🔰 Learn With Trick 🔰
✳️International Organization and their Headquarters
➡️अन्तराष्ट्रीय संग़ठन जिनका मुख्यालय विएना में है –
✍️Trick: विएना मे पेट्रोल और परमाणु ऊर्जा से उद्योंगों का विकास होता है
Explanation:
➨ विएना - विएना में स्थित मुख्यालय
➨ पेट्रोल – पेट्रोलियम उत्पादक देशो का सँगठन (OPEC)
➨ परमाणु ऊर्जा – अंतराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA)
➨ उधोगों का विकाश – संयुक्त राष्ट्र औधोगिक विकास सन्गठन (UNIDO)
➡️ अन्तराष्ट्रीय संग़ठन जिनका मुख्यालय जिनेवा में है –
✍️Trick: जीने के लिए शरणार्थी ख़राब मौसम में श्रम करे तो स्वास्थय व व्यापार अच्छा होता है और उनके गेट पर रेडक्रॉस लग जाता है
➨ जीने - जिनेवा में स्थित मुख्यालय
➨ शरणार्थी - विश्व शरणार्थी संगठन ( UNHCR )
➨ मौसम - विश्व मौसम विज्ञानं संगठन ( WMO)
➨ श्रम - विश्व श्रम संगठन ( ILO )
➨ स्वास्थय - विश्व स्वास्थय संगठन ( WHO )
➨ व्यापार - विश्व व्यापार संगठन ( WTO )
➨ गेट - गेट ( GATT )
➨ रेडक्रॉस - रेड क्रॉस (Red Cross)
➡️ वाशिंगटन मे स्थित अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय –
✍️Trick: वाशिंगटन जा कर दूरसंचार उपग्रह के विकास ओर पुनःनिर्माण के लिये मुद्रा कोषः से वित्त लिया
➨ वाशिंगटन - वाशिंगटन में स्थित मुख्यालय
➨ दूरसंचार - अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार एवं उपग्रह संगठन
➨ विकास - अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ
➨ पुनः निर्माण - अंतर्राष्ट्रीय विकास एवं पुनः निर्माण बैक
➨ मुद्रा कोष - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
➨ वित्त - अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम
Share जरूर करें ‼️....
╔══════════════════╗
📚 📚
╚══════════════════╝
No comments:
Post a Comment
Useful