Gandhi ke pramukh andolan

महात्मा गांधी ने कई आंदोलन चलाए थे, जिनमें से कुछ प्रमुख आंदोलन ये रहे:




दांडी मार्च

12 मार्च, 1930 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से गांधी जी ने दांडी गांव तक 24 दिन का पैदल मार्च निकाला था. इस आंदोलन को नमक सत्याग्रह भी कहा जाता है. इस आंदोलन के ज़रिए गांधी जी ने नमक पर ब्रिटिश सरकार के एकाधिकार को खत्म करना चाहा था. 





भारत छोड़ो आंदोलन

अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया था. इस आंदोलन के कारण अंग्रेज़ों को भारत छोड़कर जाना पड़ा था. 





चंपारण सत्याग्रह

भारत लौटने के दो साल बाद गांधी जी ने बिहार के चंपारण में सत्याग्रह शुरू किया था. 





खेड़ा आंदोलन

यह आंदोलन साल 1918 में हुआ था. 



खिलाफ़त आंदोलन

यह आंदोलन साल 1919 में हुआ था. 







असहयोग आंदोलन

यह आंदोलन साल 1920 में हुआ था. 




छुआछूत विरोधी आंदोलन

8 मई, 1933 से गांधी जी ने छुआछूत विरोधी आंदोलन शुरू किया था.

महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स/One day exam/gk tricks

❇️कछ महत्वपूर्ण GK ट्रिक्स ❇️ 🟡कनिष्क के दरबार में प्रमुख व्यक्ति Trick - अश्व नाचे पाव पे 🔘 अश्व ➞   अश्वघोष 🔘 ना ➞   नागार्जुन 🔘 च ➞...