जानिए भारत के बारे में ये आश्चर्यजनक तथ्य हिंदी में
🌍 *भारत गणराज्य* 📗
✨ 'इंडिया' नाम की उत्पत्ति इंड्यूस नाम की नदी से हुई है जो कि इंड्यूस वैली की घाटियों में बहा करती थी।
✨ भारत विश्व में सबसे बड़े आकार वाले देशों की लिस्ट में सातवें नंबर पर है।
✨ भारत की कोई राष्ट्रीय भाषा नहीं हैं, हिंदी अधिकारिक भाषा है जो कि देश के कई राज्यों में बोली जाती है। इसके अलावा देश में तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम , मराठी ऐसी भाषाये हैं जो कि देश के 22 राज्यों में बोली जाती है। भारत में 1,652 बोलियां और भाषाओं का प्रयोग किया जाता है।
✨ विश्व की सबसे बड़ी डाक व्यवस्था केवल भारत के ही पास है।
✨ देश की पवित्र नगरी वाराणसी विश्व का सबसे पुराना शहर है।
✨ विश्व की सबसे बड़ी रोड नेटवर्क भारत के ही पास है जो कि 1.9 मिलियन मील के हिस्से को आपस में जोड़ते हैं।
✨ गणित में सर्वाधिक महत्वपूर्ण नंबर 'जीरो' की अवधारणा भारत ने ही दुनिया को दी।
✨ दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश में है। ये स्टेडियम समुद्र तल से 24 हजार मीटर उपर बना है।
✨ भारत के हिमालय स्थित है। इसके अलावा यहां पर पर्वत श्रंखलाएं लगभग 1500 मील में फैली हुई हैं जो कि 23, 600 फीट तक ऊंची हैं।
------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment
Useful