🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
प्रिय साथियों,
सबसे पहले तो मैं उन सभी दोस्तों को हार्दिक बधाई देता हूँ जिनको प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में लिखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
आशा करता हुँ की आप लोग इन दिनों में अपनी तैयारी को एक बेहतर तरीके से अंजाम दे रहे होंगे. मेहनत इतनी करो की संदेहों की कोई गुंजाइश ही ना रहे /
दिन -रात एक कर दो, अगर आपको 14-15 घंटे भी पढ़ना पड़े तो आलस मत करना क्योंकि यही वह समय है जब आप खुद को साबित कर सकते हो,
मेहनत की आग इतनी तेज़ करो की इससे धुआँ नही लपटें निकलें, और ये लपटें LBSNAA तक पहुंच के ही रहें,||||
और अंत में दो पंक्तियाँ आप लोगों के लिए ---------
""चलता रहूँगा पथ पर,
या तो चलने में माहिर बन जाऊँगा |
या तो मंज़िल मिल जायेगी,
या तो अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा |""
by NEELESH MISHRA
🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎆🎇🎇🎊