How to use social media in student life????


#IAS_Motivation...
NEELESH MISHRA NLS.......✍✍

Dear friends...
फेसबुक और व्हाट्सप ,Telegram  आजकल प्रचंड क्रांति से गुजर रहें हैं... Guidence देने वालों की कमी नही दिख रही है..हमेशा याद रखिये किसी व्यक्ति को follow करने से या किताबो का ढेर लगाकर दिखावा करने से कोई  #IAS नही बन जाता... और न ही सर्वश्रेष्ठ कोचिंग join कर लेने से कोई आईएएस बन सकता है.. coaching हो, शिक्षक हो या कोई भी...
ये लोग आपको सिर्फ  guide कर सकते है लेकिन संघर्ष आपको ही करना है...
श्री कृष्ण ने रणभूमि में अर्जुन को अपने ज्ञान और शक्तियों से काफी प्रेरित किया लेकिन रणभूमि में योद्धा बनकर अर्जुन को ही लड़ना पड़ा था...
कोई इंसान आपके जिंदगी को नही बदल सकता.. जब तक आप नही चाहेंगे...
#आईएएस एक job नही बल्कि एक रणभूमि है.. इस रणभूमि में तन,मन, धन सबकुछ समर्पण करके ही विजय पाया जा सकता है.. इस दंगल में जो जितने ही  परिस्थितियों से लड़ कर खुद को कठोर बनायेगा, उसकी success के chances उतने ही ज्यादा होंगें ..यहाँ लड़ाई सिर्फ संघर्षशील व्यक्तियों को बीच होती है.. जो दिन रात अपने सपनो के लिए कार्यरत रहते है और ऐसे लोग मात्र 5-10% रहते है ...
वैसे आपको बता दूं इस दंगल के लिए फार्म भरने के लिए जहाँ 10-12 लाख भरते है  वही 6-7 लाख अभ्यर्थी exam हाल में बैठने की हिम्मत ही नही जुटा पाते है.. जी हाँ , सही सुना आपने.. इस exam में फार्म भरने वाले में से 50% अभ्यर्थी exam में नही बैठते है ..और ऐसा हर साल होता है..ऐसा नही है की इनके पास वो सब पुस्तको का बम्बारमेंट नही होता है, और ये अनपढ़ होते है.. ये वही लोग होते है जो सिर्फ सपने पाल रखते है लेकिन कर्म करने की चाहत नही रखते..!
किसी भी मंजिल के तैयारी से पहले उसके बारे में जान समझ लेना बहुत जरूरी होता है.. खैर जो भी हो अगर आपने इस युद्धभूमि के बारे में अच्छे से जान लिया है तो...तय आपको ही करना है कि आपको इन भीड़ भरे अभ्यर्थियों में रह कर केवल सपने देखना है या सफल बनना है.. अगर सफल बनने की दृढ इच्छा है तो आज ही ठान ले की करना है तो करना है..
केवल सोचे नही उस पर action ले ..daily newspaper पर read किया कीजिये.. current अफेयर्स पर ध्यान दे..सप्ताह में दो निबंध अवश्य लिख कर अभ्यास करें.. साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए रोजाना कम से कम एक प्रश्न अभ्यास जरूर करे.. किसी भी topic को पढ़े तो उस topic पर आधारित पिछले वर्षों के प्रश्न अभ्यास अवश्य करे...
pre और mains को एक साथ लेकर चले... pre+mains एक साथ लेकर चलिएगा तभी सफल हो पाइयेगा वर्ना भीड़ का हिस्सा बन कर रह जायेंगे..तो सोचना क्या है अब चलो लग जाओ.. मै आपके साथ हूँ ... पर पहले करने के लिए हौसला और आग के लौ जैसा जूनून तो पैदा करो...

"हौसला बाजार मे नहीं मिलता..
पैदा किया जाता है..
नीलकंठ तो बनना है सबको ...
पर सबसे जहर पिया नहीं जाता है..
तड़प हो तो.. पर्वत का सीना चीर नीर फूट पड़ता है..
कदम बढ़ाओ दोस्त ..upsc/RPSC के जंग में  मौका मांगा नहीं छीन
लिया जाता है.."

हार के बैठोगे तो खो जाओगे दुनिया के भीड़ में..

शान और पहचान बनाना है तो अपना सबकुछ दांव पर लगा दो...

#All_the_best...🙏

No comments:

Post a Comment

Useful

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...