🔹आज शाम को भारी भागदौड़ के बीच UPSSSC PET 2022 के चारों पालियों के पेपर समाप्त हो गए। इस बार PET परीक्षा में लगभग 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए है जबकि पिछली बार लगभग 17.5 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
🔸इस बार प्रश्नों के स्तर पिछले साल की तुलना में उच्चतर थे।चारों पेपरों की कठिनाई के विश्लेषण के अनुसार 16 अक्टूबर के दूसरी पाली का पेपर सबसे आसान और 15 अक्टूबर की दूसरी पाली का कठिन था।
🔸चूंकि चारों पालियों के पेपर एक ही परीक्षा के लिए हो रहे थे इसलिए एक भी पाली के पेपर का आसान आना बाकी पालियों के अभ्यर्थियों के नंबर को नॉर्मलाइजेशन के प्रक्रिया के द्वारा बढ़ा देगा।
🔹विश्लेषण के मुताबिक सभी पालिओं में परीक्षार्थियों के वास्तविक अंकों की तुलना में उनके अंक 5 नंबर तक घट या बढ़ सकते हैं।
🔹 नॉर्मलाइजेशन का सबसे ज्यादा असर कम नंबर वाले अभ्यर्थियों पर होता है। आसान पेपर में यदि कोई कम नंबर पाता है तो उसके नॉर्मलाइजेशन में सबसे ज्यादा नंबर घटेंगे और कठिन पेपर में कोई कम नंबर पाता है तो उसके सबसे ज्यादा नंबर बढ़ेंगे।
🔹नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का अधिक नंबर वालों पर सबसे कम प्रभाव पड़ता है अगर कोई आसान पेपर में 80 से ज्यादा नंबर पा रहा है तो उसके दो नंबर से ज्यादा नहीं घटेंगे और यदि कोई कठिन पेपर में 80 से ज्यादा ला रहा है तो उसके भी दो नंबर से ज्यादा नहीं बढ़ेंगे
🔸अतः आप लोग अभी से भविष्य की किसी भी भर्ती के कटऑफ का अनुमान ना लगाते हुए फिलहाल कुछ दिन आराम करने के बाद फिर से परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं।