार PET परीक्षा में लगभग 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए है जबकि पिछली बार लगभग 17.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


🔸इस बार प्रश्नों के स्तर पिछले साल की तुलना में उच्चतर थे।चारों पेपरों की कठिनाई के विश्लेषण के अनुसार 16 अक्टूबर के दूसरी पाली का पेपर सबसे आसान  और 15 अक्टूबर की दूसरी पाली का कठिन था।


🔸चूंकि चारों पालियों के पेपर एक ही परीक्षा के लिए हो रहे थे इसलिए एक भी पाली के पेपर का आसान आना बाकी पालियों के अभ्यर्थियों के नंबर को नॉर्मलाइजेशन के प्रक्रिया के द्वारा बढ़ा देगा।



🔹विश्लेषण के मुताबिक सभी पालिओं में परीक्षार्थियों के वास्तविक अंकों की तुलना में उनके अंक 5 नंबर तक घट या बढ़ सकते हैं।


🔹 नॉर्मलाइजेशन का सबसे ज्यादा असर कम नंबर वाले अभ्यर्थियों पर होता है। आसान पेपर में यदि कोई कम नंबर पाता है तो उसके नॉर्मलाइजेशन में सबसे ज्यादा नंबर घटेंगे और कठिन पेपर में कोई कम नंबर पाता है तो उसके सबसे ज्यादा नंबर बढ़ेंगे।


🔹नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का अधिक नंबर वालों पर सबसे कम प्रभाव पड़ता है अगर कोई आसान पेपर में 80 से ज्यादा नंबर पा रहा है तो उसके दो नंबर से ज्यादा नहीं घटेंगे और यदि कोई कठिन पेपर में 80 से ज्यादा ला रहा है तो उसके भी दो नंबर से ज्यादा नहीं बढ़ेंगे



🔸अतः आप लोग अभी से भविष्य की किसी भी भर्ती के कटऑफ का अनुमान ना लगाते हुए फिलहाल कुछ दिन आराम करने के बाद फिर से परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।

सभी प्रतियोगी मित्रो को Pet 2022 एग्जाम की अग्रिम शुंभकामनाएं

सभी प्रतियोगी मित्रो को Pet 2022  एग्जाम की अग्रिम शुंभकामनाएं  💐💐


90-95 सवाल से कम करके आए तो रेस शुरू होने से पहले ही बाहर हो 👍

70 मार्क्स से कम आए तब भी कटऑफ कटऑफ खेलते रहेंगे, आगे होगा या नही इसी में उलझे रहोगे
बाकी आप सभी समझदार हो,मैं क्या कहना चाह रहा हूं ☺️

अब
ज्यादा कुछ तो कर नही सकते एक दिन में,,
अतः यही सोचो की जितना भी पढ़ा है पिछले कुछ माह में वही सब आएगा  परीक्षा में 🙂
एग्जाम सेंटर समय से 1- 2 घंटा पहले पहुंच जाएं और शांत रहे,


अंतिम समय में फालतू की लंबी लंबी फेकने वालो,और हवा हवाई वाले जीवो  से दूरी आपको ज्यादा अच्छा मार्क्स दिलाएगी।।



जितना शांत होके जाएंगे उतना अच्छा परफार्मेंस होगी।। फिर आप omr आदि गलतियां और इसका ये लगा दिया ,पढ़ा नही ठीक से आदि बहाने नही बनायेगे।।

Best motivation lines for students in Hindi

कभी कभी सोचते हैं..., कि कब तक..., आखिर कब तक..., इस छोटे से बल्ब की रोशनी के नीचे बैठकर..., “लुंसेन्ट और करेन्ट अफेयर्स” की किताबों के पन्ने पलटते रहेंगे...,

दस-दस बारह बारह घण्टे कब निकल जाते हैं..., कब सूरज निकलता है..., कब डूबता है..., पता ही नहीं चलता...,

समझ नहीं आता इतना डेडिकेट होते हुए भी..., किस्मत कौनसी दुशमनी निकाल रही है..., 😓

लोगों का “आजकल क्या कर रहे हो ?” वाला प्रश्न...,

"चाणक्य को दिए घनानंद के जवाब” की तरह लगता है...,

अब समझ आता है कि..., जब समय और परिस्थितिया वश में न हो तो..., कैसे मन मारकर सब कुछ सहना पड़ता है..., 😊

सिर्फ "लगें हैं" कहकर लोगों से पीछा छुड़ाना पड़ता है..., 😔

जिंदगी एक अंतहीन मंजिल की और..., थके - हारे कदमों से खींचे ले जा रही है...,

लेकिन जब घर वालों की उम्मीद भरी नजर..., पड़ोसियो की खिल्ली उड़ाती नज़र देखते हैं तो...,

फिर से किताबों में डूब जाते हैं..., 😊

ये सोचकर कि भाग्य हमारे प्रति इतना भी निर्दयी नहीं हो सकता..., 💛


जब इंसान एवरेस्ट फतह कर गया...,मंगल पर पहुँच गया..., चाँद को भी नाप दिया...,

तब क्या हममें इतना भी सामर्थ्य नहीं..., कि हमसे एक मामूली से सरकारी नौकरी की परीक्षा पास नहीं...?



होगी..., होगी..., अवश्य होगी..., 😊

वो समय एक बार आएगा जरूर..., जब सब कुछ अपने पक्ष में होगा..., 💛

आज नहीं तो कल वो वक्त आएगा..., जब किसी रिजल्ट में एक नाम अपना भी होगा..., 💛

बस थोड़े से सब्र की आवश्यकता है...,

आज का ये अंधेरा..., एक दिन उजाले में अवश्य बदलेगा..., 🔥😊

✍🏻  *Exam G*💛

PET 2022 परीक्षा के लिए निर्देश

👉PET 2022 परीक्षा के लिए निर्देश
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

परीक्षा हॉल में इतनी सारी चीजें लेकर जाएं

👉एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट
👉फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति और उसके साथ उसकी एक फोटो कॉपी भी
👉अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो जिसके पीछे आपको अपना नाम और रोल नंबर लिखना है।
👉काली या नीली बॉल पॉइंट पेन
👉सैनिटाइजर की बोतल

👉 परीक्षा केंद्र पर दो घंटा पहले पहुंच जाएं , गेट परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले बंद हो जायेगा।

👉इस बार प्रश्न पुस्तिका का कोई सेट (A,B,C,D) नही होगा बल्कि केवल प्रश्न पुस्तिका क्रमांक होगी जिसके आधार पर कॉपी चेक होगी,अतः प्रश्न पुस्तिका क्रमांक को OMR पर अत्यंत सावधानीपूर्वक भरे नही तो OMR चेक नही होगी।

👉इस बार आप प्रश्न पुस्तिका को अपने साथ बाहर ले जा सकते है।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

🌺 *EXAM G* 🌺

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...